Chhapra: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता भागलपुर में 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक आयोजित की गई। जिसमें सारण जिला बॉक्सिंग संघ ने अपने पांच खिलाड़ियों को यूथ एवं सब जूनियर खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु भेजा था। जिसमे सारण के चार खिलाड़ियों में से दो गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीतकर परचम लहराया। सब जूनियर में राहुल कुमार को गोल्ड यूथ में मनीषा कुमारी को गोल्ड मिला। वही कमल कुमारी एवं अजय राज को सिल्वर मेडल मिला।
टीम के कोच शुभम सिंह और मैनेजर अमन कुमार के साथ साथ खिलाड़ियों की उपलब्धि पर संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बधाई दी है। होने वाले नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सारण के राहुल कुमार मनीषा कुमारी एवं कमल कुमारी भाग लेंगी। उक्त जानकारी सभापति बैठा ने दी।