Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में शहर में मशाल जुलूस निकाली गई. मसाल जुलूस मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय के आवास से निकलकर नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहेबगंज चौक, थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.
मसाल जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि 21 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से लाल बालू, गिट्टी आदि विभिन्न मांगों को लेकर राजद द्वारा बिहार बंद करने का ऐलान किया गया है.
ज्ञात हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 21 दिसंबर को पूर्ण बिहार बंद का ऐलान किया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, राजद नेता सुनील राय, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र राय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.