कुलसचिव से मिला ABVP का प्रतिनिधि मंडल

Chhapra: स्नातक सत्र 2013-16 के पार्ट 3 के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म महाविद्यालयों में जमा नहीं लिए जाने तथा आवंटित सीट से अधिक सीटों पर हुए नामंकन को 05 वर्षों बाद विश्वविद्यालय द्वारा अवैध करार दिए जाने तथा स्नातक सत्र 2015-18 के पार्ट 1 के बढ़े हुए 25% सीटों पर हुए नामंकन को अवैध करार दिए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का प्रतिनिधि मंडल विवि के कुलसचिव से मिला.

अभाविप जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विवि संयोजक रितेश रंजन ने कुलसचिव से मांग की. अविलम्ब पार्ट 3 में नामांकित सभी छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी जाए और जब तक सभी छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अनुमति नहीं दी जाती तब तक फॉर्म भरे जाने पर रोक लगाई जाए. अन्यथा ABVP छात्र हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

इस मौके पर नगर मंत्री प्रतीक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार, पूर्व नगर मंत्री, रवि पाण्डेय, प्रह्लाद कुमार उपस्थित थें.

0Shares
A valid URL was not provided.