नगर निकाय चुनाव: टमटम, बाइक पर आएंगे मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद बजाएंगे तबला-डमरु

नगर निकाय चुनाव: टमटम, बाइक पर आएंगे मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद बजाएंगे तबला-डमरु

Patna : नगर निकाय चुनाव का इंतेजर कर रहे भावी प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर आई है. भले ही नगर निगम चुनाव को लेकर कोई ठोस आदेश सामने नहीं आया है लेकिन नगर निगम चुनाव मे दिये जाने वाले चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. निकाय चुनाव कब तक कराए जाएंगे इसकी अधिसूचना जारी नहीं की ज्ञी है. लेकिन चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद का चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों के लिए इलेक्शन सिंबल की लिस्ट जारी कर दी है.

मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग चिह्न निर्धारित किए गए हैं. मुख्य पार्षद पद के लिए 32, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 21 एवं पार्षद पद के लिए 36 अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. नगर निकाय (नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत) चुनाव- 2022 में उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे। कोई कप-प्लेट लेकर वोट मांगता दिखेगा तो काई, सीढ़ी, हारमोनियम, शंख, तराजू, कार और घोड़ा के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करेगा. वहीं कोई हवाई जहाज और ऊंट की सवारी करता हुआ नजर आएगा.

मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चुनाव चिह्न:कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशन कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, जलता दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख तथा सीढ़ी.

उप मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चिह्न:गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला तथा डोली.

पार्षद पद के उम्मीदवारों को मिलेगा यह चुनाव चिह्न

कलम व दावात, ढोलक, टेम्पु, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टार्च, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस चूल्हा तथा सेब.

25 चुनाव चिह्न रखे गए है सुरक्षित

25 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं. इनका उपयोग एक क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार होने या विशेष परिस्थिति में किया जाएगा. इन सुरक्षित चिह्नों में लट्टू, बगुला, हल, बरगद का पेड़, चौका-बेलन, टोप, लिफाफा, मक्का, कांच की ग्लास, अंगूठी, ट्रक, बांसुरी, भोजन की थाली, माचिस, हैंगर, कंघा, खल-मूसल, खुरपी, नारियल, बल्ला, फ्रॉक, गुड़िया, लेडीज पर्स, ब्रश तथा मोतियों की माला शामिल है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें