Sonpur: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में कुर्की-जब्ती  को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों ने कुर्की की कार्रवाई के डर से थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना कांड संख्या 15/01 के आरोपित निरंजन राय और सोनपुर थाना कांड संख्या 360/11 के आरोपित सत्यनारायण राय ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।

बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा कुर्की-जब्ती जैसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं, ताकि फरार आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।

0Shares

डीएम एसपी ने पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर संयुक्त रूप से आज सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

इससे संबंधित पदाधिकारियों/कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों हेतु घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों को लेकर सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं काली घाट का जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ0 कुमार आशीष द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान मंदिर में महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश एवं निकासी मार्ग की व्यवस्था, मंदिर परिसर, काली घाट तथा पहुंच पथ पर समुचित रूप से सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया गया। ताकि आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए।

इसके बाद पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों हेतु घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थाना अंतर्गत विराट कुर्की संकल्प के तहत कुल 8 कुर्की का निष्पादन और 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण तथा कांड के वांछितों के विरूद्ध लगातार विशेष समकालीन अभियान विराट कुर्की संकल्प चलाया जा रहा है। इस संकल्प के तहत विगत् 24 घंटे में कुल-477 वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन कर कुल-71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-29.06.25 को कुल 08 कुर्की अधिपत्रों का निष्पादन किया गया एवं इस कार्रवाई के दौरान कुल 07 कुर्की वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटी 

1. बच्चू राय, पिता-स्व० सूरज राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

2. नुनु राय, पिता-संतलाल राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।

3. शेरु राय, पिता-बच्चा राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

4. मुनारिक राय, पिता-भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

5. रंजन राय, पिता भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

6. मेघन महतो, पिता-रामएकबाल महतो, सा०-सबलपुर पुरानी चाईटोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

7. सचिन्द्र राय, पिता-सीता राय, सा०-सबलपुर चहारम, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

0Shares

सोनपुर थाना अंतर्गत पुलिस पर हमला सहित आर्म्स एक्ट रंगदारी, अपहरण, गंभीर मारपीट के कई कांडो में वांछित दो अभियुक्त समेत पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

दो दोपहिया वाहन समेत अंग्रेजी शराब जप्त,

गिरफ्तार अभियुक्त रामजी राय एवं नुनु सिंह के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत पूर्व से आधा-आधा दर्जन कांड दर्ज हैं

chhapra: सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-28.06.25 को विशेष छापामारी समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमला सहित रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित अभियुक्त 1. रामजी राय को गिरफ्तार किया गया है वहीं पूर्व से आर्म्स एक्ट/रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित 2. नुनु सिंह को अन्य तीन 3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच 4. संजीत कुमार एवं 5. आनंद कुमार के साथ अवैध शराब कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमे पृथक रूप से सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 632/25, दिनांक-28.06.25 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. रामजी राय, पिता-अमेरिका राय, साकिन जैतिया, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

2. नुनु सिंह, पिता-स्व० राजदेव सिंह, सा०-परवेजाबाद, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, पिता अशोक चौधरी, सा०-बरबट्टा, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

4. संजीत कुमार, पिता-स्व० शिवनाथ राय, सा०-चित्रसँपुर, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

5. आनंद कुमार, पिता-मुकेश प्रसाद राय, सा०+थाना-राजापाकर, जिला-वैशाली ।

 गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. रामजी राय :-

1. सोनपुर थाना कांड संख्या-51/01, दिनांक 22.03.2001, धारा-399/402/307 भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।

2. सोनपुर थाना कांड संख्या-515/19, दिनांक-20.07.19, धारा-147/148/149 /323/325/307/354/379/427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

3. सोनपुर थाना कांड संख्या-03/20, दिनांक-01.01.20, धारा-147/148/149/341/323 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

4. सोनपुर थाना कांड संख्या-985/22, दिनांक- 21/12/22 धारा-147/148/149/323/337/307/353/427/504 भा०द०वि०।

5. सोनपुर थाना कांड संख्या-76/2000, दिनांक-08.05.2000, धारा-363/364/366/366(ए) भा०द०वि० ।

6. सोनपुर थाना कांड संख्या-217/25 दिनांक-14.03.25, धारा-126 (2)/115 (2)/191(1) /191(2)/191(3)/190/109/132/121(1)/121(2)/352/351(2)(3)/3(5) बीएनएस एवं 37 (बी) (सी) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।

2. नुनु सिंह :-

1. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-434/18, दिनांक-15.05.18, धारा-147/148/149/341/323/448/379/504/506 भा०द०वि० ।

2. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 509/18, दिनांक-01.06.18, धारा 147/148/149/341 /323/379/504/506 भा०द०वि० ।

3. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 502/20, दिनांक-28.06.20, धारा 147/148/149/447/342/323/324/307/387/379/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

4. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-37/23, दिनांक-14.01.23, धारा-452/427/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

5. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-985/22, दिनांक-21.12.22, धारा-147/148/149/323/337/307/353/504 भा०द०वि० ।

6. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-632/25, दिनांक-28.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।

(शेष तीनों के आपराधिक इतिहास हेतु अभिलेख का अवलोकन किया जा रहा है।)

 जप्त सामानों की विवरणी

1. दो पहिया वाहन-02, 2. मोबाइल- 02, 3. अवैध अंग्रेजी शराब-1.5 लीटर ।

0Shares

Sonpur: जिलाधिकारी सारण – सह – अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 26.06.2025 को सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत मातृ एवं शिशु सदन अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर तथा MNCU का निरीक्षण किया गया। उक्त अस्पताल को और अधिक विकसित करने एवं आनेवाले मरीजों एवं नवजात शिशुओं को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं को बढ़ाने हेतु जायजा लिया गया।

ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को MNCU को पूर्ण रूप से कार्यरत एवं संचालित कराने, ऑक्सीजन प्लांट के पुनः प्रारंभ होने के पूर्व तात्कालिक व्यवस्था के तहत अलग से पाइपलाइन एवं सिलेंडर की व्यवस्था कर सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आज संध्या तक प्रस्ताव तैयार करने यथा – MNCU में समुचित संख्या में AC की व्यवस्था, पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने तथा धूल आदि से बचाव हेतु वार्ड को पूर्ण रूप से सील्ड करने की व्यवस्था, Critical नवजात शिशुओं हेतु MNCU में ही स्पेशल केयर यूनिट के निर्माण हेतु आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, मातृ एवं शिशु सदन अस्पताल में प्रसव कक्ष को पर्दे से घेरने के स्थान पर निजता बनाए रखने हेतु अलग अलग सुसज्जित केबिन की व्यवस्था, प्रसव कक्ष से MNCU भवन को जोड़ने हेतु गलियारा निर्माण की व्यवस्था आदि से संबंधित प्रस्ताव आज संध्या तक तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि आज ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिलाधिकारी के स्तर से इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा उक्त अस्पताल की नियमित रूप से पूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था संधारित रखने तथा परिसर में कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कारगर उपाय करने का निदेश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक तथा सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत IOCL कम्पनी का स्टील पाइप चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सोनपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानपुर स्थित मधुकोण कम्पनी के यार्ड में सुरक्षार्थ रखा गया IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल 40 पीस एक 22 चक्का टेलर के चालक एवं हाइड्रा केन के आपरेटर द्वारा चोरी से टेलर में लोड कर ले जाते रंगे हाथ पकडा गया।

सोनपुर थाना गश्ती पदाधिकारी द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल-36 पीस जो एक 22 चक्का टेलर पर लोड था एवं एक हाइड्रा केन के साथ जप्त किया गया।

उक्त टेलर का चालक 1. मगन गुजर, पिता-मांगीलाल जी गुजर, साकिन जाटिया, थाना-नसिराबाद, जिला अजमेर तथा केन के चालक 2. मंजय कुमार, पिता-प्रदीप राय, साकिन-मनकौली, जिला मुजफ्फपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-556/25, दिनांक-09.06.25 धारा-303 (2)/317 (2)/317 (5)/111 (3) BNS दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।

0Shares

Patna, 2 जून (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सोनपुर मेला स्थल, सारण में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास और आधुनिकीकरण के लिए 24.28 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है।

सीबीडीडी  के तहत सोनपुर मेला विकास की योजना को स्वीकृति दी गई है

साेमवार काे यहां उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 की उप-योजना (सीबीडीडी ) के तहत सोनपुर मेला विकास की योजना को स्वीकृति दी गई है। इससे स्थानीय रोजगार और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा।

कैशलेस भुगतान, वर्चुअल दर्शन और स्मार्ट पार्किंग जैसी सेवाओं का निर्माण किया जाएगा

सम्राट चौधरी कहा कि सरकार सोनपुर मेले को देशभर में ही नहीं , बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए डिजिटल और पर्यावरण-संवेदनशील स्थल के रूप में विकसित कर रही है। सम्राट चौधरी  ने बताया कि इस योजना के तहत प्रवेश द्वार, हाट निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, घाट तक संपर्क, पार्किंग और शटल सेवा का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये स्वरूप में प्लास्टिक मुक्त मेला क्षेत्र, अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी हरित पहल पर भी काम किया जाएगा। वहीं डिजिटल पहल के तहत मेला मोबाइल ऐप, कैशलेस भुगतान, वर्चुअल दर्शन और स्मार्ट पार्किंग जैसी सेवाओं का निर्माण किया जाएगा।

व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सारण जिले का सोनपुर मेला स्थल एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सरकार के प्रयासों से यहां पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मेला स्थल के समग्र विकास से आने वाले पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिलेंगी,व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है

उल्लेखनीय है कि सोनपुर में गंगा-गंडक नदी के संगम पर हर वर्ष शरद ऋतु में कार्तिक पूर्णिमा ( इस वर्ष 5 नवंबर) पर महीने भर चलने वाला मेला लगता है। इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। यह मेला हाथी-घोड़ा, गाय-बैल और दूसरे पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए प्रसिद्ध रहा है।

 

0Shares

Chhapra: राज्य मंत्रिमंडल ने सोनपुर को दो बड़ी सौगात दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है। वहीं नगर पंचायत, सोनपुर को नगर परिषद के रूप में उत्क्रमण को मंजूरी दी गई है। 

राज्य मंत्रिमंडल ने नगर पंचायत, सोनपुर को नगर परिषद में उत्क्रमण करने के लिए बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा-3, 4 एवं 7 तथा विभागीय अधिसूचना संख्या 2145 दिनांक 10.08.2022 के अंतर्गत संलग्न अधिसूचना प्रारूप के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र गठित करने के आशय की घोषणा करते हुए आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने एवं धारा-5 के अन्तर्गत निर्धारित अवधि में विचार योग्य आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर धारा-6 के अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के गठन की अधिसूचना निर्गत करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की है।

 

0Shares

Chhapra: कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में तीन  अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व से कई गंभीर कांड भी दर्ज है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 14.03.25 को सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम जैतिया में एक झगड़ा को सुलझाने गए पुलिस गश्ती दल पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया तथा होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास किया गया।  जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये।

गश्ती दल द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष, सोनपुर को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सोनपुर द्वारा अतिरिक्त बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया एवं घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध पूर्व से कई गंभीर काण्ड दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस के द्वारा अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

1. मन्टू गोप उर्फ मन्द्र राय, पिता कोषण राय, साकिन जैतिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
2. बब्लू गोप उर्फ बब्लू राय, पिता कोषण राय, साकिन- जैतिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
3. राकेश कुमार उर्फ मनु, पिता स्व० नन्दकिशोर राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ धुंआ गोप, साकिन-
परवेजाबाद, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त मन्टू गोप का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. सोनपुर थाना कांड संख्या 24/05, धारा 25 (1-बी)/26/27/35 आर्म्स एक्ट।
2. सोनपुर थाना काण्ड सं0-48/05, धारा-147/341/323/447/504 ipc
3. सोनपुर थाना काण्ड सं0-80/05, धारा-272/273 ipc
4. सोनपुर थाना काण्ड सं0-1138/18, धारा-147/149/341/504/353/506/386 ipc
5. सोनपुर थाना काण्ड सं0-1151/18, धारा-160/307/34 ipc
6. सोनपुर थाना काण्ड सं0-515/19, धारा-147/148/149/323/307/354/379/427 ipc
7. सोनपुर थाना कांड संख्या 03/20, धारा 147/148/149/341/323 ipc व 27 आर्म्स एक्ट।
8. सोनपुर थाना काण्ड सं0-572/21, धारा-147/148/149/448/323/325/307 ipc एवं 27 आर्म्स एक्ट।

9. सोनपुर थाना काण्ड सं0-98/22, धारा-364/386/34 ipc
10. सोनपुर थाना काण्ड सं0-984/22, धारा-364/386/34 ipc
11. सोनपुर थाना काण्ड सं0- 985/22, धारा 147/148/149/323/325/307/353 /427/504 ipc

गिरफ्तार अभियुक्त बब्लू गोप का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. सोनपुर थाना काण्ड सं0- 985/22, धारा 147/148/149/323/325/307/353/427 /504 ipc

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. सोनपुर थाना काण्ड सं0-768/21, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट.

0Shares

सारण की श्वेता राज ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में पाया 13 वां स्थान

सोनपुर:  दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के बल पर इंसान ने पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाया है. मरूस्थल को हरियाली में बदला है. समुद्र को चीरकर रास्ता बनाया है. धरती की गहराईयों से खनिज निकाले हैं और अब तारों से परे पहुंच बना रहा है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अनुमंडल के सोनपुर नगर क्षेत्र के सवाइच निवासी समाज सेवी शैलेन्द्र राम की की सुपुत्री श्वेता राज लक्ष्मी ने. उन्होंने 32 वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में सफलता हासिल कर परिवार, समाज और जिला का नाम रोशन किया है.

उन्हें अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली है. इसके साथ ही 13 वां स्थान हासिल कर उन्होंने ने यह भी साबित कर दिया है कि अपनी मेहनत की बदौलत वह उस मुकाम पर पहुंच गयी हैं जहां से सिर्फ उपलब्धि ही बाकी रहती है. उन्हें न्यायिक सेवाओं में शामिल होने की प्रेरणा अपने पिता श्री राम से मिली.

श्वेता ने अपनी बुनियादी शिक्षा हाजीपुर के सेंट पॉल हाई स्कूल से प्राप्त की. सिंबायोसिस लॉ कालेज पुणे से एलएलबी की पढ़ाई की. उन्होंने पटना में रहकर इस परीक्षा की तैयारी की. बीपीएससी द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में पताका फहरा कर श्वेता ने अपने पिता के साथ शिक्षक माता विजय राज लक्ष्मी के सपने को साकार कर दिया है. श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और चाचा निप्पु संजीव रेड्डी के प्रशिक्षण, प्रोत्साहन के साथ प्रार्थना को दिया है.

उन्होंने छात्रों को अपना संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में सफल होना चाहता है. सफलता की प्राप्ति के लिए ही वे कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हैं. लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते हैं. जो लोग सटीक ज्ञान प्राप्त करते और उस पर प्रभावी ढंग से कार्य करते हैं. इसके विपरीत अर्ध-ज्ञान खतरनाक है. अधूरा ज्ञान या गलत जानकारी हमारी मेहनत, पैसा और समय बर्बाद कर सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई रहस्य नहीं होता. या फिर सफलता के लिए कोई जादुई छड़ी नहीं होती और न ही सफलता का कोई शॉर्टकट होता है. मेरा मानना ​​है कि सफलता सटीक योजना, कड़ी मेहनत और गलतियों से सीखने का परिणाम है.

सर्वप्रथम हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें किस मुकाम को हासिल करना है और कितनी दूर तक जाना है. अपना पसंदीदा करियर चुनें. एक बार जब हमारा लक्ष्य निर्धारित हो जाए तो हमें मंजिल तक पहुंचने के लिए एक योजना तैयार करनी होगी. बाद में लगातार मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस महानिदेशक आलोक राज के द्वारा विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, एoकेo अम्बेडकर, महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, जितेन्द्र सिंह गंगवार, के साथ ही अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण कुमार आशीष के द्वारा सारण पुलिस स्मृति चिन्ह देकर पुलिस महानिदेशक सहित सभी वरीय अधिकारियों का स्वागत किया गया।
0Shares