Sonpur: जिलाधिकारी ने सोनपुर में मातृ शिशु सदन एवं MNCU का किया निरीक्षण

Sonpur: जिलाधिकारी ने सोनपुर में मातृ शिशु सदन एवं MNCU का किया निरीक्षण

Sonpur: जिलाधिकारी सारण – सह – अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 26.06.2025 को सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत मातृ एवं शिशु सदन अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर तथा MNCU का निरीक्षण किया गया। उक्त अस्पताल को और अधिक विकसित करने एवं आनेवाले मरीजों एवं नवजात शिशुओं को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं को बढ़ाने हेतु जायजा लिया गया।

ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को MNCU को पूर्ण रूप से कार्यरत एवं संचालित कराने, ऑक्सीजन प्लांट के पुनः प्रारंभ होने के पूर्व तात्कालिक व्यवस्था के तहत अलग से पाइपलाइन एवं सिलेंडर की व्यवस्था कर सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आज संध्या तक प्रस्ताव तैयार करने यथा – MNCU में समुचित संख्या में AC की व्यवस्था, पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने तथा धूल आदि से बचाव हेतु वार्ड को पूर्ण रूप से सील्ड करने की व्यवस्था, Critical नवजात शिशुओं हेतु MNCU में ही स्पेशल केयर यूनिट के निर्माण हेतु आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, मातृ एवं शिशु सदन अस्पताल में प्रसव कक्ष को पर्दे से घेरने के स्थान पर निजता बनाए रखने हेतु अलग अलग सुसज्जित केबिन की व्यवस्था, प्रसव कक्ष से MNCU भवन को जोड़ने हेतु गलियारा निर्माण की व्यवस्था आदि से संबंधित प्रस्ताव आज संध्या तक तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि आज ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिलाधिकारी के स्तर से इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा उक्त अस्पताल की नियमित रूप से पूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था संधारित रखने तथा परिसर में कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कारगर उपाय करने का निदेश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक तथा सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें