सोनपुर थाना अंतर्गत पुलिस पर हमला सहित आर्म्स एक्ट रंगदारी, अपहरण, गंभीर मारपीट के कई कांडो में वांछित दो अभियुक्त समेत पाँच अभियुक्त गिरफ्तार
दो दोपहिया वाहन समेत अंग्रेजी शराब जप्त,
गिरफ्तार अभियुक्त रामजी राय एवं नुनु सिंह के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत पूर्व से आधा-आधा दर्जन कांड दर्ज हैं
chhapra: सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-28.06.25 को विशेष छापामारी समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमला सहित रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित अभियुक्त 1. रामजी राय को गिरफ्तार किया गया है वहीं पूर्व से आर्म्स एक्ट/रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित 2. नुनु सिंह को अन्य तीन 3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच 4. संजीत कुमार एवं 5. आनंद कुमार के साथ अवैध शराब कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमे पृथक रूप से सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 632/25, दिनांक-28.06.25 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. रामजी राय, पिता-अमेरिका राय, साकिन जैतिया, थाना-सोनपुर जिला-सारण।
2. नुनु सिंह, पिता-स्व० राजदेव सिंह, सा०-परवेजाबाद, थाना-सोनपुर जिला-सारण।
3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, पिता अशोक चौधरी, सा०-बरबट्टा, थाना-सोनपुर जिला-सारण।
4. संजीत कुमार, पिता-स्व० शिवनाथ राय, सा०-चित्रसँपुर, थाना-सोनपुर जिला-सारण।
5. आनंद कुमार, पिता-मुकेश प्रसाद राय, सा०+थाना-राजापाकर, जिला-वैशाली ।
गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. रामजी राय :-
1. सोनपुर थाना कांड संख्या-51/01, दिनांक 22.03.2001, धारा-399/402/307 भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या-515/19, दिनांक-20.07.19, धारा-147/148/149 /323/325/307/354/379/427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
3. सोनपुर थाना कांड संख्या-03/20, दिनांक-01.01.20, धारा-147/148/149/341/323 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
4. सोनपुर थाना कांड संख्या-985/22, दिनांक- 21/12/22 धारा-147/148/149/323/337/307/353/427/504 भा०द०वि०।
5. सोनपुर थाना कांड संख्या-76/2000, दिनांक-08.05.2000, धारा-363/364/366/366(ए) भा०द०वि० ।
6. सोनपुर थाना कांड संख्या-217/25 दिनांक-14.03.25, धारा-126 (2)/115 (2)/191(1) /191(2)/191(3)/190/109/132/121(1)/121(2)/352/351(2)(3)/3(5) बीएनएस एवं 37 (बी) (सी) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।
2. नुनु सिंह :-
1. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-434/18, दिनांक-15.05.18, धारा-147/148/149/341/323/448/379/504/506 भा०द०वि० ।
2. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 509/18, दिनांक-01.06.18, धारा 147/148/149/341 /323/379/504/506 भा०द०वि० ।
3. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 502/20, दिनांक-28.06.20, धारा 147/148/149/447/342/323/324/307/387/379/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
4. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-37/23, दिनांक-14.01.23, धारा-452/427/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
5. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-985/22, दिनांक-21.12.22, धारा-147/148/149/323/337/307/353/504 भा०द०वि० ।
6. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-632/25, दिनांक-28.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।
(शेष तीनों के आपराधिक इतिहास हेतु अभिलेख का अवलोकन किया जा रहा है।)
जप्त सामानों की विवरणी
1. दो पहिया वाहन-02, 2. मोबाइल- 02, 3. अवैध अंग्रेजी शराब-1.5 लीटर ।