डीएम एसपी ने पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर संयुक्त रूप से आज सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
इससे संबंधित पदाधिकारियों/कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों हेतु घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।