Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत IOCL कम्पनी का स्टील पाइप चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सोनपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानपुर स्थित मधुकोण कम्पनी के यार्ड में सुरक्षार्थ रखा गया IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल 40 पीस एक 22 चक्का टेलर के चालक एवं हाइड्रा केन के आपरेटर द्वारा चोरी से टेलर में लोड कर ले जाते रंगे हाथ पकडा गया।
सोनपुर थाना गश्ती पदाधिकारी द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल-36 पीस जो एक 22 चक्का टेलर पर लोड था एवं एक हाइड्रा केन के साथ जप्त किया गया।

उक्त टेलर का चालक 1. मगन गुजर, पिता-मांगीलाल जी गुजर, साकिन जाटिया, थाना-नसिराबाद, जिला अजमेर तथा केन के चालक 2. मंजय कुमार, पिता-प्रदीप राय, साकिन-मनकौली, जिला मुजफ्फपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-556/25, दिनांक-09.06.25 धारा-303 (2)/317 (2)/317 (5)/111 (3) BNS दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।
