Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थाना अंतर्गत विराट कुर्की संकल्प के तहत कुल 8 कुर्की का निष्पादन और 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण तथा कांड के वांछितों के विरूद्ध लगातार विशेष समकालीन अभियान विराट कुर्की संकल्प चलाया जा रहा है। इस संकल्प के तहत विगत् 24 घंटे में कुल-477 वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन कर कुल-71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-29.06.25 को कुल 08 कुर्की अधिपत्रों का निष्पादन किया गया एवं इस कार्रवाई के दौरान कुल 07 कुर्की वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटी
1. बच्चू राय, पिता-स्व० सूरज राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
2. नुनु राय, पिता-संतलाल राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।
3. शेरु राय, पिता-बच्चा राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
4. मुनारिक राय, पिता-भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
5. रंजन राय, पिता भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।
6. मेघन महतो, पिता-रामएकबाल महतो, सा०-सबलपुर पुरानी चाईटोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
7. सचिन्द्र राय, पिता-सीता राय, सा०-सबलपुर चहारम, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।