एकमा सीएचसी में 10 टीबी रोगियों के बीच तीसरे महीने का फूड पैकेट हुआ वितरण

Chhapra: टीबी बीमारी से ग्रसित रोगियों को नियमित रूप से दवा का सेवन, अच्छी आदतों को दिनचर्या में शामिल करना, दवा खाने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श के अनुसार नियमित तौर पर पौष्टिक आहार के रूप में हॉर्लिक्स, गुड़, चना, सोयाबीन सहित अन्य खाद्य पदार्थ खाने की आवश्कता है। तभी हमलोग टीबी मुक्त अभियान की परिकल्पना कर सकते है। उक्त बातें एकमा सीएचसी के सभागार में टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार वितरण समारोह के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु ने कही।

इस दौरान एमओआईसी डॉ गंगा सागर बिंदु,

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, बीएचएम वाहिद अख़्तर, एसटीएलएस कुमार अमित, बीसीएम प्रियंका कुमारी, बीएएम ब्रजेश कुमार सिंह, एलटी सुनील कुमार गुप्ता, आशा फैसिलेटर इंद्रावती देवी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की गई अपील: डीपीसी

डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय समाज सेवियों के द्वारा रसूलपुर, असहनी और परसागढ़ के 10 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार से भरपूर फूड पैकेट दिया गया है। इसी तरह और भी समाजसेवियों को आगे आकर टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। हालांकि निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देते हुए इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

स्थानीय प्रखंड के दो समाजसेवियों के द्वारा लगातार तीसरे महीने का फूड पैकेट का किया गया वितरण: एसटीएलएस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित ने बताया कि स्थानीय प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद जबकि एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा डायग्नोस्टिक की संचालिका सुनीता सिंह के द्वारा पांच- पांच टीबी मरीजों को विगत नवंबर माह में गोद लिया गया था। जिसको तीसरे महीने का फूड पैकेट का वितरण हुआ है जबकि अप्रैल महीने तक इन लोगों के द्वारा अनवरत वितरण किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर प्रातः काल से ही भ्रमण करते देखे गए। अपने निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से रहा।

छपरा नगर निगम क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 38.62 ही रहा।

जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत-35.82 और पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-41.13 रहा।

मतदान का प्रतिशत कम रहने एक पीछे ठंड को बड़ा वजह बताया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर प्रातः काल से ही भ्रमण करते देखे गए। अपने निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से रहा।

छपरा नगर निगम क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 38.62 ही रहा।

जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत-35.82 और पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-41.13 रहा।

मतदान का प्रतिशत कम रहने एक पीछे ठंड को बड़ा वजह बताया जा रहा है।

सुबह 9:00 बजे तक 5.1 प्रतिशत मतदान
महिला मतदाताओं का प्रतिशत-1.3
पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-8.9

निगम क्षेत्र की सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गए हैं। साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही है।

नगर निगम के मेयर पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 66 पीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा सभी मतदान केंद्रों के ईवीएम के साथ डिस्पैच कर दिया गया है. वहीं पूरे 196 मतदान केदो के लिए 21 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. इन सेक्टर पदाधिकारी को चार-चार सेट ईवीएम दिए गए हैं.

मतदान केंद्रों पर ईवीएम में अगर किसी तरह की खराबी हो जाती है. जिससे मतदान अवरोध होता है इसके लिए चार-चार सेट ईवीएम सेक्टर पदाधिकारी को दिए गए हैं. जिससे निर्बाध रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था है. 

0Shares

सनातन धर्मावलंबियों के लिए अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तथा भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक गौरवशाली क्षण है. वर्तमान पीढ़ी बेहद भाग्यशाली है जो, इन ऐतिहासिक क्षणों की साक्षी बनने जा रही है । वर्षों से प्रभु श्रीराम जन्मभूमि का विवाद न्यायालय के समक्ष लंबित था जिसमें प्रभु श्रीराम एक वादी के रूप में थे। दीर्घकाल के वनवास के पश्चात प्रभु श्रीराम को अयोध्या में उनका अपना स्थान प्राप्त हुआ है।

अयोध्या श्रीराम की थी, श्रीराम की है और श्रीराम की ही रहेगी। श्रीराम कण-कण में हैं। हमारे भाव की हर हिलोर में श्रीराम हैं। राम यत्र-तत्र, सर्वत्र हैं। जिसमें रम गए, वहीं राम हैं। यहां सबके राम हैं।

हम सब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले हैं। सभी अपनी ओर से प्रभु श्रीराम का उनके मंदिर में स्वागत करने के लिए आह्लादित हैं। सम्पूर्ण सनातन समाज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के धुन में रमा हैं। इस बड़े संकल्प को पूरा होते देखने को लोग अपना सौभाग्य मान रहे हैं।

ऐसे में एक दौर ऐसा भी था, जब श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इस आंदोलन में कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

संकल्प को सिद्ध होते हुए वे लोग तो नहीं देख सके, लेकिन आज जो लोग अपने आराध्य को उनके मंदिर में विराजित होते देख रहे हैं, वे उन सभी लोगों को याद कर रहे हैं।

सबके श्रीराम इस विशेष डॉक्युमेंटरी के माध्यम से हमने आप तक श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े सारण के लोगों के संस्मरण पहुंचाने की कोशिश की है।

देखिए VIDEO

0Shares

Chhapra: अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर रामलाला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो चला है। चारों ओर भगवान श्री राम का ध्वज लगना शुरू हो गया है और इसकी बिक्री भी जोरों पर है।

रामनवमी के समय राम ध्वज और पताका के समान बाजार सज गया है और ज्यों ज्यों रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है।इसकी बिक्री भी जोरों पर हो रही है।

पूजा पाठ सामग्री वाले दुकानों के साथ साथ कपड़े बिक्री करने वाले दुकानदार भी भगवा ध्वज के साथ भगवा गमछा की बिक्री में जुट गए हैं। बाजार में छोटे बड़े सभी तरह के भगवा ध्वज प्रिंट किया हुआ, बिक्री हो रहा है।

सबसे अधिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे ध्वज की है। साथ ही हनुमान जी के चित्र वाले भगवा ध्वज की खरीददारी के लिए अधिकांश युवा वर्ग सामने आ रहे हैं, जिनका स्पष्ट कहना है कि वर्षो संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या में अपने घर में विराजने वाले हैं। ऐसे में दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों के साथ साथ घरों में भगवा ध्वज लगाने के लिए यह खरीददारी की जा रही है।

0Shares

दरियापुर प्रखंड के आरजे प्लस टू स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

Chhapra: रघुनाथ-जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विश्वम्भरपुर दरियापुर के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तथा अध्यक्षता संदीप कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, दरियापुर ने किया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित करने के उपरांत इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों यथा मुख्यमंत्री बालक, बालिका पोशाक, साइकिल, छात्रवृति, प्री तथा पोस्ट छात्रवृति, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालय के छात्र लगातार लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने अभिभावकों को भी समय-समय पर विद्यालय आकर छात्रों में हो रही प्रगति की जानकारी लेने की बात कही. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा, अखिलेश्वर पाण्डेय, संगीता कुमारी, संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार, चितरंजन कुमार, भारत भूषण, संजय कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सुमन कुमारी, सुजाता कुमारी, तारकेश्वर कुमार चौधरी, लेखापाल, दरियापुर, शैलेन्द्र कुमार, बीआरपी दरियापुर तथा आदेशपाल राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

मशरक के लखनपुर में कार ने राजद नेता के 8 वर्षीय बेटे को कुचला, मौत के बाद परिजनों में छाया मातम

Mashrakh: मशरक के लखनपुर गांव में अनियंत्रित कार ने दुकान से घर जा रहे सारण जिला युवा राजद सचिव अनुपम यादव के 8 वर्षीय पुत्र को कुचल डाला और फरार हो गया। मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी जिला युवा राजद सचिव अनुपम यादव का 8 वर्षीय पुत्र आयांश कुमार हैं।

मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आयांश कुमार दुकान से घर की तरफ जा रहा था कि अनियंत्रित अज्ञात कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। उसकी घटनास्थल पर ही आयांश कुमार की मौत हो गई। मृतक दो भाई और एक बहन में बड़ा हैं। घटना की सूचना मिलने पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक आयांश कुमार लखनपुर मोड़ पर आदर्श पब्लिक स्कूल का छात्र है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में बताया गया है कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी। आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी ।मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्वक चलेंगी।

 

0Shares

सारण के मो राशिद हसन ने बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान, बने रिविन्यू ऑफिसर

Chhapra: सारण जिले के मशरख प्रखंड स्थित सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.

बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक आने पर उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर बनाया गया है. विगत रात्रि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही परिवार एवं घर में खुशी का माहौल है.

बेटे के बीपीएससी में अधिकारी के पद पर चयनित होने पर पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मसरख प्रखंड के सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन के पिता मोहम्मद मनीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया. चार बच्चों में एक शिक्षक और दो इंजीनियर के बाद मो राशिद ने अधिकारी बनकर उनको गौरवान्वित किया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभ से ही राशिद पढ़ाई में तेज था. कई प्रतिस्पर्धा परीक्षा में उन्होंने अव्वल दर्जा हासिल किया. इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर उन्होंने अपने पिता सहित गांव, जिले का नाम रोशन किया है.

बताते चले की मोहम्मद राशिद हसन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मशरख से शुरू हुई. जहां दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जामिया दिल्ली से 12वीं उत्तीर्ण की.

वही दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक करने के उपरांत उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही वह यूपीएसएस और बीपीएससी में शामिल हुए. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने अंततः बीपीएससी में 47 वा रैंक लाने में वह सफल हुए.

छपरा टुडे से बातचीत के दौरान मो राशिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और बड़े भाई मोहमद आशिफ हसन को दिया है. जिनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे है.

उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से उस मुकाम को हासिल किया जा सकता है जिसके लिए वह मेहनत करता है. उनका कहना है कि बाधाए कैसी भी हो लेकिन लक्ष्य अटल होना चाहिए. लगातार परिश्रम, संघर्ष, त्याग, समर्पण की बदौलत व्यक्ति हर मुकाम को हासिल कर सकता है.

उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से आह्वान किया कि वह लगातार परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है.

 

0Shares

Chhapra: जिले के सभी 3029 बूथ पर डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे. चुनाव आयोग के निर्देश पर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम 16 जनवरी से दो फरवरी तक चलाया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने इसके लिए मोबाईल डोमेस्ट्रेशन वैन संचालित करने का आदेश दिया है. चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी वाले शाइनेज और साउंड सिस्टम से सुसज्जित यह वैन इवीएम लेकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचेंगे. उक्त जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वैन पर इवीएम डेमोंस्ट्रेशन और वोटिंग कराने के लिए मैजिस्ट्रेट के रूप में एक मास्टर ट्रेनर, सहयोगी के रूप में एक कार्यपालक सहायक और सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. प्रत्येक अनुमंडल को एक वैन प्रदान किया जाएगा जो रोस्टर के अनुसार सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथ का भ्रमण करेंगे. डीईओ कम डीएम ने विधानसभावार अनुश्रवण और परिचालन के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने और रूट चार्ट बनाने का आदेश दिया है. वहीं इवीएम के परिभ्रमण में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अनुमंडल को इवीएम भंडारण के लिए डबल लॉक वाला स्ट्रॉन्ग रूम बनाने और सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है.

मास्टर ट्रेनर और कार्यपालक सहायकों का हुआ उन्मुखिकरण

मोबाईल डोमेस्ट्रेशन वैन पर विधानसभा वार प्रतिनियुक्त किए गए मास्टर ट्रेनर और कार्यपालक सहायकों का सोमवार को निर्वाचन शाखा में उन्मुखिकरण आयोजित किया गया. डीवाईईओ जावेद एकबाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इवीएम जागरुकता पर देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इसका लक्ष्य जनता को इवीएम के प्रयोग से यूजटू करना. वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने का मौका देकर उनकी विश्वसनीयता को मजबूत करना है. उन्होंने इवीएम का हैंडस ऑन कराने के साथ ही उसके हैंडलिंग, परिचालन और मूवमेंट में सावधानियां और एसओपी से अवगत कराया. बताया कि बूथ पर वोटिंग के दौरान पंजी पर मतदाता के हस्ताक्षर लिए जाएंगे. प्रत्येक दिन कुल डाले गए मतों की गिनती, फोटोग्राफ आदि के प्रतिवेदन संबंधित नोडल के माध्यम से डीएम द्वारा आयोग को प्रेषित की जाएगी.

ट्रेनिंग-अवेयरनेस की मशीनें होंगी ईस्तेमाल

श्री एकबाल ने बताया कि इस अभियान के लिए ट्रेनिंग-अवेयरनेस के लिए पृथक की गयी मशीनों का ही प्रयोग होगा. इसके लिए जिले को प्राप्त कुल मशीनों में से 152 सेट बीयू, सीयू और वीवीपैट को चिन्हित कर पृथक किया गया है. उन मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल इएमएस-0.2 पर मार्क कर दिया गया है. जबकि उसकी सूची राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी है. उन सभी मशीनों पर ट्रेनिंग-अवेयरनेस का स्टिकर और डमी बैलेट पेपर और सिम्बाॅल लोड किए जा चुके हैं. इन मशीनों का प्रयोग केवल प्रदर्शन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए ही किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी कुख्यात एवं वांछित अपराधी राकेश उर्फ परदेशी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने मढ़ौरा थाना कांड संख्या-487/22, धारा-394 भा0द0वि0 में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके विरूद्ध पूर्व से मढ़ौरा थानान्तर्गत लूट एवं डकैती जैसे कई कांड दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ परदेशी का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-811/20, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 (CLA) (IAA) (IB)AB/26(i) (ii)/38 आर्म्स अधि० ।

2. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-738/21, धारा-395 भा०द० वि० ।

3. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-543/23, धारा-413/414/34 भा०द०वि० ।

4. छपरा रेल थाना कांड संख्या-77/21, धारा-414 भा०द०वि० ।

 

0Shares

इसुआपुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

इसुआपुर: इसुआपुर के भाजपा कार्यालय में मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. जिसमें मंडल कार्य समिति के सदस्यों ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने गांव के हर मंदिर एवं घरों को दीपों से सजाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा गया कि प्रखंड के सभी गांवों में दीपावली मनाई जाय.

इस मौके पर उप प्रमुख मुन्नी देवी के दुबारा उप प्रमुख चुने जाने पर उनके पति तथा मंडल कार्य समिति के सदस्य डब्लू ओझा को सम्मानित किया गया.

बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष शारदानंद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, सत्यदेव प्रसाद साह, मंडल अध्यक्ष हरीकिशोर सिंह, मंडल महामंत्री सोनू ओझा, संजय मिश्रा, बच्चा सिंह, अर्जुन सिंह, मिथिलेश पांडे, भोला सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares