शिक्षको ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली की प्रतियाँ जलाकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
मशरक: मशरक प्रखंड मुख्यालय के प्रांगन मे बिहार शिक्षक एकता मंच (प्रदेश) द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षको को सक्षमता परीक्षा की बाध्यता के विरोध में और बिना परीक्षा लिये बिना राज्यकर्मी का दर्जा देने के समर्थन में सोमवार 05 फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा गठन कमिटी के अनुशंसा पत्र को जलाकर विरोध जताया गया.
सरकार से मांग की गई कि बिना परीक्षा लिए और ऐक्षिक स्थानांतरण का नियम तय की जाय. प्रति जलाने के कार्यक्रन मे मौके पर शामिल धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जय प्रकास सिंह, बबलू सिंह, सुरेश सिंह, प्रवीण गोश्वामी, शिवनारायन ठाकुर, ज्ञानचन यादव, प्रभात त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, दिलीप सिंह, योगेंदर बैठा, सुरेंदर सिंह कुशवाहा, दिलीप प्रसाद कुशवाहा, हरेन्दर शर्मा, सखीचंद राम, अरबिंद सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित होकर नियम में संसोधन के लिए आवाज़ बुलंद किया.