Chhapra: भाजपा की प्रचंड जीत युवाओं, किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं,वृद्धजनों की जीत है. उक्त बातें भाजपा के छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनायें-अंत्यत ही कल्याणकारी योजनायें है जिसको सारण में राजीव प्रताप रूडी ने बेहतरीन तरीके से आमलोगों तक पहुंचाया. भाजपा एक बार फिर प्रंचड बहुमत के साथ आई है.  इसलिए देश अपने चौकीदार के दुबारा स्वागत करने के लिए तैयार है.

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सारण और महाराजगंज क्षेत्र का जिस प्रकार से सतत् विकास राजीव प्रताप रूड़ी एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया है. इसलिए इनका दुबारा निर्वाचित होना निश्चित था.

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जिस प्रकार सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है इससे सीधे तौर पर देश में परिणाम सामने है.

0Shares

Dariyapur: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार केवटिया के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बुलेट सवार युवक को रौंदते हुए पलट गई. जिससे बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बुलेट पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप युवक को रौंदते हुए एक बस में टकरा करा पलट गया. इस घटना में बुलेट सवार युवक सरोज कुमार की मौत हो गई. वो अपने साथी के साथ पटना जा रहे थे. इस दुर्घटना में रंजन कुमार विद्यार्थी नाम के युवक की गंभीर हालत है.

0Shares

Chhpara: छपरा-खैरा मार्ग पर मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मेथवलिया फोरलेन के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक और PICK UP VAN में हुई टक्कर हो गयी. जिससे PICK UP VAN पलट गया. इस दुर्घटना में PICK UP VAN सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही वहां तेज गति से आ रहे थे. PICK UP VAN पर ऑर्केस्ट्रा पार्टी सवार थी जो उत्तरप्रदेश के देवरिया से कार्यक्रम कर वैशाली जिला वापस लौट रही थी.

इसे भी पढ़ें: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया

इसे भी पढ़ें: दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया. जिनमे से एक घायल की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में हो गयी. मृतकों में वैशाली जिले के वैशाली निवासी कमलेश्वर राम के 45 वर्षीय पुत्र दिलीप राम और लालगंज थाना क्षेत्र के मकसूदन गांव निवासी शिवजी राम शामिल है.

वहीं इस दुर्घटना में घायल अन्य सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घायलों में वैशाली जिले के चंदेश्वर राम के पुत्र शिवनाथ राम, शिवशंकर, राम उपेंद्र राम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अख्तर, लालगंज थाना क्षेत्र के अंजार चौक निवासी नथुनी राम, सारण जिले के द्वारा थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद मुख्तार के आलावे दो अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के वक्त दोनों ही वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे. इस दुर्घटना के बाद फोरलेन पर करीब 1 घंटे तक जाम लग गया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगातार दूसरी बार जीत बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 2 लाख 30 हज़ार 772 वोटों से हरा दिया है. सिग्रीवाल को 5 लाख 46 हज़ार 352 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रणधीर सिंह को 3 लाख 14 हज़ार 803 वोट मिले हैं.

राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 32.44 % लोगों के वोट मिले. वही श्री सिग्रीवाल को 56.17 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

वहीं तीसरे नंबर पर महाराजगंज से बहुजन समाज पार्टी के साधु यादव रहे. उन्हें 25039 वोट मिले. 22168 मत NOTA पर पड़े. 

आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रणधीर सिंह के पिता प्रभुनाथ सिंह को हराया था. इस बार उन्होंने रणधीर सिंह को भारी मतों से परास्त किया है.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया 

 

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 1 लाख 38 हज़ार 429 वोटों के बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीत लिया है . श्री रूडी को 4 लाख 99 हज़ार 342 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी चंद्रिका राय को 3 लाख 60 हज़ार 913 वोट मिले हैं.

इसे भी पढ़े:  जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 38.33% लोगों के वोट मिले. वही श्री रूडी को 53.03 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े:  दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

वहीं तीसरे नंबर पर NOTA रहा. 28 हज़ार 267 मत NOTA पर पड़े.  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवजी राम को 15196 वोट मिले.

आपको बता दें कि सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें मुख्य लड़ाई एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी व राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच थी.

 

0Shares

Chhapra: सारण से राजीव प्रताप रूडी 39320 वोटों से आगे चल रहे हैं. वही महाराजगंज सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बड़ी बढ़त बना ली है. श्री सिग्रीवाल 76774 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं.

अबतक के रुझानों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 36 सीटों पर NDA आगे चल रहा है.
सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे

नवादा से एलजीपी के चंदन कुमार आगे

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती आगे

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय आगे

समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी आगे

मुंगेर से जदयू प्रत्याशी आगे

सिवान सीट से जदयू की कविता सिंह

आगे किशनगंज सीट से जेडीयू आगे

गोपालगंज सीट से जेडीयू आगे

दरभंगा सीट से बीजेपी के गोपाल ठाकुर आगे

जमुई से लोजपा के चिराग पासवान आगे

पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे

हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा आगे

मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश यादव आगे

वैशाली से लोजपा की वीणा देवी आवे

गया से जेडीयू आगे

नालंदा से जेडीयू आगे

0Shares

9:40: पहले राउंड की गिनती मे सारण से राजीव प्रताप रुडी आगे 

9:35 पाटलीपुत्र से राजद के प्रत्याशी मीसा भारती ने बनाई है बढ़त

9:30 पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को मिली हैं बढ़त

9: 25 महाराजगंज से जनार्धन सिंह सिग्रीवाल को बढ़त

 

बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह आगे

छपरा मतगणना केंद्र पर पहुंचे DM और SP, मतगणनास्थल का किया निरीक्षण

8:00: छपरा में वोटों की गिनती शुरू, सारण तथा महाराजगंज के सीटों की हो रही गिनती 

7:38: बस थोड़ी देर में शुरू होगी 542 सीटों पर काउंटिंग

7:00: छपरा मतगणना केंद्र पर पहुंचे DM और SP
6:50: मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

6:40: सारण महाराजगंज सीट से सु सुबह 8 बजे से आने लगेंगे रुझान
6:36: सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की होगी गिनती
6:30-सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
6:20- देश भर में अब से कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

यहाँ देखें लाइव विडियो

0Shares

Chhapra: बीती रात वैन के माध्यम से हरियाणा से सारण लाय जा रगे तस्करी के शराब को अपराधियों ने लूट लिया. हालांकि पुलिस से शराब तस्करी की बात छुपाने के लिए थाना में शिकायतकर्ता द्वारा वैन में ग्लूकोज होने की बात बताई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने रात में एक अन्य कार भी लूटी थी.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वैन और कार लूटने वालो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 मई की रात को 11:00 बजे के हरियाणा के सोनीपत निवासी रामतीर्थ राय द्वारा रिविलगंज गंज थाना में उपस्थित होकर उनका ग्लूकोज लदा हुआ पिकप भान तथा धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने यूपी नम्बर की कार अपराधियों के द्वारा लूटे जाने का मामला दर्ज कराया गया था.

जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सदर अंचल पुलिस निरीक्षक हरी लाल प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी तथा रिवीलगंज थाना अध्यक्ष द्वारा एक कार को रोका गया. पुलिस को देखकर कार में सवार लोग भागने लगे. जिसमें दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों गाड़ी लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उन्होंने बताया कि महिंद्रा पिकअप वाहन में ग्लूकोज नहीं बल्कि शराब लदा हुआ था. उनकी निशानदेही पर लूटा गया शराब रिवीलगंज के बैजू टोला स्थित एक सुनसान घर से बरामद कर लिया गया. वही 
दोनों पकड़ाए अपराध कर्मियों की निशानदेही पर लूटी गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया. स

वहीं रिविलगंज थानाध्यक्ष के बयान पर शिकायतकर्ता रामतीर्थ राय एवं उनके सहयोगी अनिल कुमार के विरुद्ध अवैध शराब तस्करी में संलिप्त होने के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने बिहार मद्य उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया.

रिविलगंज निवासी 2 अपराधी गिरफ्तार 

जिन अपराधियों ने वैन और कार कप लूटा है. उनमे एक का राजवीर सिंह है. जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का निवासी हैं. वही दूसरा अपराधकर्मीरूपेश कुमार सिंह भी रिवीलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का ही निवासी है. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई महिंद्रा पिकप भान तथा ओशियन राइड कंपनी का 29 कार्टून अंग्रेजी शराब भी बरामद कर लिया. साथ ही साथ अपराध कर्मी रूपेश कुमार के निशानदेही पर उपरोक्त शराब तथा लूटी गई कार भी बरामद कर लिया गया. इसके अलावें शराब तस्करी में संलिप्त शिकायतकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें राम तीर्थ राय हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. साथ ही दूसरा अनिल कुमार हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. 

0Shares

Chhapra: सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों से पैसे छिनने वाले गैंग का पुलिस ने उद्भेदन किया है. साथ ही साथ पुलिस ने गैंग को बनाने वाले को भी दबोच लिया है. इस गैंग को पड़कने के लिए तीन थानों की टीम बनाई थी. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया की बुधवार को डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डेनगंज गुमटी के पास अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि इन अपराधियों ने बीते 14 अप्रैल को ट्रक वाले से पैसे लूटे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक वाले से इन्होंने मोबाइल व ₹6000 लूटे थे.


वाहनों से लूटपाट के लिए शैलेश ने बनाया था
गैंग

अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त कांड में लूटी गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने इसी साल मार्च महीने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदूमगंज में भी मोबाइल एवं पैसा लूटने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उपरोक्त गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये सभी सड़कों पर गुजरने वाली गाड़ियों से पैसे छीनने के लिए गैंग बनाए थे. जिसका नेतृत्व शैलेश कुमार के द्वारा किया गया था. इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ़्तार अपराध कर्मी प्रकाश कुमार भगवान बाजार थाना से 2017 में मोटरसाइकिल लूट के मामले में जेल जा चुका है.

पकड़े गए अपराध कर्मियों में शैलेश कुमार यादव डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजी टोला, विकास कुमार यादव डोरीगंज के दफ्तरपुर, प्रकाश कुमार डोरीगंज के गोपालपुर, व शशि कुमार शशि कुमार भी डोरीगंज का ही रहने वाला है. उपरोक्त चारों अपराधी विभिन्न अपराध में संलिप्त हैं. वही छापेमारी टीम में धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, गरखा थानाध्यक्ष किशोर चौधरी, डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के साथ-साथ तीनो थाने के सशस्त्र बल के सिपाही मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायक एवं कार्यपालक सहायक को मतगणना संबंधित प्रशिक्षण देने के दौरान कहा कि मतगणना का कार्य पूरी सूचिता के साथ करनी होगी. मतगणना कक्ष के अन्दर कोई भी मतगणना कर्मी या पदाधिकारी मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर नही जाएँगे.

जिलाधिकारी के द्वारा 19-महराजगंज एव 20-सारण लोक सभा के मतगणना के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं गणना कर्मी को बड़ी बारीकी से सभी पहलुओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया. प्रथम सत्र में सारण लोकसभा और द्वितीय सत्र में महराजगंज लोकसभा के मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी समय से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगें. मतगणना का कार्य 8 बजे प्रारंभ होगी. इसके पूर्व प्रेक्षक एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 7:30 बजे ब्रजगृह खोला जाएगा, जहाँ से प्रत्येक चक्र के गणना के लिए ईवीएम का कन्ट्रोल यूनिट निकाला जाएगा. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. मतगणना का कार्य विधान सभा सेग्मेंट में चक्रवार करायी जाएगी. 118-छपरा विधान सभा सेग्मेंट की गणना सबसे अधिक 23 चक्र में पूरी होगी. प्रत्येक चक्र की गणना के बाद उस चक्र का परिणाम एनाउन्स किया जाएगा. प्रत्येक विधान सभा सेग्मेंट की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएँगे. किस बूथ की गणना कौन से टेबल पर होगी इसकी तैयारी कर ली गई हैं.

मतगणना कर्मी की सूची का रेण्डमाइजेशन 23 मई को ही सुबह 5 बजे किया जाएगा और मतगणना केन्द्र पर सुबह 6 बजे कर्मी को बताया जाएगा कि उसे किस टेबल पर गणना करनी हैं. मतगणना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी, और यह कार्य मतगणना अभिकर्ता के समक्ष संपन्न करायी जाएगी. मतगणना अभिकर्ता जिस टेबल के लिए नियुक्त होगें उन्हे दूसरे टेबल या दूसरे विधान सभा सेग्मेंट मे जाने की इजाजत नही होगी. मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश का कराई से अनु
p-image-51705″ />
जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया के लोगो को मतगणना संबंधित अद्यतन जानकारी देने के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर भी बनाया जाएगा, जहाँ से मतगणना का रूझान प्राप्त करेंगे.

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक विधान सभा सेग्मेंट के 5-5 वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गणना कर मिलान करायी जाएगी. वीवीपैट का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री अरूण कुमार, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहित आरओ और एआरओ टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नियोजित शिक्षकों के प्रशिक्षणोपरांत वेतन निर्धारण को लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार के समक्ष सभी वेतन विपत्र वाहक और शिक्षक नेताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि शिक्षकों के वेतन निर्धारण में समानता होनी चाहिए जिससे कि किसी के वेतन निर्धारण में अंतर ना हो. इसके लिए जरूरी है कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अवलोकन किया जाए साथ ही साथ आवश्यकता अनुसार वरीय पदाधिकारियों से उचित मार्गदर्शन भी मांगा जाए.

नियोजित शिक्षकों के ओडीएल डीएलएड प्रशिक्षणोपरांत वेतन निर्धारण को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा वेतन निर्धारण संबधी विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से पदाधिकारी को अवगत कराया गया. साथ ही यह बताया गया कि वेतन निर्धारण के लिए सरकार ने एक स्लैब बनाया है जिसके अनुरूप ही वेतन का निर्धारण किया गया है.

श्री सिंह ने यह भी कहा कि डीपीओ महोदय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अवलोकन कर लिया जाए जिसके बाद ही वेतन निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. श्री सिंह ने कहा कि पड़ोसी जिला गोपालगंज में प्रशिक्षण के उपरांत सैकड़ों शिक्षको के वेतन का निर्धारण किया गया है. वहाँ से भी वेतन निर्धारण के संबंध में परामर्श लिया जा सकता है.

जिसके बाद सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर डीपीओ श्री गुप्ता ने वेतन निर्धारण के लिए जारी दिशानिर्देश के अवलोकन को लेकर समय मांगा जिसपर आपसी सहमति बनी. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना को देखते हुए आगामी 27 मई को वेतन निर्धारण संबंधी आवश्यक बैठक बुलाई गई है.

अप्रैल माह का वेतन भुगतान जल्द, विपत्र पर हुआ हस्ताक्षर

उधर नियोजित शिक्षकों के अप्रैल माह के वेतन को लेकर भी करवाई आगे बढ़ गई है. शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि का आकलन कर वेतन विपत्र पत्र पर हस्ताक्षर किया गया.

इस आशय की जानकारी देते हुए समरेंद्र बहादुर ने बताया कि शिक्षकों के 1 माह के वेतन के लिए 24 करोड़ रुपए की आवश्यकता है, जो डीपीओ स्थापना के खाते में उपलब्ध है. राशि की उपलब्धता को देखते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के मार्च एवं अप्रैल माह के वेतन भुगतान पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया गया है. जिससे वेतन की भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है.

बैठक में जिला सचिव संजय राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अनुज यादव, संजय यादव, अशोक यादव, राजू सिंह, सुनील सिंह, शशि भूषण शाही, संजय भारती, रमेश सिंह, सुशील सिंह, विजेंद्र कुमार, अरुणोदय कुमार, कंचन कुमार, सहित दर्जनों वेतन विपत्र वाहक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में भीषण गर्मी, लू तथा आगलगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा अपने-अपने स्तर से राहत तथा बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया. पीएचआईडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल के लिए आकस्मिक पेयजल योजना तैयार करने, जिस क्षेत्र में चापाकल सुख गया है. उस क्षेत्र में जल टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था कराने साथ ही जिस क्षेत्र में 20 से 25 फूट जल स्तर है. वहाँ चापाकल गाड़ने तथा खराब चापाकल को मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिया.

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था कराने, खराब चापाकल की मरम्मत कराने, स्लम बस्तियों में पेयजल एवं आकस्मिक दवाइयों का व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, आईबी लिक्विड तथा जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया साथ ही साथ लू से पीड़ितों के लिए आईसुलेशन, वार्ड की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया.

शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था कराने, समय के अनुसार विद्यालय संचालन में परिवर्तन करने का निर्देश दिया साथ ही साथ आईसीडीएस के डीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था कराने, गर्मी तथा लू से बचने के लिए बच्चों तथा महिलाओं को स्वास्थ सहायता दिलाने हेतु निर्देश दिया.

इसके अलावे जिला अग्निशमन के पदाधिकारी को मनरेगा के मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव करने, मजदूरों के कार्य स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने, तथा अग्नि से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अग्निशमन वाहनों को तैनात रखने का निर्देश दिया ताकि लू तथा अग्निकांड पर तुरंत काबू पाया जा सकें.

0Shares