Chhapra: ज़िले के विभिन्न प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों में इंटर में एडमिशन शुरू हो गया है. शनिवार को विभिन्न प्लस 2 स्कूलों व कॉलेजों में एडमिसन के लिए 10 वीं पास छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान शहर के जिला स्कूल, गांधी हाई स्कूल राजेंद्र कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज समेत विभिन्न स्कूलों तथा कॉलेजों में इंटर में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर में नामांकन के लिए चयन सूची जारी कर दिया गया है. इस बार पूरे राज्य में कुल 12 लाख 80 हजार आवेदन नामंकन के लिए आएं हैं. इस बार इंटर 889 कॉलेज और स्कूल में 81 हजार 300 सीटे बढ़ाई गई है. छात्रों को बोर्ड ने ईमेल भेज कर कॉलेज आवंटन की जानकारी दी. इन स्कूलों में 10 जून तक नामांकन होना है. साथ ही दूसरी सूची 19 जून को जारी होगी.
वहीं छात्राओं के लिए एडमिशन फ्री में रखा गया है. वहीं अन्य के लिए विज्ञान कॉमर्स तथा कला क्षेत्र में अलग-अलग ऐडमिशन फी निर्धारित है. नामांकन के लिए छात्रों को ओएफएसएस के वेबसाइट से सीएएफ प्रिंटआउट कर संबंधित नामांकन पदाधारी से नामांकन आदेश लेकर एडमिशन कराना होगा.
इंटरमीडिएट कला में नामांकन फीस 2190 रुपये निर्धारित है, इंटरमीडिएट वाणिज्य में 2190 और इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 2290 निर्धारित की गई है. साथ ही एससी-एसटी के छात्रों तथा सभी कोटी के छात्राओं का नामांकन निशुल्क किया जा रहा है.
नामांकन में जरूरी दस्तावेज
एडमिशन के लिए छात्रों को दसवीं का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र का छाया प्रति, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति व प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.