Chhapra: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव एवं सद्स्य संदीप गुप्ता ने क्लब के सेवा भाव का परिचय देते हुए स्थानीय मानस बाल गृह प्रभुनाथनगर में बच्चों के साथ केक काटकर एवं गमलायुक्त पौधा भेंट कर अपने जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाया. मौके पर बच्चों के बीच सदस्यों ने खुशियों के रूप में बिस्किट, चौकलेट, फल एवं बैलून बाँटे.
इसे भी पढ़ें: सारण के इन दो सेतु के 2 साल: एक ने दी राहत तो दूसरा रहा महाजाम की चपेट में
इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे
अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब के सभी सद्स्य अपना विशेष दिन पौधारोपण, रक्तदान, अनदान जैसे सेवा कार्य कर के हीं मनाते हैं एवं अन्य लोगों को भी इस प्रकार के सेवा कार्य करने हेतू प्रेरित करते हैं.
वहीं संदीप गुप्ता ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं एवं आज इन बच्चों के साथ अपने जन्मदिवस की खुशियाँ बाँटकर बहुत हीं अच्छा लग रहा है.
मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, सोनू सिंह, संदीप गुप्ता, धनंजय कुमार, जुही परवीन आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी.