Chhapra: सांसद डॉ संजय जयसवाल को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर सारण जिला वैश्य महासभा ने खुशी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें: सांसद डॉ संजय जायसवाल को बिहार भाजपा की कमान

महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद गुप्त तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया हैं. वही सांसद डॉ संजय जयसवाल को बधाई तथा शुभकामना प्रेषित किया हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव एवम बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० रणजीत कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को सम्बोधित पत्र में उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित छात्रों को वंचित रखने के निर्णय पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है.

प्रो० कुमार ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा 7 सितंबर 2019 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु जो रिक्तियां प्रकाशित की गई है उसमे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों हेतु जो विषयवार रिक्तियां प्रकाशित की गई है, उसमे वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित किसी विषय में रिक्ति नही दर्शायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का फैसला: 18 जिलों के 102 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित, मिलेगा 3000 रुपये का मुआवजा

STET की 7 साल तक मान्यता है और सरकार के निदेशानुसार अधिकांश उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा हो चुकी है. जहाँ बड़ी संख्या में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी. पुनः STET हेतु उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए 37 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है. जबकी बहुत सारे माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने हेतु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन उम्र सीमा आड़े आ रही है. पुनः जो माध्यमिक शिक्षक निर्धारित अहर्ता पूरा करते है, उनके लिये 25 प्रतिशत सीटे आरक्षित किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: DU छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्ज़ा, सचिव पद NSUI ने जीती

उन्होंने कहा कि विज्ञापन में 2018 तक बी.एड. उतीर्ण अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका दिया जा रहा हैं. जबकि सैकड़ो छात्रों ने सत्र 2017-19 में बी.एड.की परीक्षा उतीर्ण किया है. इन छात्रों को आवेदन करने के अधिकार से वंचित किया जाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है.


उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में उन्होंने आग्रह किया है कि वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान संकाय के योग्य अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाय. माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए विषयवार 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाए तथा आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष निर्धारित किया जाए. यदि माध्यमिक शिक्षक उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के पद पर चयनित होते है तो उनकी सेवा निरंतरता बनी रहनी चाहिए. सत्र 2017- 19 में बी.एड. उतीर्ण छात्रों को भी आवेदन का मौका दिया जाना चाहिए. आवेदन करने की अवधि 15 दिनों तक विस्तारित किया जाए ताकि उपयुक्त मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके. उन्होंने कहा कि उम्मीद है छात्र एंवम शिक्षक हित मे सकारात्मक निर्णय लेंगे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा मशरख मुख्य पथ पंजाब नेशनल बैंक के समीप गुरुवार को एक महिला से करीब 40 हजार रूपये छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रही थी.

घटना के संबंध में नगरा टोले गांव निवासी पीड़ित महिला शत्रुधन साह की पत्नी गीता देवी ने बताई कि स्टेट बैंक नगरा से रूपये निकाल कर अपने घर जा रही थी. जैसे ही वह पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुची की पीछे से दो लोगों ने बाइक से आकर झोला में रखे रूपया छीन कर फरार हो गया.

इस बाबत जब थानाध्यक्ष रामयश राय ने पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत की गई है.बताते चलें कि बैंक से रुपये निकासी कर जा रहे लोगों के साथ पहले भी छिनतई की कई घटनायें हो चुकी हैं.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के कोन्ध में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पचास वर्षीय नन्दलाल राय की मौत हो गयी. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप जख्मी हो गए. जख्मी ऑधी देवी पति सारंगी सहनी(45) तथा संदेश कुमार पिता चंद्रिका राय(25) को बेहतर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैयां भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने खेतों में काम रहे थे, तभी वर्षा आ गई. वर्षा से बचने के लिए बगल के एक मंदीर मे छुप गए. तभी अचानक ठनका गिरा जिसके प्रभाव से पचास वर्षीय नन्दलाल राय की घटना स्थल पर हीं मृत्यु हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

0Shares

Chhapra/Isuapur: प्रखण्ड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड के दर्जनों गांव से ताज़िया जुलूस मुख्य बाजार इसुआपुर पहुंचा जहाँ आखाड़ा में अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया. डीजे के साथ एक दर्जन से अधिक ताज़िया बाजार पहुंची जहाँ लोगो ने उसकी खूबसूरती देखी.

इन गांव से पहुंचा आखाड़ा और ताज़िया

मुहर्रम के अवसर पर निकली ताज़िया जुलूस में प्रखण्ड के दर्जनों गांव के ताज़िया के साथ आसपास के दूसरे प्रखंड गांव के ताज़िया भी शामिल हुए. इसुआपुर के इसुआपुर, सहवा, दरवा, टेढ़ा, मुड़वा, सढ़वारा,चहपुरा, परसा, धामा, प्यारेपुर, डटरा, रामचौरा के साथ साथ बनियापुर के मरीचा गांव कर ताज़िया और अखाड़ा जुलूस मुख्य बाजार पहुंचा.

आखाड़ा में खिलाड़ियों ने दिखाया करतब

मुहर्रम के अवसर पर निकले ताज़िया जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अखाड़ा में अपने करतब कला का भरपूर प्रदर्शन किया गया. सभी जुलूस में अखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा लाठी, डंडा, तलवार, भाला के साथ साथ मुँह से आग निकालने के करतब को लोगो ने देखा.

पृथ्वी मिसाइल और भारतीय युद्ध टैंक बना आकर्षण का केंद्र

आखाड़ा ताज़िया जुलूस में लोगो के आकर्षण का केंद्र भारतीय मिसाइल पृथ्वी और भारतीय युद्ध टैंक बना रहा. लोगो ने दोनों कर निर्माण की भरपूर सराहना की. इसुआपुर के अखाड़ा द्वारा भारतीय मिसाइल पृथ्वी तथा डटरा के आखाड़ा द्वारा भारतीय युद्ध टैंक का प्रदर्शन किया गया. दोनों ही झांकी की सबसे खास बात यह थी कि समय समय पर दोनों ही झांकियों से रॉकेट पटाखा फोड़े जा रहे थे जिससे लोग उसके असली होने की अनुभूति कर रहे थे.

चाक चौबंद विधि व्यवस्था के बीच लोगो ने मेले का उठाया आनंद

मुहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद था. सभी आखाड़ा में विधि व्यवस्था के मुकम्मल इंतेजाम थे. इस अवसर पर ईदगाह तथा बाजार में मेला लगा था जिसमे आये लोगो ने जमकर खरीददारी की. मेले में महिलाओं की बेतहासा भीड़ थी लोग अपने पसंदीदा सामानों की खरीददारी कर रहे थे.

0Shares

Chhapra: मशरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया चंवर जाने वाले रास्ते मे बने एक पुलिया के पास गड्ढे में 4 बच्चे डूब गए. जिनमे से 2 की मौत हो गयी. वही एक को बचा लिया गया. जबकि एक अन्य शव की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि जेसीबी से मिट्टी काटा गया था. जिससे बने तालाबनुमा गढ्ढे में एक बच्चा डूबने लगा तो बच्चों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी पानी भरे गढ्ढे में डूब गए.

वही बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद अन्य बच्चे के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आसपास मौजूद लोग जुटे और बच्चों को बचाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन उन्हें बचाने में नाकाम हुए और दो की मौत हो गई. जबकि तीसरे बच्चे को नजदीकी अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. एक अन्य शव की तलाश जारी है.

मरने वाले बच्चो में स्व सुरेन्द्र साह का 10 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार एवं विजय साह का 11 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार है. जबकि 13 वर्षीय रोहित कुमार अस्पताल में भर्ती है. सभी कर्णकुदरिया गांव के रहने वाले बताए जाते है. घटना की सूचना पर मशरख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

आपको बता दें कि विगत माह ऐसी ही घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र में हुई थी जहां 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं के रोकथाम के लिए कोई उपाय नही किया जाना चिंता का विषय है.

0Shares

Chhapra: पिछले 30 सालों से मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का निर्माण किया जा रहा है. इस ताजिया को बनाने में 20 से 25 दिन लगता है. जो की गांव के ही कारीगर पिछले 30 सालो से बनाते आ रहे है.

इस ताजिया में पूरा इलेक्ट्रॉनिक सजावट किया जाता है. सबमें खास बात की इस ताजिया को लोग अपने कंधे पे उठा कर लगभग 5 किलो मीटर तक कर्बला ले जाया करते है.
इस ताजिया को बनाने में कुल खर्च लगभग 1 लाख 50 हज़ार रुपया होता है.

https://youtu.be/lk2ik4LEUOI

 

इस ताजिया को बनाने में पूरा गांव सहयोग करता है. इस ताजिया को बनाने वाले कारीगर हफीजुल्ला खान, सफीउल्लाह खान, शेख सीकेन्द्र, नैलेज खान, शेख आशिक, आमिर खान, शेख साहेब, मोनाफ खान, शेख सौकत, शेख जमाल है.

वहीं इस ताजिया को बनाने मदद जैदुल्लाह खान, अलिउल्लाह खान, सरफ़राज़ हुसैन, मुन्ना शेख, शेख मानिहादर, जाबिर खान, शेख छोटे, शेख कबीर करते है.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू संगठन चुनाव के राज्य निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाची पदाधिकरी संतोष कुमार महतो एवम जिला पर्वेक्षक बिनोद राय ने प्रेस वार्ता आयोजित की.

इसे भी पढ़ें: छपरा में CRPF जवान के घर से लाखों की चोरी, अगले महीने होने वाली थी शादी

19 प्रखंडो में सम्पन्न हुआ चुनाव, मांझी में हुआ रद्द
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीस प्रखंडों मे से उन्नीस प्रखंडों मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करा लिय गया है. मांझी प्रखण्ड के निर्वाचि पदाधिकारी के अनुशंसा पर मांझी प्रखंड का चुनाव रद्द कर दिया गया है. मांझी प्रखंड से विजय सिंह का नाम राज्य निर्वाचन आयोग एवम प्रदेश द्वारा जारी मतदाता सूची एवम क्रियाशील के सूची मे नाम अंकित नहीं रहने के कारण मांझी प्रखण्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया.

जिला अध्यक्ष पद के लिए 11 को होगा नामांकन

श्री महतो ने जिला अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव के लिय जिला मतदाता सूची जारी करते हुए कहा की 11 सितम्बर को जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिये 11:30 बजे से 1:00बजे तक जिला कार्यालय साधनापूरी मे नामांकन पत्र लिया जायेगा. अपराहन 1:15 बजे नामांकन की जाँच की जायेगी. साथ ही अपराहन 2:00 बजे वैध नामांकन की घोषणा की जायेगी. इसके बाद अपराहन 5:00 बजे तक नाम वापस लेने का अंतिम समय है. इसके बाद 12 सितम्बर को अगर आवाश्यकता हुई तो 11:00 बजे से अपराहन 2:00बजे तक मतदान होगा. वहीं अपराहन 2:30बजे से मत पत्र की गिनती तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जायेगी. सारी प्रक्रिया नगर निगम सभागार, छपरा मे किया जायेगा. वहीं 288 मतदाताओ की सूची जारी की गई है.

पांचवा चरण का चुनाव सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पांचवां चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. जिले के चार प्रखंडों मे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष एवम जिला परिषद सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. बनियापूर प्रखण्ड से अध्यक्ष पद के लिये शिवनारायण सिंह पटेल ,गरखा से अजय कुमार सिंह ,जलालपूर से मनोज कुमार सिंह ,सोनपुर से चंदेस्वर प्रसाद भारती निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. वही मांझी प्रखंड का चुनाव अप्रिय कारण से रद्द कर दिये गया है.

0Shares

Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 8.82 लाख रुपए की लूट लिए और फरार हो गए.

लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल कर्मी को ईलाज के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार लूट के बाद भागते वक्त अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची और जांच में जुट गई है. एसपी समेत आलाधिकारी जांच में जुटे है.

सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है.

0Shares

Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान मैथमेटिक्स हब कोचिंग, गोपेश्वर नगर ने कारगिल डिफेंस एकेडमी की शुरुआत की है. डिफेंस एकेडमी में वैसे छात्र जो भारतीय सेना के दौड़ में सफल हो चुके है उनको चयनित किया जाएगा और लिखित परीक्षा के लिए तैयारी विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी. इसके लिए 15 सितंबर से स्पेशल बैच शुरू किया जा रहा है.

इसको लेकर निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि बेहतर तैयारी के लिए संस्थान ने खास और अनूठी व्यवस्था की है. चयनित छात्रों के लिए आवास और भोजन का प्रबंध भी संस्थान द्वारा ही कराया जाएगा. जिससे छात्रों को पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो और पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके जिससे वे अपना अधिक से अधिक समय तैयारी में लगा सके. इस कोचिंग से सैकड़ों विद्यर्थियों ने रेलवे, बैंक, एयरफोर्स आदि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है.

बेहतर तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न पर आधारित टेस्ट सीरीज का संचालन संस्थान द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा. जिससे कि छात्रों के तैयारी का सही आकलन हो सके. ये सारी सुविधाएं छात्रों को निःशुल्क दी जाएगी . लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद ही संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क छात्रों को देना होगा.

0Shares

Chhapra: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में रविवार को शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजिएट से हुई. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरा. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बताते चलें कि मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शहर में मातमी जुलूस निकाला जाएगा. जो दहियावां स्थित छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर मोहम्मद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी होते हुए बुटंबाड़ी कब्रिस्तान पहुंचेगा.


0Shares

Chhapra: जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक शिशु पार्क में की गई. जिसकी अध्यक्षता शेख नौशाद और संचालन छात्रनेता पवन गुप्ता ने की.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

बैठक को संबोधित करते हुए शेख नौशाद ने कहा कि मेरा लक्ष्य संगठन को मजबूत बनाना है और सभी शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन में जोड़ना है. विश्वविद्यालय से महाविद्यालय प्रखंड स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर लाखों छात्रों को जन अधिकार छात्र परिषद् में जोड़ना है.

वही छात्र नेता पवन गुप्ता ने कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ शोषण कर रहा है इसके खिलाफ 14 सितम्बर को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

बैठक के बाद नए छात्रों को जन अधिकार छात्र परिषद की सदस्यता दिलाई गई और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का कमिटी में रखा गया.

अध्यक्ष: शेख नौशाद
उपाध्यक्ष: पवन गुप्ता
महासचिव: आनन्द यादव, मो०नसरूददीन
सचिव: नाशीर रजा खां, गोलू गांधी, अनिल यादव, सलमान
प्रधान महासचिव: अनिल यादव
मीडिया प्रभारी: पवन गुप्ता
संगठन प्रभारी: मुकेश कुमार, अक्षय प्रभात, प्रतिक यादव
विवि० छात्रा प्रमुख: खुशबू कुमारी
सोशल मीडिया प्रभारी: लड्डू कुमार यादव उर्फ चन्द्रदीप
महाविद्यालय अध्यक्ष: लोक महाविद्यालय हाफिजपुर वासु विकास, जगदम कालेज गोविंद आर्या, जेपीएम कालेज राजनन्दनी, राजेन्द्र महाविद्यालय नसीम अहमद, राजेन्द्र कालेज लगनदेव यादव, मांझी इंटर कॉलेज अजीत पासवान
.

0Shares