Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार पंडाल ताजमहल के तर्ज पर निर्मित किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में बेत, बॉस व रस्सी, कपड़ा के द्वारा ताजमहल का निर्माण किया जा रहा है.

इस बार पूजा पंडाल का बजट डेढ़ लाख के लगभग है. इस वाबत पूजा समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त सबइंस्पेक्टर मोती चंद राम ने बताया कि हमलोगों का उद्देश्य है, कम खर्च पर अच्छी थीम को दर्शकों के समक्ष लाना है. इस बार इसी ताजमहल रुपी पंडाल अंदर दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं को स्थापित किया जाएगा.

पूजा समितियों के लोगो से प्राप्त जानकारी अनुसार 1950 के दशक से खैरा में नवरात्रि के समय में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया और यह सिलसिला आज भी जारी है. पहले की पूजा और इस बार की पूजा में थोड़ा सा परिवर्तन हुआ है, वैसे भी हर जगह दिनों दिन पूजा के सिस्टम में परिवर्तन होते जा रहा है. पहले पूजा मूर्ति सजावट साधारण तरीके से करके एक टेंट गिराकर हो जाया करती थी. धार्मिक गीत गानों के साथ संपन्न हो जाता था. समय के साथ समाज में परिवर्तन आए.लेकिन अब मूर्तियां बड़ी बड़ी बननी शुरू हो गई और भव्य पंडाल बनने शुरू हो गए. जिसमें लाखों रुपए के खर्चे आ रहे हैं.

खैरा के पंडाल निर्माण में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिल रहा है क्योंकि पंडाल निर्माण जिस टेंट हाउस कंपनी के मालिक द्वारा किया जा रहा है. राजा टेंट हाउस पटेढा मालिक नवी हुसैन ने बताया कि हेड मिस्त्री अजीत लादेन है जो दूसरे सम्प्रदाय से आते है फिर भी तन्मयता से पंडाल निर्माण में लगे है. करीब इस पंडाल के निर्माण से लेकर पूर्ण रूप देने तक 100 से 150 मजदूर लगेंगे. ताजमहल निर्माण में 15 दिन का समय लगने की संभावना व्यक्त कारीगरों के द्वारा व्यक्त की गई, जिसमें करीब अंतिम चरण में है. जल्द ही पंडाल बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.

पूजा समितियों द्वारा बताया गया कि ताजमहल में करीब 7000 मीटर कपड़े तथा 700 के आसपास बांस लग रहा है. 900 स्क्वायर फीट लकड़ी का बीट लग रहा है. अभी पंडाल का आवरण तैयार हो रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का कहना है कि यह पंडाल भव्य पंडाल होगा इस क्षेत्र का. वहीं इस कार्य को लेकर पूजा समितियों के लोग शत्रुधन भक्त, इमाम हुसैन, पप्पू साह, बंधु कुमार चौरसिया, रागोवेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, दीपक बाबा, मंटू मिश्रा पुरोहित, बलिराम साह,जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, अनूप कुमार, फुलेना चौरसिया, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सितेंद्र कुमार, शैलेश सिंह, जितेंद्र राम, दीपू कुमार सहित अन्य लोग तैयारी में जुटे है लोग.

0Shares

गरखा: सारण जिले के गरखा में पिछले 5 दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क गायब है. जिससे लोगों को काफी परेशानियां बढ़ गई है. वहीं बैंकों में नेटवर्क नहीं होने के कारण लिंक फेल है. दशहरा जैसे पर्व में बैंक जल्दी बंद होने वाला है. ऐसे में पिछले 5 दिनों से लोग लगातार बैंक में जा रहे हैं और पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है.

लोगों में काफी आक्रोश है. वही साइबर कैफे भी काम नहीं कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीएसएनएल कर्मी प्रभुनाथ सिंह उदय कुमार, हरि सिंह ने बताया कि केवल के तार कटी हुई है. जिस कारण मोबाइल में नेटवर्क नहीं है. पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. केवल तार जुड़ने के बाद ही नेटवर्क आ पाएगी.

0Shares

Chhapra: शहर के काशी बाज़ार में जलजमाव और नाली की सफाई नहीं होने की शिकायत बिहार प्रदेश जदयू नेता डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ने सुनवाई करते हुए नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को आदेश दिया है कि 4 अक्तूबर को सफाई कराकर समस्या का निराकरण करें.

MUST READ: पिछले 5 दिनों से गरखा में BSNL मोबाइल सेवा ठप

इसे लेकर डॉ विशाल सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय काशी बाजार में विगत 10 वर्षो से नाला की सफाई नही करायी गयी है. जिसको लेकर मामला दायर किया गया था. जिसमे अतिशीघ्र नालो की सफाई नही होने पर बारिश के मौसम में हज़ारों घरों में पानी घुस जाने की बात कही गयी थी. जिससे दशहरा पूजा में आम जनमानस को परेशानी होगी. बावजूद इसके नगर आयुक्त द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया.

ज़िलाधिकारी सारण के निर्देश पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ने नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को 4 अक्तूबर को वस्तु स्थिति को समझने और निराकरण करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी.

इसे भी पढ़ें : प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन ने प्रेस वार्ता में कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2019-20 में नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा बंद कर दिया गया. लेकिन इस वर्ष इंटरमीडिएट में सारण प्रमंडल से लगभग एक लाख छात्र छात्राएं उर्त्तीण हुए हैं. लगभग 64 हजार विधार्थी स्नातक प्रथम खंड के लिए आवेदन दिए हैं. इस प्रक्रिया में मात्र 22 हजार विधार्थियों का नामांकन हुआ और 42 हजार विधार्थी नामांकन से वंचित रह गए हैं.

वहीं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष स्नातक के नामांकन में जो प्रक्रिया BSEB द्वारा अपनाई गई और स्पोर्ट प्रक्रिया के आधार पर नामांकन लिया गया ठीक उसी तर्ज पर आवेदन किए गए सभी विधार्थियों का नामांकन लिया जाए. राज्य सरकार द्वारा भी निर्देश है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन विधार्थियों को रिक्त सिट रहने के उपरांत भी उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. जो विधार्थी परिषद इस मुद्दों पर कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें: प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी  

उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा पूर्व से इस मुद्दों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठा कर अवगत कराया गया. किन्तु इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं करना उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाती है. उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं हैं.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा कि अभाविप इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि रिक्त सिटों पर अतिशिघ्र छात्रहित में नामांकन ली जाए. अन्यथा अभाविप विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर बाध्य होगी.

0Shares

Chhapra: मासूमगंज निवासी डॉ विनोद कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर इंफोसिस बंगलुरु में होने पर उनके शिक्षक साथियों ने बधाई दी है.

अभिषेक कुमार ने भागवत विद्यापीठ छपरा से 10 एवम 12वीं करने के बाद कोटा में रहकर आईटी की तैयारी करने के बाद एलइनसीटी भोपाल से इंजीनियरिंग करने के साथ ही कैम्पस सेलेक्शन इंफोसिस में हुआ है.

अभिषेक के माता पिता दोनों शिक्षक है. अभिषेक के पिता आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है. बधाई देनेवालों में आदित्य सिंह, राजा जी राजेश, विद्यासागर विद्यार्थी, जनार्धन सिंह, पुनित रंजन, पंकज कश्यप, रश्मि कुमारी, ममता कुमारी आदि शामिल है.

इसे भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित इलाकों का मेडिकल टीम ने किया दौरा, संक्रमण रोकने का उपाय का शुरू

0Shares

Chhapra: महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर एवं स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक उपयोग बहिष्कार पर स्थानीय भरत मिलाप चौक साहेबगंज पर इनरव्हील क्लब सारण द्वारा कपड़े के लगभग 100 थैले का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर सारण जिला वैश्य महासभा ने निकाली यात्रा

इनरव्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने भरत मिलाप चौक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले पुरुषों और महिलाओं को प्लास्टिक के झोले को इस्तेमाल नही करने के लिए जागरूक किया और उन्हें झोला दिया.

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वही क्लब की सचिव अनीता राज ने भी सभी दुकानदारों को प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल नही करने का निवेदन किया. सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ और पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान में क्लब की उपाध्यक्ष रूपा गुप्ता, सदस्य गुड्डी जायसवाल, ममता अग्रवाल, कामिनी जायसवाल, मीना जायसवाल आदि सदस्यों ने सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में महात्मा गाँधी के 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई.

ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता से दांडी यात्रा निकाली गई जो गाँधी चौक तक गई तथा वहाँ गाँधी जी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इसे भी पढ़ें : स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, प्रभु जी अग्रहरि, मदन प्रसाद ब्याहुत आदि उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें : स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिविल सर्जन को बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव के निर्देश दिए है. ताकि संक्रमण से बछा जा सके. जिलाधिकारी ने प्रतिदिन छिड़काव करा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़ें: समारोहपूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

छिड़काव का कार्य हुआ शुरू
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर पंचायतों के विभिन्न गांव का बुधवार को दौरा किया तथा बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव का कार्य शुरू कराया गया.

जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण रोकने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सिताब दियारा के इलाके में भी संक्रमण रोकने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

उन्होंने कहा कि जिन गांवों से बाढ़ का पानी हट गया है, वहां पर ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना का छिड़काव कराया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच वाले ओआरएस पाउडर, हैलोजन की गोली, खुजली से बचाव के लिए लोशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में स्थिति सामान्य है.

इस दौरान जिला स्वास्थ समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती बेशक यही सबकी जुबान पर रहता है कि आज राष्ट्रपिता की जयंती है. शहर से लेकर गांव तक शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा विभाग के प्रशासनिक निर्देशो को पालन करते हुए छूट्टी में भी विद्यालय खोलकर महात्मा गांधी की जयन्ती मनाई गई. लेकिन यह अफसोस है राष्ट्रपिता के जन्मदिन के दिन यानी 2 अक्टूबर को ही जन्मे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को लोग भूल गए.

किताबो में भले ही लाल बहादुर शास्त्री की जीवन कथा उनकी बहादुरी की पढ़ाई विद्यालयों में की जाती हो, बच्चो को उनके जीवन आदर्श पर चलने की बात भी बताई जाती हो लेकिन जयंती पर उन्हें एक फूल भी उसी विद्यालयों में नसीब नही हुआ.

हालांकि यह गलती विद्यालय की नही है बल्कि वहाँ रहने वाले शिक्षको की हो सकती है पर दोष हम उनको भी नही दे सकते है. उन्होंने तो प्रशासनिक पत्र के निर्देश का पालन किया. वह भी सिर्फ राष्ट्रपिता को याद कर अपनी ड्यूटी बजाते हुए चले गए.

शिक्षा विभाग ने विगत दिनों एक पत्र जारी करते हुए सूबे के सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता की जयन्ती मनाने का निर्देश दिया था. बच्चो में महात्मा गांधी के विचार, जीवन दर्शन और किये कार्यो को लेकर विद्यालयों में बताने का निर्देश था, लेकिन उसी पत्र में लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाने का जिक्र करना भूल गए.

आलम यह हुआ कि गांधी जयंती ओर महात्मा गांधी पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया. बतौर कार्यक्रम का आयोजन कर सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षको और बच्चो की उपस्थिति भी छुट्टी में हुई, तस्वीर पर फूल-माला भी चढ़ा. लेकिन उसी दिन जन्मे लाल बहादुर शास्त्री को ना याद किया गया ना एक पुष्प अर्पित किया गया.

0Shares

Patna/Chhapra: सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह से संतोष कुमार महतो ने औपचारिक मुलाकात कर जिला और प्रमंडल स्तर के संगठन के कार्यकलापों पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दरौधा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए सिवान में जाकर जदयू प्रत्याशी के पक्ष मे अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद करने का आदेश मिला है. वही प्रमंडलीय सम्मेलन त्योहारों के बाद कराने पर सहमती हुई है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में बाढ़ की स्थिति का भी सांसद ने जानकारी ली और कहा की प्राकृतिक आपदा से सबको तकलीफ होती है. इसके लिये धैर्य से काम लेने की जरूरत है. सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा के समय हमेशा साथ खड़े हैं.

उक्त अवसर पर गंगा महतो, अनिल महतो, छोटन राय, रंगलाल महतो आदि मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के केरवां पंचायत स्थित डाबरा नदी मे पानी का दबाव अधिक होने के कारण केरवाँ चौथाई टोला के सामने बांध टूट गया. बांध टूटने की खबर पर गांव डूबने के हालात से निपटने के पूर्व ही ग्रामीणों ने बीड़ा उठाते हुए खुद प्रयास शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने श्रमदान से पानी को रोकने के लिए कुदाल एवं बोरा मे मिटी लेकर सभी नौजवान एवं ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया.

इसके बावजूद भी स्थिति ठीक नहीं है, बांध कभी भी टूट सकता है.

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं मिली रही है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसे मजबूत किया जाए नहीं तो हजारों बीघा का फसल बर्बाद होने का जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.

उपस्थित ग्रामीण जनता किसान एकता मंच अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, नागेंद्र राय, रामायण राय, संजय राय, धूप नाथ राय, रविंद्र राय, वरुण कुमार, रोहित कुमार, मुरारी कुमार, विकास कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल बांध पर मिट्टी डाल पानी का दबाव कम किया है.

0Shares

Manjhi: सारण में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक के एक गार्ड को गोली मार दी. घटना माझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मठिया मोड़ के आसपास की है. जहां बाइकसवार हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के गार्ड को गोली मारी.

घायल गार्ड को लोगों ने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया, घायल गार्ड पटना जिले के सिंगौली थाना क्षेत्र के शोभन बगहा गांव निवासी रामबली कुमार चौहान है.

मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई का गार्ड ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास पर वापस आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मोहम्मदपुर मठिया मोड़ के पास उसे रोक कर उसकी बाइक छीनने की कोशिश की. फिर नोक झोंक होने के बाद उसे गोली मार दी.


घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची माझी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गार्ड को हाथ में गोली लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

0Shares