Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में “लिव विथ बापु” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका थीम “प्लास्टिक मुक्त इंडिया” था.
जिस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाया और अपनी रचनात्मक कला से लोगों में प्लास्टिक मुक्त इंडिया बनाने का संदेश दिया. तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
जिसमें वक्ताओं ने बापू के विचारों को सबके सामने रखा एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उजाला कुमारी एवं राजनंदिनी को प्रथम प्रियांशु कुमारी को द्वितीय व रिया कुमारी को तृतीय और सांत्वना में नंदनी कुमारी राजवीर व ऋषभ को विजेता घोषित किया गया.
वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवानी को प्रथम, आर्यन को द्वितीय एवं आकांक्षा को तृतीय विजेता घोषित किया गया.
इस अवसर पर आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजली सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, संजीव चौधरी, महावीर कुमार, रचना पर्वत, सत्यानंद यादव, राहुल कुमार, गौरी कुमारी, मनीष कुमार सिंह, राहुल तिवारी, सीमा सिंह, संगीता कुमारी, पायल कुमारी, प्रतिमा कुमारी, राजेश कुमार, पशुपति, जितेंद्र सोनी, सोनाली, अमृता एवं प्रिया रानी आदि उपस्थित थे.