Chhapra/Ekma:  सारण पुलिस और अपराधियों के बीच एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात मुन्ना मियां व रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने PHC एकमा में भर्ती काराया था जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां ईलाज जारी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में अपराधी छिपे हैं। सूचना पर SDPO और थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

जबाबी कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। 

उन्होंने बताया कि मुन्ना मियां डेढ़ दर्जन से अधिक मामले में वांछित है। वहीं रंजीत सिंह पर भी मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कारवाई की जा रही है।  

 

 

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर जगह जाकर आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया

‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पुछा। विनोद कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है। इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी ली । वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें। रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं। अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

आगे जिलाधिकारी ने कहा कि “फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा। जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है। मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा”। साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी  शशि कुमार, मांझी बीडीओ  रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 01 जुलाई 2025 को एकमा थाना की पुलिस टीम राजापुर तीमुहानी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले

पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एकमा थाना में मामला दर्ज किया गया। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. रंजीत कुमार, पिता- स्व. मदन राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान
2. दीपू कुमार, पिता- बलिस्टर राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान

बरामद सामान: 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एकमा थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

0Shares

Chhapra। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण की ओर से 30 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक BSDC KYP सेंटर, एकमा (ब्लॉक कैंपस) में आयोजित होगा।

इस रोजगार शिविर में Security Guard के पदों पर भर्ती किया जाएगा 

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार शिविर में G4S Security Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी, जो Security Guard के पदों पर भर्ती करेगी।

मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा

इस पद के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद और गुड़गांव में नौकरी मिलेगी, जिसमें योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है

शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल से निबंधन कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के एकमा थानान्तर्गत लूट एवं गोलीबारी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया। साथ अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

बता दें कि दिनांक-26.05.25 को एकमा थानान्तर्गत हंसराजपुर मीठा बाजार महावीर स्थान एकमा स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में तीन मोटरसाइकिल सवार 06 अपराधकर्मियों द्वारा दुकान के अंदर घुसकर गोलीबारी एवं लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-208/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा SIT टीम का गठन किया गया।

गठित SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक अभियुक्त आयुष कुमार पाण्डेय उर्फ सन्नी पाण्डेय, पिता- स्व० कामेश्वर पांडे, साकिन गरार, थाना-आंदर, जिला-सिवान को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

0Shares

 Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर मीठा बाजार महावीर स्थान एकमा में  स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक आभूषण दुकानदार गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार से छह की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार से छह की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले बाजार में अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गई। कई राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। https://www.facebook.com/share/r/18xBcfG736/

अपराधियों ने लूटपाट की और दुकान संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी

अपराधियों ने राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटपाट की और दुकान संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

घटना की सूचना मिलते ही सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी निलेश कुमार, एसएसपी डॉ. आशीष कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही FSL की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रही है

इस लूट की घटना में लूट की कुल राशि या आभूषणों कितना है इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। इस घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

0Shares

Chhapra: सारण के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव का 65 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन से सम्पूर्ण पत्रकारिता जगत और सारण में शोक की लहर दौर गई। वे विगत तीन दशकों से पत्रकारिता जगह में अपनी सेवा दे रहे थे।

विगत 28 फरवरी को तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

0Shares

Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं। 

0Shares

एकमा थानांतर्गत अपहृत युवक माहिल कुमार को बरामद कर अपहरणकर्ता बंटी सिंह को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का सफल उद्वेदन

chhapra: विगत 15 अगस्त को एकमा थानान्तर्गत ग्राम बिशुनपुरा कलां निवासी माहिल कुमार, पिता-विगन प्रसाद का अपहरण करने की घटना घटित हुई। इस संबंध में इनके परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या-297/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-137/140(3) बी०एन०एस० दर्ज कर घटना के उद्‌भेदन एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु एकमा थाना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एकमा थाना द्वारा उक्त घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुए अपहरणकर्ता बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा० निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार कर अपहृत माहिल कुमार को सिसवन थाना, सिवान से सकुशल बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि अपहृत माहिल कुमार बंटी सिंह के लिए Online App में काम करता था। माहिल कुमार के द्वारा बंटी सिंह का मोबाईल / लैपटॉप तथाकथित रूप से कुछ दिन पहले किसी को लाइनिंग करके छिनवाया गया था. जिसमें बंटी सिंह का Online App का डीटेल और पैसा था। मोबाईल/लैपटॉप को प्राप्त करने के नियत से बंटी सिंह के द्वारा अपहृत को कल दिनांक 15.08.2024 को शाम 04.00 बजे एकमा हाई स्कूल के पास हेलमेट लेकर बुलाया गया एवं वहीं से उक्त अपहृत को जबरदस्ती अपने साथ घर ले जाकर कैद कर दिया गया था तथा रिहाई के बदले मोबाईल/लैपटॉप की मांग की जा रही थी।

अपहृत का नाम एवं पता

माहिल कुमार, पिता विगन प्रसाद, सा०-बिशुनपुरा कलां, थाना-एकमा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

बंटी सिंह, पिता-स्व० भोला सिंह, सा०-निख्ती कलां, थाना-रघुनाथपुर, जिला- सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०नि०

उदय कुमार, थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० शंकर दास, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार, एकमा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत माझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड के अनवल स्कूल के प्रांगण में लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेरे रहते किसी को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा। आरक्षण के नाम पर विरोधियों के द्वारा नौटंकी की जा रही है। भ्रम पैदा किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने को कहा। 

उन्होंने सभी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए 25 तारीख को क्रम संख्या 2 पर मतदान करने के लिए आग्रह किया। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सभी लोग मिलकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है। इस चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करना है। 

सभा में मंत्री लेसी सिंह, सुधीर सिंह, धूमल सिंह, सलीम परवेज, गौतम सिंह, ज्ञानचंद मांझी, बैजनाथ सिंह विकल, कामेश्वर सिंह मुन्ना लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, वीरेंद्र ओझा, राजग नेता हेमनारायण सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू चौधरी, उमेश तिवारी, मकेश्वर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, राजेश त्यागी, रमेश कुशवाहा, राजेश्वर कुंवर, रितेश सिंह आदि उपस्थित थें। 

0Shares

रसूलपुर में जब्त शराब को किया गया नष्ट

Rasulpur: बिहार में चलाए जा रहे मद्य निषेध अभियान के तहत जब्त शराब को नष्ट किया गया. रसुलपुर थाना में शनिवार को थानाध्यक्ष और अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट किया गया.

इस दौरान कुल देशी शराब 227.8 लीटर एवं 215.28 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया.

0Shares

कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का एकमा ने ठहराव शुरू

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15707/15708 कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज दिनांक 27 जनवरी ,2024 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज(बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15707 कटिहार – अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कटिहार -अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराव मिला है। आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एकमा से सीधे अयोध्या धाम के लिए गाड़ियां चलेगी। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15707/15708 कटिहार – अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में आज 27 जनवरी ,2024 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15708 कटिहार- अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गाड़ी 09:26 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09 :28 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 11:06 पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 11:08 कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। एकमा स्टेशन पर यात्री हित मे जो भी कार्य हो रहे है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।

इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को

गोरखपुर, दिल्ली, लुधियाना तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय जनता को छपरा एवं सीवान जाने-आने में यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ठहराव शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रोशन लाल यादव, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर / छपरा गौरव श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन,सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ने किया।

0Shares