Encounter: सारण पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी को लगी गोली, 5 गिरफ्तार
Chhapra/Ekma: सारण पुलिस और अपराधियों के बीच एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात मुन्ना मियां व रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने PHC एकमा में भर्ती काराया था जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां ईलाज जारी है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में अपराधी छिपे हैं। सूचना पर SDPO और थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
जबाबी कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि मुन्ना मियां डेढ़ दर्जन से अधिक मामले में वांछित है। वहीं रंजीत सिंह पर भी मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कारवाई की जा रही है।