Chhapra: सारण जिले के एकमा थानान्तर्गत लूट एवं गोलीबारी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया। साथ अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
बता दें कि दिनांक-26.05.25 को एकमा थानान्तर्गत हंसराजपुर मीठा बाजार महावीर स्थान एकमा स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में तीन मोटरसाइकिल सवार 06 अपराधकर्मियों द्वारा दुकान के अंदर घुसकर गोलीबारी एवं लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-208/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा SIT टीम का गठन किया गया।
गठित SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक अभियुक्त आयुष कुमार पाण्डेय उर्फ सन्नी पाण्डेय, पिता- स्व० कामेश्वर पांडे, साकिन गरार, थाना-आंदर, जिला-सिवान को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।