मेरे रहते किसी को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा: चिराग पासवान

मेरे रहते किसी को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा: चिराग पासवान

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत माझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड के अनवल स्कूल के प्रांगण में लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेरे रहते किसी को आरक्षण समाप्त नहीं करने दूंगा। आरक्षण के नाम पर विरोधियों के द्वारा नौटंकी की जा रही है। भ्रम पैदा किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने को कहा। 

उन्होंने सभी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए 25 तारीख को क्रम संख्या 2 पर मतदान करने के लिए आग्रह किया। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सभी लोग मिलकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है। इस चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करना है। 

सभा में मंत्री लेसी सिंह, सुधीर सिंह, धूमल सिंह, सलीम परवेज, गौतम सिंह, ज्ञानचंद मांझी, बैजनाथ सिंह विकल, कामेश्वर सिंह मुन्ना लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, वीरेंद्र ओझा, राजग नेता हेमनारायण सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू चौधरी, उमेश तिवारी, मकेश्वर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, राजेश त्यागी, रमेश कुशवाहा, राजेश्वर कुंवर, रितेश सिंह आदि उपस्थित थें। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें