नीट-यूजी: 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा

नीट-यूजी: 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1,563 नीट-यूजी 2024 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देने का फैसला रद्द कर दिया गया है। इन उम्मीदवारों को 23 जून को होने वाली दोबारा परीक्षा का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एक बयान जारी कर बताया कि उच्चाधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणियों के बाद राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में सभी 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिये गए हैं। सभी 1563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि एनटीए जल्द ही एक सार्वजनिक सूचना जारी करेगा और इन 1563 उम्मीदवारों से ई-मेल के माध्यम से संपर्क करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें आधिकारिक संचार प्राप्त हो।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें