राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए रविवार को ट्रायलप्र, दर्शन के आधार पर जिला टीम का होगा चयन
Chhapra: 90 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 16 जून रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र सिंह ने दिया.
उन्होंने बताया कि राज्य संघ के तत्वावधान में स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 11 से 14 जुलाई को पूर्णिया में प्रस्तावित है. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के परिणाम के आधार पर जिले के टीम का चयन किया जाएगा.
ट्रायल में अंडर 14 बालक वर्ग के लिए 100, 200, 800 मीटर रेस लॉन्ग जम्प और शॉटपुट की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जबकि अंडर 16 बालक के लिए 100, 400, 800 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो, अंडर 18 बालक वर्ग के लिए 100, 400, 800, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो तथा पुरुष वर्ग के लिए 100, 400, 800, 5000 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प व शॉटपुट की प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसी प्रकार अंडर 14 बालिका 100, 200, 800, लॉन्ग जम्प व शॉटपुट, अंडर 16 बालिका 100, 400, 800, लॉन्ग जम्प व शॉटपुट, अंडर 18 बालिका 100, 400, 800, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो और महिला वर्ग की प्रतिभागी 100, 400, 800, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी एथलेटिक्स यूनिट, स्कुल और कालेजों को निमंत्रण भेजा गया है. भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को 16 जून को प्रातः छह बजे तक अपनी प्रविष्टि स्टेडियम में संघ के पदाधिकारियों के पास जमा करनी होगी. सभी खिलाडियों को अपना जनम तिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.
12 वर्ष व उससे कम आयु के खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं. श्री सिंह ने बताया कि ट्रायल की सफलता के लिए संघ के जिला सह राज्याध्यक्ष सलीम परवेज के निदेशानुसार समाजसेवी अजीत सिंह को संयोजक और नीतीश तिवारी को व्यवस्थापक बनाया गया है.
श्री परवेज ने मौसम के ध्यानार्थ आयोजकों और खिलाड़ियों से निरोधात्मक उपाय करने का निर्देश दिया है.