CRIME: एकमा में अपराधियों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, स्वर्ण आभूषण दुकानदार घायल

CRIME: एकमा में अपराधियों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, स्वर्ण आभूषण दुकानदार घायल

 Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर मीठा बाजार महावीर स्थान एकमा में  स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक आभूषण दुकानदार गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार से छह की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार से छह की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले बाजार में अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गई। कई राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। https://www.facebook.com/share/r/18xBcfG736/

अपराधियों ने लूटपाट की और दुकान संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी

अपराधियों ने राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटपाट की और दुकान संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

घटना की सूचना मिलते ही सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी निलेश कुमार, एसएसपी डॉ. आशीष कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही FSL की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रही है

इस लूट की घटना में लूट की कुल राशि या आभूषणों कितना है इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। इस घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें