Jobs: एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन एकमा में 30 जून को

Jobs: एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन एकमा में 30 जून को

Chhapra। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण की ओर से 30 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक BSDC KYP सेंटर, एकमा (ब्लॉक कैंपस) में आयोजित होगा।

इस रोजगार शिविर में Security Guard के पदों पर भर्ती किया जाएगा 

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार शिविर में G4S Security Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी, जो Security Guard के पदों पर भर्ती करेगी।

मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा

इस पद के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद और गुड़गांव में नौकरी मिलेगी, जिसमें योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है

शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल से निबंधन कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें