छपरा: विधान सभा चुनाव में आगामी 28 अक्तूबर को जिले में मतदान होना है. जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में तो राजनीतिक दल प्रचार में लगे है. वहीँ मतदाता लोकतंत्र के इस महासमर में मतदान करने के लिए तैयार है. मतदाता इपिक के आलावे 11 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से इस बार चुनाव में मतदान कर सकते है. हालाकि इस वैकल्पिक दस्तावेजों में ‘आधार कार्ड’ शामिल नहीं है.
यहाँ देखे वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची:-
1.पासपोर्ट
2.ड्राइविंग लाइसेंस
3.राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
4.बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटो युक्त पास बुक
5.आयकर पहचान पत्र
6.आरजीआई एवम् एनपीआर द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड
7.मनरेगा जॉब कार्ड
8.श्रम मंत्रलेकि योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बिमा स्मार्ट कार्ड
9.फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
10.निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची
11.सांसदों विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से मतदान किया जा सकता है.

0Shares

छपरा: जिले में लगातार बढ़ रही डकैती की घटना सारण पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए डकैतों ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव में एक घर पर धावा बोल घर में सोये लोगों के साथ मारपीट की. डकैतों ने इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीँ दर्ज़नों को घायल कर दिया. जिसमे से दो की हालत चिंताजनक होने के कारण पटना रेफर किया गया है.

1


प्राप्त जानकारी के अनुसार डोरीगंज के सिंगही सलेमपुर गाँव में बीती रात लगभग 2 दर्जन से अधिक की संख्या में डकैतो ने हरेश राय के घर में घुस पहले एक की गला दबा की हत्या कर दी वहीँ बाद में घर में सोये लगभग सभी सदस्यों को बेरहमी से लाठी डंडे से पिट पिट कर अधमरा कर दिया. डकैतों ने घर में रखे आभूषण व लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान लूट कर आराम से चलते बने.

परिजनों के अनुसार डकैतो की संख्या लगभग दो दर्जन से ज्यादा थी और सभी अर्ध नग्न की स्थिति में हाथ में लाठी डंडे लिए हुए थे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय भुवनेश्वर राय की मौत पहले ही हो चुकी थी. दर्जनो घायलों का इलाज चल रहा है जिसमे से दो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच घटना की जांच शुरू की.

0Shares

छपरा: नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की स्वीकृति मिलने के बाद वेतन निर्धारण को लेकर शिक्षकों की बैठक स्थानीय जिला परिषद् परिसर में आयोजित की गयी।

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे आहुत इस बैठक में शिक्षकों के योगदान, शैक्षणिक योग्यता और प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित के तहत 30 वर्गों में विभाजित वेतन निर्धारण पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सभी शिक्षकों को जानकारी दी गयी। शिक्षक रविन्द्र सिंह एवं सुधाकर प्रसाद द्वारा वेतनमान को लेकर जारी निर्देशों को एक-एक कर बताया गया। साथ ही शिक्षकों की सहुलियत के लिए 16 माडल वेतन निर्धारण प्रपत्र का निर्माण कर शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आह्वाहन किया। जिससे कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सके।

इस मौके पर मुख्य रूप से हरिका नाथ तिवारी, संजय भारती, मुकेश भारती, संत सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

 

 

0Shares

छपरा: विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले में चुनाव होना है। जिसे लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गयी, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। समाहरणालय सभागार में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए है।

 

नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 10 में से 8 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगी वहीँ तरैया और अमनौर विधान सभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

27 लाख 28 हज़ार नौ सौ पैतीस मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

जिले में कुल 27 लाख 28 हज़ार नौ सौ पैतीस मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 14,73,852 पुरुष मतदाता, 12,55,020 महिला मतदाता तथा 63 अन्य मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अब तक 15 अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी जा चुकी हैं। डीएम ने कहा कि जिले में 711 भेद्य टोलों को चिह्नित किया गया है और 2542 ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है जो मतदान के दिन समस्या पैदा कर सकते हैं। इन सभी 2542 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। मतदाता को डराने धमकाने या प्रलोभन देने की बात सामने आती है तो उसे गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बनाये गए 2585 मतदान केन्द्र

जिले में 2585 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शत प्रतिशत मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में 53.86 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को 70 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वहीँ पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिले के 10526 लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 107, 110 तथा 116 के तहत कार्रवाई की गई है। जिले के 1621 लोगों को बांड डाउन कराया गया है। सीसीए के तहत 60 प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजे गए थे। जिसमें 38 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसमें 18 लोगों को जिला बदर किया गया है अन्य को दूसरे थाना में हाजिरी लगाने की आदेश दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर 12 बंदियों को दूसरे जेलों में स्थानांतरण किया गया है।

जिले में चुनाव को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को लेकर 17 चेक पोस्ट बनाये गए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक बरामद किये गए और जांच के बाद उसे रिलीज कर दिया गया। वहीँ अब तक 16 अवैध हथियार तथा 36 कारतूस जब्त किया गया है। अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अब तक 15430 लीटर अवैध देशी, विदेशी शराब एवं स्प्रिट जब्त किया गया है।

प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आइएएस अमित कुमार पांडेय, उप निर्वाचन अधिकारी केके पाठक, डीपीआरओ बीके शुक्ला, एएसपी सत्य नारायण कुमार आदि मौजूद थे।

विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक का नाम व मोबाइल नंबर

113 एकमा – डा.एसएस गुलेरिया – 7319934513

114 मांझी – साहिद अन्नायातुल्लाह – 7319934514

115 बनियापुर – सुरेन्द्र पाल सिंह सलुजा – 7319934515

116 तरैया – नितिन भानुदास जवाले – 7319934516

117 मढ़ौरा – जेबी सिंह – 7319934517

118 छपरा – मनोज कुमार साहु – 7319934518

119 गड़खा (सु.) – एसएल रात्रे – 7319934519

120 अमनौर – राजेन्द्र प्रताप सिंह – 7319934520

121 परसा – अवनीश चम्पावत – 7319934521

122 सोनपुर – जगदीप सिंह – 7319934522

जागरूकता प्रेक्षक – एम नागेन्द्र स्वामी – 7319934523

व्यय प्रेक्षक का नाम व मोबाइल नंबर

एकमा, मांझी एवं बनियापुर – रविन्द्र दांगे – 7319934524

तरैयां, मढ़ौरा – श्रवण गोत्रू – 7319934525

छपरा, गड़खा – श्याम कुमार – 7319934526

अमनौर, परसा, सोनपुर – के गिरीशा – 7319934527

पुलिस प्रेक्षक – डा.राम कृष्ण स्वर्णकार – 7319934528
कॉल सेंटर का फोन नंबर

113 एकमा -06152- 243113

114 मांझी – 06152- 243114

115 बनियापुर – 06152- 243115

116 तरैयां – 06152- 243116

117 मढ़ौरा – 06152- 243117

118 छपरा – 06152- 243118

119 गड़खा (सु.) – 06152- 243119

120 अमनौर – 06152- 243120

121 परसा – 06152- 243121

122 सोनपुर – 06152- 243122

0Shares

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण में 6 जिलों के 50 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी 8 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे.

इस चरण में जिन जिलों में चुनाव होने है-

सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर शामिल है.

जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे वह है-

एकमा, माझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर(एससी), अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर(एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी(एससी), मसौढ़ी(एससी), पालीगंज, विक्रम, संदेश, बडहरा, आरा, अगिआंव(एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमराव और राजपुर(एससी).

इस सीटों पर नामांकन 1 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक होगा. स्क्रूटनी 9 अक्तूबर को होगी. वहीँ 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीसरे चरण में 28 अक्तूबर को मतदान होना है. मतों की गिनती 8 नवम्बर को होगी.

0Shares

छपरा: बिहार विधान सभा चुनाव को स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण के समतुल्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियों की जा रही है। इसी क्रम में यूपी-बिहार के बोर्डर पर सारण प्रमंडल के होने के कारण बिहार विधान सभा चुनाव में यूपी की ओर असामाजिक तत्वों को बोलबाला न बढ़़े इसे लेकर काफी मुस्तैदी बरती जा रही है। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीआईजी अजीत कुमार तथा आजमगढ़ के प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीआईजी ने बलिया में आयोजित बैठक में समेकित रूप से निर्णय लिया है कि सारण जिले के विधान सभा आम निर्वाचन जो 28 अक्टूबर को निर्धारित है तथा सीवान में 1 नवम्बर को निर्धारित है, को होने वाले मतदान के 48 घंटे पहले बलिया से सटे यूपी बिहार बोर्डर को सील कर दिया जायेगा।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=947280188658285&set=a.120522051334107.29664.100001289370524&type=3&theater
सभी रास्तों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर 

बलिया की ओर यूपी व बिहार से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बोर्डर पर वहानों की कड़ी जांच आवांछित लोगो को इधर से उधर जाने और अंकुश लगाने व अवैध सामानों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कई निर्णय हुए। यह भी निर्णय हुआ कि अवैध दारू, अवैध राशियों के आवागमन, पारगमन और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाय। इसके लिए यूपी व बिहार के सीमावर्ती जिले के पुलिस अफसर आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से सघन जांच चलाऐंगे जिससे की सीमा पर चैकसी बरती जा सके। छपरा टुडे…… 

सीमावर्ती जिलों में छिप जाने वाले अपराधियों पर भी मुख्य रूप से नजर रखने का निर्णय हुआ। ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए यूपी और बिहार की पुलिस मिल कर संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी।

बैठक में सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी अजीत कुमार, सारण डीएम दीपक आनंद, एस पी सत्यवीर सिंह तथा आजमगढ़ के कमीशनर, डीआईजी एवं बलिया के डीएम एवं एसपी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: सीतामढ़ी के वसुश्री चौक पर पत्रकार अजय विद्रोही की निर्मम हत्या का छपरा के पत्रकारों ने घोर भर्त्सना करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ खबरपालिका पर इस कायराना हमले का कड़ा विरोध किया। नक्षत्र में पत्रकारों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गयी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और द्रवित परिजनों को संताप झेलने की प्रेरणा देने की कामना की गयी।

पत्रकारों ने बैठक के बाद डीएम को एक ज्ञापन सौप कर हत्यारों की 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर मौत की सजा दिलाने, दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को कम से कम 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी। पत्रकारो ने सीएम को संबोधित ज्ञापन मे सूबे मे एक ऐसा कानूनी प्रावधान करने की मांग की जिससे भविष्य मे खबरपालिका पर फिर ऐसा हमला न हो सके।

reporter1

एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक मे प्रस्ताव लिया गया कि कल पहली अक्टूबर को जिले के सभी पत्रकार काली पट्टी लगाकर विरोध प्रकट करेंगे, तो वही 2 अक्टूबर को शाम नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मुह पर काली पट्टी लगाकर कैन्डिल मार्च और नगरपालिका चौक पर श्रद्धांजली सभा आयोजित की जायेगी। आगे की रणनीति तैयार कर कार्रवाई करने के लिए महासचिव धमेंन्द्र रस्तोगी को अधिकृत किया गया।

बैठक मे राकेश कुमार सिंह, अमित रंजन, राकेश कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, मनोज सिंह, सुकेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, बंटी कुमार, सुरभित दत, अमित कुमार, मुकुंद कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: विधान सभा चुनाव के नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सारण समाहरणालय के सामने थाना चौक से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है। थाना चौक और नगरपालिका चौक के बीच नामांकन के दौरान आम लोगों के आवाजाही पर रोक रहेगी। भगवान बाज़ार से आने वाले टैम्पू को मजहरुलहक़ से महमूद चौक-पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज जाना होगा।नगरपालिका चौक से वाहन मौना चौक होते हुए गांधी चौक जायेंगे।

20150929102511

वहीं नामांकन करने आये प्रत्याशियों को अधिकतम तीन वाहन लेकर आने की अनुमति है, जिसे मुख़्य गेट के बैरिकेटिंग के पास ही रोक दिया जायेगा। नामांकन के दौरान सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही समाहरणालय परिसर में जाने की अनुमति होगी। सभी प्रकार के जुलुस और आचार संहिता के मामलों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।

विदित हो कि सारण जिले में विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन की तिथि 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक निर्धारित की गयी है। स्क्रूटनी 9 अक्टूबर तथा नाम वापसी के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। मतदान 28 अक्तूबर को होगी।

0Shares