छपरा: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम दीपक आनंद ने सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा के क्रम में डीपीओ, ICDS को निर्देश दिया कि ऐसी बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि सूदूर क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलते है और यदि खुलते हैं तो वहां बच्चे नहीं आते है. डीएम ने ऐसे सभी केन्द्रों को चिन्ह्ति कर प्रभावकारी कार्रवाई अविलम्ब करने का निदेश डीपीओ को दिया.

डीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सबकुछ ठीक-ठाक है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का और न ही महिला पर्यवेक्षिकाओं का प्रतिवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों के विरूद्ध प्राप्त होता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा रूटीन निरीक्षण किया जाता है. इससे काम नहीं चलेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि उनकी ओर से निरीक्षण में अनियमितता मिली तो सिर्फ सेविका, सहायिका पर कार्रवाई नहीं होगी बल्कि संबंधित महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ और डीपीओ पर भी कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा छात्रवृति वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और शिकायतें वर्दाश्त नही की जाएगी,

डीएम ने कन्या सुरक्षा योजना के तहत फरवरी माह में कैम्प लगाकर 1500 वाॅण्ड बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया. साथ ही हर महीने 1000 बांड बांटने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि इससे बेहतर योजना और क्या हो सकती है कि लड़की की उम्र 18 वर्ष होने पर उसे 10,000 रू की राशि प्राप्त होगी.

डीएम ने “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री“ कार्यक्रम के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास 74, अग्रणी बैंक प्रबंधक के समक्ष 22, कार्यपालक विद्युत अभियंता पूर्वी के यहां 24, ग्रामीण कार्य प्रमंडल- 2 के समक्ष 28, डीपीओ, आईसीडीएस के समक्ष 48, जिला कृषि पदा0 के समक्ष 20 मामले लंबित है. उन्होंने इसके निष्पादन की अंतिम तारीख 7 फरवरी निर्धारित करते हुए कहा कि यदि 7 फरवरी तक. Action taken Report प्राप्त नहीं हुआ तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.

उत्पाद अधीक्षक को उन्होंने नयी उत्पाद नीति के आलोक में सभी ऐहतियाती तैयारियां अभी से पूर्ण करने तथा छापेमारी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. एस.एफ.सी. के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे सहायक गोदाम प्रबंधकों की उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित कराएं तथा वाहनों के जीपीएस ट्रैकिंग की रिर्पोट उपलब्ध कराएं.

डीएम ने सभी विभागीय प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय का निरीक्षण करें और आवंटन एवं व्यय की समीक्षा कर प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराएं. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को डीएम दीपक आनंद ने बैठक की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2016 को अहर्ता तिथी आधार पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

डीएम ने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 02 फ़रवरी को होगा. दावे एवं आपतियां दाखिल करने की अवधि 02 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक होगी. फोटो निर्वाचक सूची का ग्राम सभा में वाचन 07 फ़रवरी को होगा. विशेष अभियान दिवस 14 फ़रवरी एवं 21 फ़रवरी तक निर्धारित है. दावों एवं आपतियों का निष्पादन हेतु 04 मार्च को तिथी निर्धारित है एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 11 मार्च को होगा. 02 फ़रवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों पर, सभी प्रखंड कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों एवं जिला मुख्यालय में किया जाएगा. प्रारूप मतदाता सूची के मुद्रण का कार्य चल रहा है. 02 फ़रवरी को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की साॅफ्ट और हार्ड काॅपी प्राप्त करा दी जाएगी.

डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्र- 6 नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र- 7 नाम हटाने हेतु, प्रपत्र- 8 संशोधन हेतु एवं प्रपत्र 8क मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु मुद्रित कराकर सभी बीएलओ को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो से प्रत्येक बैठक में अनुरोध किया जा रहा है कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए की नियुक्ति कर अविलम्ब संसूचित करें. किन्तु अबतक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मात्र 236 एवं जदयू द्वारा 445 बीएलए की नियुक्ति की सूचना प्राप्त है. जिले के सभी 2467 मतदान केन्द्रों के लिए सभी दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला, विधान सभा. मतदान केन्द्र स्तर पर सघन स्वीप अभियान कराकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जाना है. इसमे मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों के युवा शाखाओं का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है.

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ अवार्नेन्स गु्रप (बी.ए.जी.) का गठन बीएलओ के नेतृत्व में किया गया है जिसमें उस मतदान क्षेत्र में कार्यरत पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, आशाकर्ता, प्रधानाध्यापक, एनसीसी, एन.एस.एस. स्वयंसेवक, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलो द्वारा नियुक्त बीएलए सदस्य के रूप में नामित किए गए है.

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के.के. पाठक तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छात्र लोक समता प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार मे शैक्षणिक स्तर पर काफी अराजकता का माहौल है. जिससे विद्यार्थियों में निराशा एवं अविश्वास का महौल व्याप्त है. जो कि उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहा है.
बैठक में तय किया गया कि राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कपूरी ठाकुर के सपने को बिहार के प्रचार प्रसार को जन पटल पर ले जाना है. सभी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविधालय स्तर पे सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता संदीप सिंह, युवा प्रदेश सचिव रंजीत मिश्रा, सुधांशु कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, रजनीश मिश्रा, अशोक बैठा, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार के समीप रविवार को एक ट्रक से साईकिल सवार को चोट लगने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राईवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को इतना मारा की ड्राईवर की मौत हो गयी. वही खलासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डोरीगंज की तरफ से छपरा आ रही एक ट्रक से साईकिल सवार को हल्की चोट लग गयी. फिर क्या था ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए ट्रक को घेर लिया और उसके ड्राइवर और खलासी को उतार जमकर धुनाई शुरू कर दी. जिससे की ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि खलासी की स्थिति नाजूक देख किसी ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुँचाया. जहाँ ड्राइवर मृत्युंजय पांडेय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि खलासी का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

0Shares

छपरा: आगामी 2 फ़रवरी को विश्वेश्वर सेमिनरी के प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. डीएम दीपक आनंद के निदेश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा आयोजित मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा भिन्न-भिन्न पदों पर बेरोजगारों का चयन किया जाएगा.

इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है. नियोजन मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ योग्यता का प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के फोटो लाना आवश्यक है.

मेले में टेक्सटाइल, सेक्युरिटी, स्पाइनिंग मिल्स, इन्सोरेन्स, मार्केटिंग एवं आईटीआई से संबंधित राज्य एवं राज्य से बाहर की कम्पनियां भाग ले रही है. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को समीक्षा की. उन्होंने परिवार नियोजन के खराब प्रर्दशन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को फटकार लगायी. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आधुनिक सुविधाओं से लैश हैं और फिर भी परिवार नियोजन की उपलब्धि असंतोषजनक है. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहकर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनपुर को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल होने के बावजूद सोनपुर में आपरेशन की संख्या नगण्य है. उन्होंने सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पानापुर भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने नियमित टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की और बेहतरी के निर्देश दिए. 10 फरवरी से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुरू होने वाले कृमि मुक्तिकरण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को मिला पुरस्कार
पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानदण्डों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परसा, रिविलगंज एवं सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बैठक में सिविल सर्जन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन. ‘वर्तमान परिपेक्ष्य में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता’ विषयक विचार गोष्ठी की शुरुआत जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति से बढ़कर विचार हो गए है. ऐसा होने पर अनन्त आकाश भी छोटा पड़ जाता है. उनके विचार इतने प्रासंगिक है कि हम सभी को अपने जीवन में उसे उतारने का संकल्प लेना चाहिए. महात्मा गांधी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मदिरापान के घोर विराधी थे. उन्होंने कहा कि सरकार 1 अप्रैल 16 से मद्य निषेध लागू कर रही है. महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हम सभी मद्य निषेध के कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाएं. इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को मद्य निषेध से संबंधित संकल्प दिलवाया.

जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वदेशी के हिकायती थे. हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि स्वदेशी वस्तुओ को अपनाकर देश और राज्य के आर्थिक ढ़ांचे को मजबूत करें. उन्होंने गांधीजी के अस्पृश्यता, अपरिग्रहता देशी उपचार पद्धति, सर्व धर्म समभान और महिला सशक्तिकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज हम पुनः एलोपैथी छोड़कर देशी उपचार पद्धति की ओर बढ़ रहे है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कविताओं के माध्यम से भी गांधीजी के आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीएम ने अनुमंडल स्तर पर भी इस तरह के विचार गोष्ठी नियमित तौर पर कराने का निदेश दिया.

इसके पूर्व विचार गोष्ठी को कश्मीरा सिंह, अधिवक्ता मनीन्द्र नाथ सिन्हा, परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. दिलीप कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लाल बाबू यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने भी संबोधित किया और गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.

विचार गोष्ठी का संयोजन इप्टा ने किया था और मंच का संचालन रंगकर्मी एवं पत्रकार अमित रंजन ने किया. विचार गोष्ठी में जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवि, अधिवक्तागण, चिकित्सक समेत बड़ी संख्या में युवावर्ग उपस्थित थे.
मानव श्रृंखला बना दी गयी श्रद्धांजलि

 यहाँ क्लिक कर  देखे वीडियो 

#MahatmaGandhi की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत.

Posted by Chhapra Today on Saturday, January 30, 2016 

 

 

इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में इप्टा एवं स्वयं सेवी संगठन तथा निजी एवं सरकारी विद्यालय के सहयोग से दारोगा राय चौक से गांधी चौक तक मानव श्रृंखला बनी और दो मिनट के मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गयी. दारोगा राय चौक से लेकर गांधी चौक तक विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं पंक्तिबद्ध हो गये और ठीक जैसे ही 11 बजा और सायरन बजते ही दो मिनट का मौन रख लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक पर उनके प्रतिमा तथा समाहरणालय में जिलाधिकारी दीपक आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर एवं डीपीआरओ बीके शुक्ला सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण किया.

0Shares

छपरा: महात्मा गांधी की 68वीं शहादत दिवस के अवसर पर लायंस व लियो क्लब द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. शहर के दारोगा राय चौक पर महात्मा गांधी के विचारों को पर्चा के माध्यम से शहरवासियो व स्कूली बच्चों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर लायंस क्लब के सचिव लायन विक्की आनंद, लायन अमर सोनी, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो चंदन कुमार पांडेय, सचिव लियो धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, भवर किशोर, एसके सिंह, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, सबीना ख़ातून, सबाना खातून, आदित्य अग्रवाल, कन्हैया कुमार, आभाष कुमार, सुमन, भाष्कर आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शोध विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक संयोजन धीरज सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमे संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा की गयी. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नव महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किये गए है.

महाविद्यालय———–प्रभारी———————-सह प्रभारी 

राजेन्द्र महाविद्यालय – राहुल तिवारी ——–अमित कुमार

जगदम  महाविद्यालय- विवेक कुमार—–हर्ष रंजन

JPM महाविद्यालय- विशाल कुमार——-त्रिभुवन (छोटू)

राम जयपाल महाविद्यालय- बबलू नट—-  अमित कुमार’

पृथ्वी चन्द्र महाविद्यालय-मनीष कुमार——-ब्रजेश कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय-प्रवीन कुमार——-हेम नंदन कुमार

पीएन सिंह कॉलेज, परसा-रितेश कुमार——अर्पित राज

एच आर कॉलेज, अमनौर-दीपक सिंह राठौर—–विशाल सिंह

वाई एन कॉलेज, दिघवारा-धीरज सिंह

इस आशय की जानकारी RSA के प्रवक्ता विवेक कुमार विजय ने दी.

 

0Shares

छपरा: साप्ताहिक जनता दरबार में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दर्जनों जनशिकायतों का निष्पादन किया तथा कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया.

जनता दरबार में रामेश्वर पाण्डेय, वेदुपुर, एकमा ने एक आवेदन देकर गुहार लगाया कि डीलर धर्मनाथ प्रसाद राय द्वारा राशन कार्ड रख लेने तथा राशन, किरासन बंद करने के बाद कार्ड मांगने पर मारपीट, गाली-गलौज पर उतारू हो जाने का आरोप लगाया जिसपर डीएम श्री आनंद ने एसडीओ को निर्देश दिया कि मामलें की जांचकर अग्रेतर कार्रवाई करें. सकीला बेगम, मालूपुर, छपरा ने जनता दरबार में सेवा निवृत पति मो0 मुस्लिम अंसारी, अमनौर प्रखंड के सेवांत लाभ का भुगतान का आवेदन दिया उन्होने बताया कि मो0 अंसारी अब बिमारी के कारण बोल नही सकते है जिसपर डीएम ने डीडीसी, सारण को निदेश दिया कि मामलें की अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अविलम्ब निष्पादित करे.

भागवत राम, योगिया एकमा ने जनता दरबार में इंदिरा आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना की प्रथम किस्म की राशि के रूप में 20,000 रूपया मिलने के बाद 5,000 रूपया अवैध राशि मांगा जा रहा है. डीएम ने डीडीसी को जांच पर कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया. मो0 अशरफ अली, करीमचक छपरा ने जनता दरबार में गुहार लगाया कि कृषि उत्पाद बाजार समिति में आवंटित दुकान सं0 ए12 में कारोबार करने से ए11 के मालिक द्वारा बाधा पहुँचाया जा रहा है. जिसपर निष्पादन के लिए एसडीपीओ, सदर को निदेशित किया गया एवं अविलम्ब कार्रवाई करने को आदेश डीएम द्वारा दिया गया.
जनता दरबार में अधिकतर मामले भूमि विवाद एवं जनवितरण प्रणाली से संबंधित थे. इस पर डीएम दीपक आनंद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों के निष्पादन के मामले को अधिकारी हल्के में न लें. उन्होने एक माह से अधिक सभी लंबित जन शिकायतों के निष्पादन के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित करते हुए कहा कि यदि 31 जनवरी तक मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी और समाहरणालय में कैंप लगाकर मामले का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाएगा.

डीएम ने जनता दरबार के पश्चात् सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वित्तीय वर्ष अब समाप्ति ओर है. उन्होने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान प्राप्त आवंटन एवं व्यय का प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करें ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके.

उन्होने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी स्वयं भी समय पर कार्यालय पहुंचे और यह सुनिश्चित करें की अधीनस्थ कर्मी भी समय पर पहुंचे और कार्यालय अवधि में उपस्थित रहे. उन्होने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे सभी मुख्य कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जिसका मोनिटर डीएम के कार्यालय कक्ष में होगा ताकि अन्य कार्यालयों की गतिविधयों पर नजर रखी जा सके.

डीएम के जनता दरबार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा छुआछुत की भावना को समाप्त करने तथा अंतर्जातीय विवाह करने वाली महिला को प्रोत्साहन रूवरूप आर्थिक सहायता सरलता से प्रदान करने के उद्देश्य से अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन नियमावली 2014 राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सरकार द्वारा अन्तर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने के लिए एक लाख रूपया का अनुदान दिया जाएगा. स्वीकृत अनुदान राशि विवाह संपन्न होने के बाद तीन महीने के भीतर संबंधित वधू को अधिकतम परिपक्वता राशि देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. जिसकी अवरूद्धता अवधि न्यूनतम तीन वर्ष की होगी.

डीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार शुक्ला ने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अधीन पति या पत्नी के रहते पुनर्विवाह, विवाह विच्छेद के बाद पुनर्विवाह एक जाति के उप जातियों के बीच विवाह अन्तर्जातीय विवाह नहीं माना जाएगा. विवाहित दम्पति में से वर या कन्या किसी एक को भी बिहार के निवासी होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.

जिला स्तर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई इस योजना के लिए उत्तरदायी होंगे. जिलाधिकारी से स्वीकृत्यादेश प्राप्त होने के पश्चात, सहायक निदेशक बाल संरक्षण द्वारा स्वीकृत राशि का सावधि जमा प्रमाण पत्र वधु के नाम से निर्गत कराया जाएगा.

0Shares

छपरा: राजेंद्र कॉलेज में आज National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से मान्यता के लिए तीन सदस्यीय पीयर टीम ने जांच शुरू की. टीम तीन दिनों तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. कॉलेज 

कॉलेज के प्राचार्य डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि नैक के टीम के आगमन के बाद उनका स्वागत किया गया. NCC के कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. जिसके बाद टीम ने कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया. 

प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय
प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय

उन्होंने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों को आधुनिक सुविधा से लैस कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीयर टीम के अध्यक्ष बंगलोर विश्वविद्यालय पूर्व कुलसचिव प्रो. आरएम रंगनाथ, सदस्यों में पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ. यूए सुब्बा राव एवं आईबी पटेल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गुजरात के प्राचार्य डॉ. वीएस वनार शामिल है. कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले इसके लिए सभी जरुरी कार्य पूरी कर ली गयी है.  

 

0Shares