भजनांजलि समागम में ‘देवी’ समेत 101 कलाकार होंगे सम्मिलित

भजनांजलि समागम में ‘देवी’ समेत 101 कलाकार होंगे सम्मिलित

छपरा: सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति समर्पित संस्था ‘सेवा सत्य फाउंडेशन’ के सौजन्य से 19 फ़रवरी को एकमा के मठनपूरा में एक विशाल भजनांजलि समागम का आयोजन किया गया है, जिसमे छपरा की सुप्रसिद्ध गायिका देवी, लोक गायक आलम राज, दीपू द्विवेदी (गायक एवं अभिनेता), धनञ्जय शर्मा, ममता रावत (सुर संग्राम विजेता), मुन्ना मस्तान (कानपूर), मीना सिंह (लखनऊ) समेत 101 लोक प्रिय कलाकार सम्मिलित होंगे.

संस्था के अध्यक्ष अरविन्द आनंद एवं गायिका देवी ने अपने आवास पर हुए प्रेस वार्ता में बताया कि आज के युग में भोजपुरी गानों पर अश्लिलता हावी होते जा रही है, जिसे रोकने के लिए भोजपुरी के प्रति समर्पित कलाकारों को एक जुट होने की जरुरत है. जिससे भोजपुरी गीतों की गरिमा फिर से स्थापित हो पायेगी.

कार्यक्रम सुबह सात बजे से शुरू होगा जिसमे अरविन्द आनंद के पूज्य पिता स्वर्गीय ध्रूप नाथ सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर उन्हें श्रधांजलि दी जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें