छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा को लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा विशिष्ट संस्कृति सम्मान से नवाजा गया है. यह पुरस्कार उन्हें प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को उन्होंने लगातार 17वीं बार हासिल किया है. इस बार इन्हें विशिष्ट संस्कृति सम्मान से नवाजा गया है.
इसके अलावे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय को भी चौथी बार प्रथम पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया. इस सम्मेलन में 220 विद्यालय के प्रधानाचार्यों की सहभागिता थी.
यह पुरस्कार संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर प्रदान किया जाता है.