कोषागार में विपत्र जमा करने हेतु तिथि का हुआ निर्धारण

कोषागार में विपत्र जमा करने हेतु तिथि का हुआ निर्धारण

छपरा: वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह में कोषागार में एक मुश्त अधिक संख्या में विपत्र प्रस्तुत किए जाते है. ऐसे में पड़ने वाले दबाब को कम करने के उद्देश्य से विपत्रों के जमा करने को लेकर तारीखों का निर्धारण किया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सभी विपत्रों का ऑन-लाईन विपत्र कोषागार द्वारा पारित किया जाता है, जिसके कारण विपत्र पारित होने में समय ज्यादा लगता हैं. फलस्वरूप विपत्र जांच करने में गड़बड़ी होने की संभावना बनी रहती हैं.

डीएम दीपक आनंद ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऐसी स्थिति न हो इसके लिए कोषागार (न्यायालय के मामलों को छोड़कर) में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध विपत्र प्रस्तुत करने हेतु निम्न तिथि निर्धारित की जाती है.

आवंटन प्राप्त होने की तिथि——राशि व्ययगत होने की तिथि———कोषागार में विपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
दिसम्बर-2015 तक प्राप्त आवंटन———31.03.2016—————————– 29.02.2016
फरवरी-2016 तक प्राप्त आवंटन———–31.03.2016——————————16.03.2016
मार्च 2016 तक प्राप्त आवंटन————–31.03.2016——————————29.03.2016 के अपराह्न तीन बजे तक

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही कोषागार कार्यालय, सारण में विपत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद प्रस्तुत विपत्र पारित नहीं होने की स्थिति में आवंटन व्ययगत होने की सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें