पटना: राज्य सरकार ने सूबे की कानून व्यवस्था चुस-दुरुस्त करने के मद्दे नज़र शुक्रवार को 21 IPS आधिकारियों का तबादला किया. गृह विभाग द्वारा इसे लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. सरकार ने पांच आईजी, छह डीआईजी के साथ पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया है. कुमार आशीष को सरकार ने नालंदा का नया एसपी बनाया है और दीपक रंजन को एसपी निगरानी बनाया गया है. रत्न संजय कटियार को आईजी विशेष निगरानी इकाई बनाया गया है. जबकि अवधेश कुमार शर्मा को आईजी आधुनिकीकरण, प्रदीप कुमार को आईजी तकनीकी सेवाएं और नागेंद्र प्रसाद को कोसी का डीआईजी बनाया गया है. इसके अलावा नवल किशोर सिंह को निगरानी एसपी, विकास कुमार को एसपी मधेपुरा, अश्विनी कुमार को एसपी सहरसा, आशीष भारती को मुंगेर का एसपी, उपेंद्र कुमार सिन्हा को डीआईजी पूर्णिया, असगर ईमाम को डीआईजी मुजफ्फरपुर, वरुण कुमार सिन्हा को डीआईजी भागलपुर, चंद्रिका प्रसाद को डीआईजी कोसी, विनोद कुमार को डीआईजी दरभंगा, सौरभ कुमार को डीआईजी गया और विनोद कुमार को डीआईजी दरभंगा बनाया गया है. नागेंद्र प्रसाद सिंह को नागरिक सुरक्षा आयुक्त, सुनील कुमार को बीएमपी 16 का कमांडेंट, क्षत्रनील सिंह को बीएमपी 14 का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा किशनगंज के डीएसपी का तबादला भी किया गया है.
यहाँ देखे पूरी लिस्ट, किसका कहाँ हुआ तबादला…