छपरा: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंड स्तर पर निर्वाचन कार्यो की समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है और इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने बताया कि प्रखंड स्तर पर समीक्षा के क्रम में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित रहेंगे.
प्रखंड स्तर पर होने वाली समीक्षा में मतदान केन्द्रों का सत्यापन 2 डवकमस/1 ूमइ बंेजपदह हेतु चयनित मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी, मतदान दल एवं पी0सी0सी0पी0 को मतदान केन्द्र पर पहुुंचने का रूट चार्ट, पी0सी0सी0पी0 के गठन से संबंधित जानकारी, सी0सी0ए0 की धारा-12 (3) तथा धारा-12 (2) से संबंधित प्रस्ताव, शस्त्रों का सत्यापन तथा इससे संबंधित अनुवर्ती कार्रवाई, निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, बज्रगृह/मतगणना केन्द्र की तैयारी, मतगणना हेतु पंचायतों का रोस्टर तैयार करना, मतदाताओं को डराने/धमकाने/लालच देने आदि से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, अवैध शस्त्र/शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा होगी.
समीक्षा बैठक 2 अप्रैल को मांझी में, 5 अप्रैल को रिविलगंज में, 7 अप्रैल को एकमा में, 9 अप्रैल को लहलादपुर में, 12 अप्रैल को बनियापुर में, 14 अप्रैल को जलालपुर में, 16 अप्रैल को मशरक में, 19 अप्रैल को पानापुर में, 21 अप्रैल को सदर, छपरा में, 22 अप्रैल को नगरा में, 26 अप्रैल को मकेर में, 29 अप्रैल को गरखा में, 30 अप्रैल को दरियापुर में, 3 मई को परसा में, 5 मई को सोनपुर में, 7 मई को दिघवारा में, 9 मई को अमनौर में 11 मई को तरैया में, 13 मई को मढ़ौरा में तथा 15 मई को इसुआपुर में निर्धारित की गयी है. इस क्रम में डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे और ऐहतियाती कार्रवाईयों का भी जायजा लेंगे. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: डीएम ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम की भी समीक्षा की और उत्पाद अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि इस अभियान को पूर्ण सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं और इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही हुयी तो सीधे संबंधित अफसर नपेंगे. उन्होंने इसके लिए आवश्यक चेक पोस्ट, वैरियर, वाहन इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का भी निर्देश दिया. डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, बैंकर्स को निदेश दिया कि वे भी अपने स्तर से इस अभियान की सफलता हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में मद्य निषेध से संबंधित नारों/फ्लैक्सों को प्रदर्शित करें तथा अपने मिलने-जुलने वाले लोगों से या क्षेत्र भ्रमण के क्रम में लोगों से वर्ग वात्र्ता कर इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने हेतु उत्प्रेरित करें.

डीएम ने समीक्षा के क्रम में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 मार्च के पूर्व अपने स्थापना के सभी कर्मियों का जिनका आवंटन उपलब्ध है, का वेतन/मानदेय भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. यदि आवंटन रहते हुए फरवरी 2016 का वेतन/मानदेय भुगतान किसी भी कर्मी का कोई विशेष कारण न रहते हुए लंबित रहेगा तो संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि यदि किसी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को कोषागार में विपत्र पारित कराने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल गठित है. कोई भी निकासी व्ययन पदांिधकारी उनसे सहयोग प्राप्त कर सकता है.

डीएम ने कहा कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो भी व्यय करने के पश्चात् राशि अवशेष बचती है उसे 31 मार्च के पूर्व प्रत्यार्पित कर दें. डीएम ने कहा कि 31 मार्च के बाद उनके द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण प्रारंभ किया जाएगा. इसलिए सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों की सभी पंजियों को अद्यतन कर लेना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल 2016 को सबसे पहले कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 के कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा और शीघ्र ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1 एवं 2 के कार्यालय के निरीक्षण हेतु तिथी निर्धारित की जाएगी. डीएम ने कब्रिस्तान घेराबंदी की राशि व्यय नहीं करने पर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 2 के कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगायी. वहीं डुडा के कार्यपालक अभियंता को एकता भवन समेत हाई मास्क लाइट संस्थापन के कार्यो में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

डीएम ने बैंको के कार्यकलाप पर आज घोर नाराजगी व्यक्त की और अग्रणी बैंक प्रबंधक की क्लास लगायी. डीएम ने डी0डी0सी0 को निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत सभी बैंको की रैंकिंग उनके कार्य आधार पर की जाए जिसमें सी0 डी0 रेसियो, सरकारी योजनाओं में बैंको की उपलब्धि इत्यादि शामिल हो. रैंकिंग के आधार पर प्रथम 5 बैंकों में ही सरकारी राशि रखी जाए और खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों से सरकारी राशि निकाल ली जाए.

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे रात्री में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और वहां डाक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच करें. बैठक में परवरिश योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, आर0टी0पी0एस0, नगरपरिषद् , शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों की समीक्षा हुयी और डीएम ने बेहतर क्रियान्वयन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहत्र्ता राजेश कुमार समेत जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी पेंशनधारियों का आधार कार्ड पेंशन वितरण कैम्प में बनवाना सुनिश्चित कराएं. इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली सभी एजेंसियों को प्रखंडवार/पंचायतवार रोस्टर बनाकर सख्त हिदायत देने का निर्देश दिया ताकि कोई पेंशनधारी कैम्प में आधार कार्ड बनवाने से वंचित न हो. इसके लिए उन्होंने सघन अनुश्रवण का भी निर्देश दिया.

0Shares

छपरा: होली के त्योहार में घर आये लोग अब वापस लौटने लगे है. परदेशियों के लौटने का सिलसिला जारी है. जिसे लेकर छपरा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता और अन्य जगहों के लिए जाने वाले ट्रेनों में इन दिनों काफी भीड़ हो रही है.

जंक्शन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. हालाकि एक ओर जहाँ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जहाँ सीट का आभाव है पर स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध है.

इन दिनों बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, पवन, बलिया सियालदह, पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ अधिक हो रही है.

0Shares

छपरा: बिहार सरकार के मुख्यमंत्री विधुत निश्चय योजना के तहत मुफ़्त बिजली देने के लिए सबसे ज्यादा रूपए छपरा में खर्च किये जाएंगे. सम्पूर्ण बिहार में इस योजना के अंतर्गत 50 लाख घरों में बिजली पहुँचाने के लिए कुल 1722 करोड़ रूपए खर्च होंगे. जिसमें छपरा के लिए सबसे ज्यादा 184.13 करोड़ जबकि सबसे कम पटना में मात्र 62.11 करोड़ खर्च करने की योजना बनाई गई है.

इसके पूर्व भी दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को मुफ़्त में बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है.

अब सरकार के इस घोषणा से गैर बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से ऊपर के सामान्य परिवारों को भी मुफ़्त बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जायेगी.

0Shares

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में दो महीने से अधिक समय के राजनीतिक गतिरोध पर विराम लगाते हुए पीडीपी और भाजपा शनिवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से संयुक्त रूप से मुलाकात करेंगे तथा नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे.

महबूबा मुफ्ती के पीडीपी विधायक दल का नेता चुने जाने और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से नामित किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को भाजपा के 25 विधायकों ने जम्मू में बैठक की और निर्मल सिंह को अपना नेता चुना. निर्मल सिंह राज्य में महबूबा के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के तहत राज्य में एक बार फिर से सरकार का बनना तय है, वहीं महबूबा मुफ्ती के रूप में पहली महिला मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर सरगर्मी तेज है. पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगी.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दो दिन पहले ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसी के बाद करीब तीन महीने से सरकार गठन को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है.

पीडीपी की विधायक दल की बैठक में महबूबा को अपना नेता चुना. उन्होंने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में आप लोगों ने जो आस्था जताई है, मैं उसे कभी भंग नहीं होने दूंगी. मैं अपने पिता के मिशन को पीडीपी के एजेंडे को आगे ले जाते हुए हमेशा अवाम के लिए काम करूंगी.’

सब ठीक रहा तो महबूबा जम्मू-कश्मीर की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च को शपथ ले सकती हैं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गत सात जनवरी को निधन होने के बाद आठ जनवरी को राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू कर दिया था.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं को होली के मौके पर हैरान कर दिया. जब पीएम मोदी ने होली के मौके पर कई और राजनीतिक विरोधियों को Twitter  पर Follow किया. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसोदिया, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच चल रही खटास Tweet के जरिये कम होती दिखी. 

गुरुवार को पहले केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री ने Twitter के माध्यम से प्रधानमंत्री को होली की शुभकामनाएं दी थीं. जिसके बाद मोदी ने केजरीवाल को फॉलो करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी के फॉलो करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि केंद्र और उनकी सरकार के बीच बेहतर सहयोग स्थापित हो सकेगा. इस पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे फॉलो करने के लिए नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद. होली की शुभकामनाएं. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है. उम्मीद करता हूं कि केंद्र और दिल्ली के बीच भविष्य में बेहतर समन्वय होगा.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी फॉलो करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए गृह मंत्रालय में अटके बिल पास करने की भी अपील की.

0Shares

प्रभु यीशु का निर्वाण दिवस ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाया जाता है. ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार यीशु मसीह का जन्म इजराइल के एक गांव बेतलेहम में हुआ था. बालक यीशु को बेतलेहम के राजा हेरोदेस ने मरवाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. जब यीशु बड़े हुए तो जगह-जगह जाकर लोगों को मानवता और शांति का संदेश देने लगे.

यीशु को कई तरह की यातनाएं दी गयीं. यीशु के सिर पर कांटों का ताज रखा गया. इसके बाद यीशु क्रूस (सलीब) को अपने कंधे पर उठाकर गोल गोथा नामक जगह ले गए. जहां उन्हें सलीब पर चढ़ा दिया गया. जिस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया, वह शुक्रवार का दिन था.

मानवता के लिए बलिदान का वो दिन गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. ईसाई धर्म के अनुयायी यीशु को उनके त्याग के लिए याद करते हैं.

0Shares

छपरा: रंगों से रंगीन होली का त्योहार आज पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पर होली का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. सभी एक दूसरे को रंग लगाने में व्यस्त है.  होली का त्योहार आपसी मेल-जोल, सभी द्वेष को मिटा कर परस्पर प्रेम का त्योहार है.    

घरों में बन रहे पकवान की फैली खुशबू

होली के अवसर पर पकवान बनाये जाते है. इस अवसर पर विशेष पकवान ‘पुआ’ बनाया जाता है. साथ दी दही बड़ा और अन्य पकवान भी बनाये जाते है. 

 

सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी को सुनिए, वीडियो देखिये

होली के रंग सुप्रसिद्ध गायिका देवी के संग#happyholi

Posted by Chhapra Today on Wednesday, March 23, 2016

0Shares

छपरा: होली हो या अन्य कोई त्यौहार सभी अपने-अपने तरीके से खुशियाँ मनाते है. छपरा में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो अपनी खुशियाँ गरीब और जरूरतमंदों के साथ बाँट कर समाज में एक उत्तम उद्धाहरण प्रस्तुत कर रहे है.

शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति और समाजसेवी डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी ने होली और अपने पौत्र आहान के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम के पीछे स्थित गरीब बस्ती के बच्चों के साथ खुशियाँ बाँट कर इस दिन को यादगार बना दिया. doctor 2

डॉ दंपति तथा उनके पुत्र तथा पुत्र वधु ने गरीब बस्ती के बच्चों को वस्त्र, रंग-अबीर एवं मिठाइयां बांटी. गरीब बस्ती के लोगों ने भी डॉ राजीव कुमार सिंह और उनके पूरे परिवार को खूब दुआएं दीं. डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक होने के साथ-साथ लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.

आपको बताते चलें कि ये वही गरीब बस्ती है जहां सुशील कुमार नामक 13 वर्षीय बालक रहता है. जो इस उपेक्षित बस्ती के बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है. chhapratoday.com ने कुछ दिन पूर्व एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बस्ती की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया था.

डॉ दंपति ने समाज की नजर में उपेक्षित इस बस्ती में अपने पौत्र के जन्मदिवस और होली की खुशियाँ मनाकर एक अच्छे पहल की शुरुआत की है.

0Shares

छपरा: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले में तेज गति से आ रहे एक बाइक के चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गयी. वही उसकी 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम श्यामचक निवासी बीरेंद्र चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी रीता देवी अपने 4 वर्षीय बच्ची किरण कुमार के साथ सड़क पर जा रही थी तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मारी दी. गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भारती कराया गया. जहाँ महिला ने दम तोड़ दिया. वही गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया. बाइक चालक जलालपुर थाना क्षेत्र का श्याम कुमार प्रसाद साह बताया जाता है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना प्रभारी महेश प्रसाद यादव ने सभी को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

0Shares

छपरा: पूरे राज्य में आगामी 1 अप्रैल से देशी शराब की बिक्री एंव पीने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जाएगा. इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर के प्रथम तल पर 10 बेड वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश पूर्ण वातानूकूलित नशा मुक्ति केन्द्र का उद्घाटन मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीएम दीपक आनंद ने किया.

उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की. दरअसल नशा मुक्ति में ऐसे रोगियों का इलाज होगा जो शराब पीने के बिना नहीं रह सकते. ऐसे रोगियों को जिले में चिन्ह्ति कर उनका काउंसलिंग तथा चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर इलाज होगा ताकि वे स्वस्थ जीवन जीकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यह नशा मुक्ति केन्द्र अपने उद्देश्य में तभी सफल माना जाएगा जब रोगी इलाज के बाद स्वयं कहे कि मुझे नई जिन्दगी मिली है. यह काम आसान नहीं है किन्तु उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे डाॅक्टर, काउन्सलर जी तोड़ मेहनत करेंगे और सारण का नशा मुक्ति केन्द्र राज्य में एक मिशाल कायम करेगा.

डीएम दीपक आनंद ने कहा कि सरकार के निर्देश पर 10 बेड का नशा मुक्ति केन्द्र बनाया गया है और जरूरत पड़ी तो बेड़ों की संख्या बढ़ायी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह नशा मुक्ति केन्द्र अपने उद्देश्यों में पूर्ण सफल होगा. लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश हमें पहुंचाना होगा.

कार्यक्रम में डा. शिखा रानी, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल समेत नशा मुक्ति हेतु प्रशिक्षित डाॅक्टरो ने भी अपनी बात रखी. इस अवसर पर आयुक्त की धर्मपत्नी समेत जिला स्वास्थ्य समिति के डाक्टर, पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

0Shares