नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं को होली के मौके पर हैरान कर दिया. जब पीएम मोदी ने होली के मौके पर कई और राजनीतिक विरोधियों को Twitter पर Follow किया. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसोदिया, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच चल रही खटास Tweet के जरिये कम होती दिखी.
.@narendramodi Sir, thank u for following me. Happy Holi. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है। Hope better Centre-Delhi cooperation in future
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2016
गुरुवार को पहले केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री ने Twitter के माध्यम से प्रधानमंत्री को होली की शुभकामनाएं दी थीं. जिसके बाद मोदी ने केजरीवाल को फॉलो करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी के फॉलो करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि केंद्र और उनकी सरकार के बीच बेहतर सहयोग स्थापित हो सकेगा. इस पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे फॉलो करने के लिए नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद. होली की शुभकामनाएं. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है. उम्मीद करता हूं कि केंद्र और दिल्ली के बीच भविष्य में बेहतर समन्वय होगा.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी फॉलो करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए गृह मंत्रालय में अटके बिल पास करने की भी अपील की.
@narendramodi सर फॉलो करने के लिए शुक्रिया। होली की शुभकामनाऐं। होली के दिन दिल्ली वालों के लिए विनम्रता से कुछ मांग रहा हूँ….1/2.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 24, 2016
@narendramodi दिल्ली विधानसभा ने 1 साल में जितने बिल पास किए, गृह मंत्रालय में अटके है, प्लीज़ उन्हें पास करा दें। दिल्ली आभारी रहेगी.2/2
— Manish Sisodia (@msisodia) March 24, 2016