शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में होगा पंचायत चुनाव

छपरा: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंड स्तर पर निर्वाचन कार्यो की समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है और इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने बताया कि प्रखंड स्तर पर समीक्षा के क्रम में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित रहेंगे.
प्रखंड स्तर पर होने वाली समीक्षा में मतदान केन्द्रों का सत्यापन 2 डवकमस/1 ूमइ बंेजपदह हेतु चयनित मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी, मतदान दल एवं पी0सी0सी0पी0 को मतदान केन्द्र पर पहुुंचने का रूट चार्ट, पी0सी0सी0पी0 के गठन से संबंधित जानकारी, सी0सी0ए0 की धारा-12 (3) तथा धारा-12 (2) से संबंधित प्रस्ताव, शस्त्रों का सत्यापन तथा इससे संबंधित अनुवर्ती कार्रवाई, निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, बज्रगृह/मतगणना केन्द्र की तैयारी, मतगणना हेतु पंचायतों का रोस्टर तैयार करना, मतदाताओं को डराने/धमकाने/लालच देने आदि से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, अवैध शस्त्र/शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा होगी.
समीक्षा बैठक 2 अप्रैल को मांझी में, 5 अप्रैल को रिविलगंज में, 7 अप्रैल को एकमा में, 9 अप्रैल को लहलादपुर में, 12 अप्रैल को बनियापुर में, 14 अप्रैल को जलालपुर में, 16 अप्रैल को मशरक में, 19 अप्रैल को पानापुर में, 21 अप्रैल को सदर, छपरा में, 22 अप्रैल को नगरा में, 26 अप्रैल को मकेर में, 29 अप्रैल को गरखा में, 30 अप्रैल को दरियापुर में, 3 मई को परसा में, 5 मई को सोनपुर में, 7 मई को दिघवारा में, 9 मई को अमनौर में 11 मई को तरैया में, 13 मई को मढ़ौरा में तथा 15 मई को इसुआपुर में निर्धारित की गयी है. इस क्रम में डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे और ऐहतियाती कार्रवाईयों का भी जायजा लेंगे. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.