छपरा: डीएम दीपक आनंद ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी पेंशनधारियों का आधार कार्ड पेंशन वितरण कैम्प में बनवाना सुनिश्चित कराएं. इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली सभी एजेंसियों को प्रखंडवार/पंचायतवार रोस्टर बनाकर सख्त हिदायत देने का निर्देश दिया ताकि कोई पेंशनधारी कैम्प में आधार कार्ड बनवाने से वंचित न हो. इसके लिए उन्होंने सघन अनुश्रवण का भी निर्देश दिया.
A valid URL was not provided.