छपरा: जिले में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में डीएम दीपक आनंद ने जिले में प्रतिदिन हो रहे अगलगी की घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही डीएम ने अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को बिना किसी विलम्ब के सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप सभी सहायता उपलब्ध कराये.

वही दूसरी ओर डीएम ने जिले में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले के सभी आम-अवाम विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों से “क्या करें, क्या न करें“ संबंधी अपील करते हुए उसका अक्षरशः अनुपालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इसके पालन करने से अगलगी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी.

अगलगी से बचाव हेतु उपाय
क्या करेंः-

  • स्टोव या लकड़ी, गोईठा आदि के जलावन वाले चूल्हे पर खाना बनाने समय सावधानी बरते। हमेशा सुती वस्त्र पहन कर खाना बनाये.
  • गेहूं ओसनी का काम हमेशा रात में तथा गांव के बाहर खलीहान में जा कर करें
  • घर और खलीहान पर समुचित पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें
  • खाना पकाते समय रसोईघर में व्यस्क मौजूद रहे। बच्चों को अकेला ना छोड़े।
  • खिड़की से स्टोव के बर्नर तक हवा न पहुंच पाए। इस बात की पूरी तसल्ली कर ले।
  • सरकारी सहायता पाने के उद्देश्य से जानबुझकर अपनी सम्पति में आग लगाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने में प्रशासन की मदद कर जागरूक नागरिक अवश्य बने।
  • तौलिये या कपड़े का इस्तेमाल सावधानी से गर्म बर्तन उतारने के लिए करे।
  • तैलिये पदार्थ से लगी आग पर पानी ना डाले।
  • तैलिय पदार्थ से लगी आग पर पानी न डाल कर सिर्फ बैकिंग सोडा, नमक डाले या उसे ढ़क दें।
  • खिड़की के बाहर कोई चादर या तौलियां लटका दे ताकि बाहर लोगो को पता चल सके की आप कहां है और आपको मदद चाहिए।
  • गैस चूल्हे इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सिलिंडर का नांब तुरंत बन्द कर दें।
  • बिजली तारो एवं उपकरणो की नियमित जांच करें।
  • घर में अग्नि समन कार्यालय तथा अन्य आपातकालीन नम्बर लिखा हुआ हो और घर के सभी सदस्यो को इन नम्बरो के बारे में पता हो।
  • आग लगने पर दमकल विभाग को फोन करे एवं उन्हे अपना पुरा पता बताएं फिर दमकल विभाग जैसा कहे वैसा ही करे।

क्या न करेंः-

  • बच्चों को माचिस या आग फैलाने वाले अन्य समानो के पास न जाने दे।
  • बीड़ी, सिगरेट, हुक्का आदि पीकर जहां-तहां न फेके, उसे पुरी तरह बुझने के बाद ही फेके।
  • चूल्हा, डीबरी, मोमबती, कपूर आदि जला कर न छोड़े।
  • अनाज के ढ़ेर, फुस या खपरैल की झोपड़ी के निकट अलाव व डीजल इंजन न चलाए।
  • सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनो व बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाय।
  • आपके कपड़े में अगर आग लग जाए तो दौड़ना नही चाहिए बल्कि जमीन पर लेट कर गोल-गोल कर आग बुझावे।
  • खाना बनाने के समय ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े न पहने।
  • अग्नि दुर्घटना के दौरान कभी भी लिफ्ट का प्रयोग नही करें।
  • गैस की दुर्गंध आने पर बिजली के स्वीच को न छुएं।
  • खाना पकाते समय रसोई घर में बच्चों को अकेला न छोड़े।
  • मवेशियों को मच्छर से बचाने के लिए जलाये गये घुर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी रखे एवं निगरानी करते रहें।
  • घर में किसी उत्सव के लिए लगाये गये कनात अथवा टेंट के निचे से बिजली की तार न ले जायें।
  • सामुहिक भोजन इत्यादि के लिए हो रहे कार्य स्थान पर 2-3 ड्रम पानी अवश्य रखे तथा भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय में नहीं किया जाय।
  • थ्रेसर, आटा चक्की एवं रोलर से निकलने वाली आग पर ध्यान रखे तथा इसके पास भी पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था रखें।
0Shares

छपरा: गर्मी के शुरू होते ही बिजली में कटौती भी शुरू हो गयी है. एक ओर जहाँ लोग गर्मी से राहत के लिए अपने घरों में बिजली के उपकरण लगा रहे है वही दूसरी ओर कई कई घंटों तक बिजली के गुल रहने से सभी उपकरण बेकार साबित हो रहे है.

पछुआ हवाओं से दोपहर से लेकर शाम तक लोग गर्मी से राहत के लिए बिजली का इंतज़ार कर रहे है. बिजली आ भी रही है तो लोग लो वोल्टेज से परेशान रह रहे है. 

छपरा शहर के सभी मुहल्लों का हाल एक सामान है. दिन में 5 से 6 घंटों तक और रात में भी बिजली काटी जा रही है. बिजली नहीं रहने से पानी की कमी का भी सामना कई मुहल्लों में लोग कर रहे है. बहरहाल अभी तो गर्मी की शुरुआत है आने वाली दिनों में और बढ़ेगी ही. देखने वाली बात होगी की बिजली में कहा तक सुधार होता है.

0Shares

छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में डीएम दीपक आनंद ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में नए सिरे से अधिकारी काम में जुट जाएं और कार्य संस्कृति में भी गुणात्मक सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के निष्पादन में तथा बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी पूरे राज्य में अब्वल हो एवं जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने की बात कही.

आरटीपीएस काउण्टर पर औचक छापेमारी के निर्देश
डीएम ने कहा कि इस सप्ताह जिले के सभी वरीय प्रभारी अपने प्रभार के प्रखंडों में कोई एक दिन जाकर आरटीपीएस काउण्टर पर औचक छापेमारी करेंगे और यदि कोई बिचैलिया, दलाल पाया जाता है तो उसकी गिरफ्तारी कर उसकी सूचना देंगे.

डीएम ने वरीय उप समाहर्ता बैंकिग को निर्देश दिया कि जिन बैंको का सीडी रेसियो 35 प्रतिशत से कम है उनके विरूद्ध सांस्थिक एवं वित्त विभाग बिहार, पटना को आज ही प्रतिवेदन भेजा जाए.

अंचल अधिकारी दिघवारा से स्पष्टीकरण पूछने के निर्देश
वहीं दिघवारा में एक गैर बैंकिग वितीय कंपनी द्वारा आम जनता का 50 लाख रू. लेकर फरार होने संबंधी एक समाचार पत्र में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि इस मामले में अंचल अधिकारी दिघवारा से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए क्योंकि उनका स्पष्ट निर्देश था कि जिस अंचल में फर्जी गैर बैंकिग वितीय कंपनियां पायी जाएगी उसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी जिम्मेवार होंगे. अंचल अधिकारी दिघवारा द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने के आलोक में डीएम ने उक्त निर्देश दिया.

अगलगी की घटना पर तुरंत पहुंचाई  जाए आर्थिक सहायता 
आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में डीएम ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि जहां भी अगलगी की घटनाएं हो रही हैं वहां सरकार द्वारा मानक आर्थिक सहायता अविलम्ब पहुंचायी जाए और पौलीथीन इत्यादि अविलम्ब मुहैया करायी जाए.

डीएम ने जिला अवर निबंधन को निर्देश दिया कि माॅडल डीड पर निबंधन कार्य में तेजी लायी जाए तथा जिला में स्थित सभी निबंधन कार्यालयों में माॅडल डीड पर रजिस्ट्री प्रतिदिन की जाए.

डीएम ने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में सात माह की राशि लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जा रही है. इस कार्य का अनुश्रवण किया जाए तथा वितरण शिविर में जाकर औचक जांच की जाए. डीएम ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान्न उठाव में देरी न की जाए और खाद्यान्न के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना विद्यालय में बंद हुआ तो संबंधित डीपीओ और जिला प्रबंधक, एसएफसी दोनों पर कार्रवाई होगी.

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का वेतन DM ने रोका

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अवधेश बिहारी के बैठक में अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं अगले आदेश तक वेतन बंद करने का आदेश दिया. डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों के सूदूर क्षेत्रों में अवस्थित कम से कम 30 विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण करेंगे और प्रतिवेदन देंगे.

डीएम ने सभी विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा की और उन्हें अगले एक सप्ताह का टास्क सौंपा. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीपीआरओ बी.के. शुक्ला समेत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा/भागलपुर : लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल का 35वां वार्षिक अधिवेशन यहाँ आयोजित किया गया. अधिवेशन में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 के पद के लिए उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ सह लायन क्लब छपरा, सारण के वरीय पदाधिकारी डॉ एस के पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. LIONS CLUB 2

वही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के लिए लायन अनुपम सिंघानिया, वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 पद के लिए लायन वीणा गुप्ता को चुना गया. डॉ पाण्डेय के जीत पर लायंस क्लब छपरा, सारण को वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 जैसे सम्मानित पद का गौरव पहली बार प्राप्त हुआ.

इनकी जीत पर लायन, लायनेस और लियो क्लब छपरा, सारण के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी. उक्त आशय जानकारी लियो क्लब, छपरा के पीआरओ कबीर अहमद ने दी.

0Shares

छपरा: तपती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास हर कोई गर्मी के इस महीने में काफी परेशान दिख रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है.

दोपहर में सुनी सड़क
दोपहर में सुनी सड़क

  छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग सभी मौसम की इस बढ़ती तपिश से बेहाल हैं.

राहगीरों के विश्राम की नहीं है कोई व्यवस्था

शहर में अगर कोई राहगीर तपती दोपहरी में अगर थोड़ी देर कहीं सुस्ताना चाहे तो इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. शहर का एक मात्र पार्क जो शहर के ठीक बीचोबीच स्थित है वहां भी पिछले काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है.

शिशु पार्क
शिशु पार्क

   समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने का परिणाम आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस पार्क में फिलहाल धूप से थोड़ी राहत पाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं.

राहगीरों के ठहराव के लिए भी नहीं है इंतजाम

राह चलते लोगों के लिए शहर में कही कोई ठहराव केंद्र या कोई यात्री पड़ाव नहीं बनाया गया है जहाँ गर्मी के दिन में सुदूर इलाकों से आये लोग थोड़ी देर रुक सकें. गाँव से शहर किसी काम से आये लोग यत्र-तत्र फूटपाथ पर बैठकर अपनी थकान कम करने को मजबूर हैं.

प्यास बुझाने के लिए गन्ने के रस और सत्तू का सहारा

शहर में इतनी गर्मी है जो लोगों के प्यास को बढ़ा दे रही है. ऐसे में लोग अपना गला तर करने के लिए गन्ने का रस और सत्तू का शरबत पीकर थोड़ी राहत महसूस कर रहे है.

गर्मी से परेशान, गन्ने के जूस सहारा
गर्मी से परेशान, गन्ने का जूस सहारा

  गन्ने का रस 10 रूपए प्रति ग्लास और सत्तू भी इतने ही दाम पर बिक रहा है. हालांकि युवा वर्ग के ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक को ही गर्मी से राहत पाने की पहली पसंद मान रहे है.

अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति बरकरार रही तो लोग और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करते नजर आएंगे.

छपरा टुडे की अपील 

chhapratoday.com आप सब से अपील करता है कि इस गर्मी में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. बिना किसी जरूरी काम के धूप में बाहर ना निकलें.

धूप से बचाव के सामान के साथ निकले घर से 

धूप से बचाव के लिए छाता, टोपी, गमछा, स्कार्फ इत्यादि लेकर ही निकलें. घर से निकलते समय भरपूर मात्र में पानी पीकर निकलें.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत विद्यालय द्वारा गोद लिए गए राजेन्द्र सरोवर की सफाई की गयी.

छात्रों ने प्रधानाध्यापक रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. विद्यालय ने राजेन्द्र सरोवर को पिछले साल साफ़ सफाई के लिए चिन्हित किया था. विद्यालय द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को परिसर की सफाई की जाती है. उन्हीने बताया कि इस बार चैती छठ के मद्देनज़र छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया है.

0Shares

छपरा: साहित्य जगत के महापंडित और सारण के इतिहास पुरुष राहुल सांस्कृत्यायन की जयंती भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सारण जिला कमिटी के तत्वावधान में मनाई गई.

इस अवसर पर भाकपा कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जहाँ पंडित राहुल सांस्कृत्यायन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभा को संबोधित करते हुए डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव और एवं डॉ.लालबाबू यादव ने राहुल संस्कृत्यायन के जीवन पर प्रकाश डाला और साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान की चर्चा की.

जयंती सभा में कम्युनिस्ट पार्टी स्थानीय इकाई से जुड़े लोग एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे.

0Shares

छपरा: नववर्ष विक्रम संवत के आगमन पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नयी परंपरा की शुरुआत करते हुए शहर में सवा लाख दीपक जलाये. कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में दिए वितरित किये गये थे और सभी से शाम में जलने का आग्रह किया गया था. कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से नगरपालिका चौक तक दीप प्रज्ज्वलित किया.

बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर सभी को दीपक वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में पांच दीपक वितरित किया गया है. शहर में दिवाली जैसा प्रतीत हो रहा है. इसका उद्देश्य अपने पर्व त्यौहार के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

इस अवसर पर लक्ष्मी गुप्ता, अनिल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वही दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा नगर के द्वारा स्थानीय अम्बिका आईटीआई में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अश्वनी गुप्ता ने की.  इस अवसर पर विजय सिंह, प्रो पी एन राय, सरोज सिंह, दीपक समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.    

0Shares

छपरा: बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सख्त लहजे में कहा कि इस माह में जिन केन्द्रों पर अनियमितता मिली तो न केवल सेविका, सहायिका चयनमुक्त होंगी बल्कि पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ पर भी गाज गिरेगी.
डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका को टास्क दिया कि वे सूदूर इलाकों के 20-20 आंगनबाड़ी केन्द्रों की गहन जांच कर एवं अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगी. वहीं गलत रिर्पोटिंग के आरोप में मकेर, अमनौर, एवं सोनपुर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का भी आदेश डीएम ने डीपीओ को दिया.

डीएम ने कहा कि जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति न की जाए बल्कि ठोस कार्रवाई हो. डीएम ने डीपीओ को निदेश दिया कि वे जून तक कन्या सुरक्षा योजना का 5000 वाॅण्ड तैयार कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई होगी. परवरिश योजना में सभी लंबित आवेदनों को अविलम्ब विस्तार का निर्देश डीएम ने सभी एसडीओ को दिया.

गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भुगतान स्थगित
दूसरी ओर 12 अप्रैल से आरंभ हो रहे पल्स पोलियो टीकाकरण से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित करते हुए कारण पृच्छा का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गड़खा पर मुख्यालय से अनधिकृत रूप से बाहर रहने की शिकायते लगातार मिल रही थी. बैठक में एक डाक्टर के एप्रौन में नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की और सीएस को निर्देश दिया कि वे जिला से प्रा. स्वा. केन्द्र तक सभी डाक्टर एवं कर्मियों को ड्रेस में रहना सुनिश्चित कराएं.

डीएम ने पोलियो अभियान को पूर्ण सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान किसी भी आंगनबाड़ी सेविका, आशा का ड्राप आउट न हो. सभी स्तर पर अभियान का व्यापक एवं सघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में डीपीओ, सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नव वर्ष विक्रम संवत 2073 के आगमन पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. छात्रों ने विक्रम संवत अमर रहे, भारत माता की जय जैसे नारों के जय घोष के साथ प्रभातफेरी निकाली.

विद्यालय के घोष दल के साथ कदम से कदम मिलकर बच्चे विद्यालय के प्रांगन से निकलकर नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हो गयी. vidya mandir 8 march

पथ संचलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा, विजय रंजन, सचिन्द्र उपाध्याय, हरिप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत आज से हो रही है. प्रकृति में इसका अहसास खुद ही हो जाता है, पेड़ों में नयी पत्तियाँ आ जाती है. पूरा वातावरण नया अनुभव करता है. 

नव वर्ष के अवसर पर पथ संचलन

Posted by Saraswati Shishu Vidya Mandir Darshan Nagar Chapra on Thursday, April 7, 2016

गौरतलब है कि आज ही के दिन शकों को पराजित कर राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की स्थापना की थी. जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन महर्षि दयानंद ने आर्य सामाज की स्थापना की थी.

0Shares

छपरा: सत्र 2014 के पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन में हुई अनियमितता को लेकर छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में जेपी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान गुस्साए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष(DSW) ए.के.सिंह को चूड़ी पहनाने की भी कोशिश की गई.

छात्र राजद अध्यक्ष प्रिन्स कुमार सिंह ने बताया कि 2014 में ली गई बीए पार्ट वन की परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं सुधार गया है. पिछले वीसी के कार्यकाल में जिन छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड किया गया था उन्हें भी फेल किया गया है. इसी को लेकर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया.

0Shares

छपरा: सारण के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय पर आयोजित पहले जनता दरबार में खुलकर लोगों की समस्याएं सुनीं. गुरुवार को 11 बजे कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज एक बेहतरीन प्रशासक का परिचय देते हुए स्वयं अपने चेम्बर से बाहर आकर लाइन में खड़े मुलाकातियों से एक-एक कर मिलने लगे.
फरियाद लेकर पहुंचे आम लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के सकारात्मक व्यवहार से प्रभावित होकर बिल्कुल सहजता से अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. पुलिस कप्तान ने वहां मौजूद सभी लोगों की समस्या सुनी और उनके आवेदन को स्वीकृत कर पुलिस अधिकारियों को उचित करवाई करने का निर्देश दिया.

सारण पुलिस अधीक्षक ने जिस प्रकार पूरी एकाग्रता से लोगों की समस्याएं सुनीं वो पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.

0Shares