पंचायत चुनाव: पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

छपरा: पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में सारण जिले के दो प्रखंडों छपरा सदर और नगरा में मतदान जारी है.  वोटिंग के लिए छपरा सदर में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 304 है जबकि नगरा में 152 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या छपरा सदर में 13 तथा नगरा में 5 बनाए गए हैं.

छपरा सदर में कुल मतदाताओं की संख्या 1,58,001 है जिसमें 86117 पुरूष, 71880 महिला एवं 4 अन्य मतदाता हैं जबकि नगरा में कुल मतदाताओं की संख्या 79027 है जिसमें 42361 पुरूष, 36665 महिला एवं 01 अन्य मतदाता है. मतदान का समय 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक होगा.

स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पंचम चरण के मतदान हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत्प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

0Shares
A valid URL was not provided.