छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सोमवार को अधिकारियों के समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने और सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता लघुसिंचाई, पथ प्रमंडल, एनएच एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को दिए गए टास्क को अगले दो दिनों में पूर्ण करने का निदेश दिया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई का भी निदेश दिया.