छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 11 मई को होने वाले छपरा आगमन को लेकर स्थानीय हवाईअड्डे का निरीक्षण किया गया. जिस दौरान 4 सीटर BFC विमान को रनवे पर दौड़ा कर ट्रैक ट्रायल भी किया गया.

पटना से आये विभागीय अधिकारी दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर विमान से छपरा हवाईअड्डा पर उतरे जहां उन्होंने जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज से मुलाकात की साथ ही रनवे से सम्बंधित आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए.
विदित हो की 11 मई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हवाईमार्ग से छपरा के हवाईअड्डे पर उतरेंगे. पहले मुख्यमंत्री को हैलीकॉप्टर से रामजयपाल कॉलेज के मैदान में उतरना था पर अपरिहार्य कारणों से अब मुख्यमंत्री विमान से छपरा आएँगे जिस वजह से प्रशासन को आनन-फानन में छपरा हवाईअड्डे की व्यवस्था को दुरुस्त करना पड़ा है.
सीमित सुविधाओं वाले छपरा हवाईअड्डे पर बड़ा विमान लैंड करा लेना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए आज ये ट्रायल किया गया है.