गया: कार को साइड न देने पर एक स्टूडेंट को गोली मारने वाले जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो रॉकी को जिस घर से गिरफ्तार किया गया है वह उसके पिता बिंदी यादव का है.
पुलिस ने करीब 3 घंटे चली छापेमारी के बाद रॉकी को गिरफ्तार किया. छापेमारी के लिए गया सुप्रिटेंडेंट अकाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था.
आपको बता दें कि एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने साइड ना देने पर एक बिजनेसमैन के बेटे आदित्य सचदेव को गोली मार दी थी. घटना के बाद से ही वे फरार था. इस मामले में पुलिस ने मनोरमा के पति बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड को पहले ही अरेस्ट कर लिया है.