{छपरा सदर और नगरा से प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट}
छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 5वें चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.छपरा सदर और नगरा प्रखंड के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही है.
छपरा सदर के टांडी, चंचौरा, सांढा और फकुली पंचायत तथा नगरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा समेत कई मतदान केंद्रों पर वोटर उत्साह के साथ मतदान करने पंहुच रहे है.
जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों पर संयुक्त दौरा कर मतदानकेंद्रों का निरीक्षण किया.