• 2.50 लाख लोगों को लाभान्वित करने का है लक्ष्य
  • मांझी प्रखंड में सबसे अधिक लोगों को मिला गोल्डन हेल्थ कार्ड

Chhapra: आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत सारण में तेजी से काम हो रहा है. सारण में अब तक इस योजना के तहत  30963 स्वास्थ्य गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं. वहीं पूरे जिले में अब तक 280 लोगों का मुफ्त इलाज कराया गया है. पहले की अपेक्षा मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं. प्रति महीने 10 से 15 मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत  इलाज सदर अस्पताल में मुफ्त में कराया जा रहा है.

अस्पताल प्रबंधक जिला सदर अस्पताल राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को सदर अस्पताल में हुआ था. आंकड़ों के अनुसार जिले में ढाई लाख बीपीएल कार्डधारक हैं. नौ महीनों में अभी तक 30963 लोगों को गोल्डेन कार्ड दिया गया है. जिसमें 280 मरीजों का इलाज किया गया है. शेष लोगों के दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें शीघ्र ही गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे. योजना के तहत कार्ड बनाने की जिम्मेवारी कार्यपालक सहायक पद पर कार्यरत आरोग्यमित्र की है. प्रखंडों में मांझी ब्लॉक में सबसे अधिक 3100 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए. जबकि ईलाज के मामले में सोनपुर से सबसे अधिक 44 लोगों का ईलाज हुआ.

गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात : गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है. इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है. बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

इन कागजातों को भी लगाना जरूरी: इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है. तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है.

क्या है योजना:

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष  5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है. योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं. लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है.

आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों मुफ्त में इलाज : आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है. इलाज में सारण अभी अस्पतालों की श्रेणी में पूरे बिहार में पांचवे स्थान पर है.

प्रखंड  गोल्डन कार्ड

छपरा सदर 4200 गोल्डन कार्ड बने वही 135  का ईलाज हुआ, रिविलगंज में 1508 गोल्डन कार्ड बने  6  का ईलाज हुआ, सोनपुर में 2001 कार्ड बने जिसमें 44  का इलाज हुआ, मांझी में 3100 कार्ड बने जिसमें 2 का इलाज हुआ. मढौरा में 2150 कार्ड बने जिसमें 8 लोगों का इलाज हुआ.

 

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2019 के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2019 के आयोजन की तैयारी समुचित रुप से पूरे मनोयोग के साथ किया जाए ताकि इसे रंगारंग बनाते हुए भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में संपन्न होगा, जहाँ 9ः00 पूर्वा0 में झण्डातोलन किया जाएगा. इसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब छपरा के द्वारा पुलिस लाईन से ठेला, रिक्सा एवं साईकिल रैली निकाली जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. यह प्रभात फेरी छपरा के गाँधी चौक एवं ब्रम्हपुर से अलग-अगल निकाली जाएगी. गाँधी चौक से निकाली गई प्रभात फेरी गाँधी चौक से कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम मे जाएगी.

इसी प्रकार छपरा के पश्चिमी छोर ब्रम्हपुर से निकाली गई प्रभात फेरी गुदरी, भगवान बाजार, शिव बाजार, अस्पताल चौक, नयी बाजार होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में जाएगी। रैली और प्रभात फेरी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर झण्डातोजल के पश्चात जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को समानित किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर सुबह के कार्यक्रम के पश्चात महादलित टोले में झण्डातोलन कर उस समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़नें का कार्य किया जाएगा.

दिन में राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल मैंच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की फुटबॉल टीमों के बीच फाईनल मैच कराया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया एवं इस कार्य में सहयोग हेतु जिला फुटबॉल संघ को भी सम्मलित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल के आयोजन से खेल के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि फाईनल खेलने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमे स्कूली बच्चें अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे. जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाली समितियों को नवोदय विधालय एवं कस्तुरबा विधालय के बच्चों को शामिल करने का निदेश दिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों की साफ-सफाई कराने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की सफाई पर ध्यान दिया जाए एवं सभी प्रमुख मार्गो सहित वैसे मार्ग जिनसे होकर बच्चें प्रभात फेरी में निकलेंगे, ठीक कराते हुए उन मार्गो की साफ-सफाई करायेंगे.

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं इस आयोजन से जुडे़ गणमान्य का धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसमें वे बढ़-चढ़ कर निष्ठापूर्वक कार्यो को ससमय संपन्न करायेंगे.

बैठक में जिला परिषद् अघ्यक्ष मीना अरुण, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, नजारत उप समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित स्वतंत्रता दिवस परामर्शदातृ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

छपरा: दौलतगंज स्थित धर्मनाथ मंदिर रोड को शुक्रवार के सुबह लोगों ने आगजनी कर रोड को जाम कर दिया. बिजली से परेशान लोगों का कहना था कि चार-पांच दिनों से बिजली नहीं है. बिजली विभाग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. फोन करने पर मोबाइल बंद बताता है. मजबूरन आज रोड जाम करना पड़ा है.

आक्रोशित ने कहा कि जर्जर तार की वजह से अक्सर तार टूट जाता है. जिसकी वजह से हमेशा कई दिनों तक बिजली नही रहती है. कई बार बिजली विभाग को तार बदलने को कहा गया है लेकिन बिजली विभाग ने नहीं किया है.

0Shares

छपरा/बनियापुर : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में चोरी का आरोप लगाकर तीन व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया.

छपरा सदर अस्पताल तीनों व्यक्ति का शव लाया गया. परिजनो ने हंगामा किया. पुलिस से उलझने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुये लाठी भी चलाई.

मृतक नौशाद आलम, राजू नट और विदेश नट तीनों बनियापुर थानाक्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के निवासी थे. घटनास्थल पर पहुंची थाना की पुलिस और डीएसपी अजय कुमार मामले की जांच में जुट गए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि घटना का कारण अभियुक्त पक्ष की एक महिला द्वारा द्वारा तीनों को मवेशी ( भैंस ) चोरी करते हुए देख लेने पर हल्ला किया गया. जिस पर घर और आसपास के लोग एकत्रित हो कर मारपिट कर दिए. जिसमें दो की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गई और एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मार पिट कर हत्या मामले में परिजन के बयान के आधार पर 8 नामित और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुल 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की छानबीन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में जलालपुर थाना के एएसआई मंडुबा बारी और 3 होमगार्ड को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग की चेकिंग के दौरान ट्रकों से वसूली करते पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

0Shares

  • सफाई एजेंसी के कार्यशैली पर उठे सवाल
  • एनजीओ के माध्यम से लिया जाएगा होल्डिंग टैक्स
  • लंबित कार्यों को लेकर पार्षदों के हंगामा

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बोर्ड ने अहम फैसले लिए. साथ ही साथ बैठक में नगर निगम के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. बैठक के दौरान शुरू से ही वार्ड पार्षदों के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली. पार्षदों ने निगम अधिकारियों से लंबित कार्यो को लेकर कई सवाल पूछे.

कूड़ा फैलाने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर 2000 जुर्माना

नगर निगम बोर्ड ने छपरा में कूड़ा फैलाने वालों के लिए आर्थिक दंड का प्रस्ताव पास किया है. इसके तहत कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि सड़क पर कूड़ा फेंकते हैं. तो उनके खिलाफ ₹2000 का फाइन लगाया जाएगा. निगम का कहना है कि शहर में डोर टू डोर सर्विस शहर में शुरू कर दिया गया है. इसलिए व्यवसायिक प्रतिष्ठान शाम में सड़क पर कूड़ा नहीं फेकेंगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ अर्थदंड भी लगाया जाएगा. इसके इसके तहत तमाम होटल, रेस्टोरेंट के साथ साथ दुकानदार व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रखा गया है. बोर्ड के इस फैसले का सभी सदस्यों ने स्वागत किया.

सड़क पर बालू गिट्टी छोड़ने पर भी 2000 फाइन

यही नहीं शहर में सड़कों पर बालू, गिट्टी, ईट छोड़ने पर भी नगर निगम ₹2000 फाइन लगाएगा. पार्षदों की मांग थी, कि लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है. लोग मनमाने ढंग से बालू, गिट्टी गिराकर छोड़ देते हैं. जिससे सड़क जाम तथा आम लोगों को समस्या होती है. जिसके बाद बोर्ड ने ऐसा करने वालों पर दो हज़ार रुपया फाइन लगाने का प्रस्ताव पारित किया.

बोर्ड की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण फैसले

  • बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिए गए. इसके तहत तमाम टेंडरों के शीघ्र ही कार्यआदेश जारी करने का फैसला लिया गया.
  • शहर के विभिन्न भागों में नगर निगम द्वारा लगाए गए लाइट के मरम्मत का निर्देश दिया गया.
  • शहर में एलईडी लाइट लगा रही कंपनी ईईएसएल के भुगतान पर रोक लगाने पर भी प्रस्ताव पास किया गया.
  • एनजीओ द्वारा होगा होल्डिंग टैक्स कलेक्शन
  • होल्डिंग टैक्स के आधार पर आवास योजना का मिलेगा लाभ

सफाई एजेंसी की कार्यशैली पर पार्षदों के हंगामा

शहर में डोर टू डोर कचरा उठा रहे एंजेंसी के कार्यशैली पर पार्षदों ने जमकर सवाल किए. पार्षदों ने कहा कि एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही. एजेंसी के पास अपने पर्याप्त उपकरण भी नहीं हैं. इसपर निगम बोर्ड ने एजेंसी को चेतावनी दी है. अगर काम करने का तरीका नहीं सुधरा तो अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर सफाई एजेंसी को हटाया जाएगा.

0Shares

8 अगस्त से शूरु होगी ऑनर्स पेपर की परीक्षा

 कोर्सों की परीक्षा का निकला डेट

रूटीन देखने के लिए नीचे जाएं

Chhapra: जेपीयू ने स्नात्तक सत्र 2015-18 व 2016-19 के पार्ट 2 के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत 8 अगस्त से दोनों सत्रों के ऑनर्स पेपर की परीक्षा शुरू होगी. जो हर दिन परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 20 अगस्त तक चलेगी. वही सब्सिडीरी पेपर की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर को समाप्त होगी.

ऑनर्स पेपर में पहले दिन फिजिक्स
, फिलॉस्फी और हिंदी पेपर की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे दिन केमिस्ट्री,म्यूजिक और उर्दू. इसी तरह अगस्त तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा चलेगी.

वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा का भी निकला डेट

साथ ही साथ 2015-18 और 2016-19 के वोकेशनल पेपरों के परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा कर दी गई जिसके तहत 21 अगस्त से परीक्षा शुरू होकर 30 अगस्त को समाप्त होगी.

लम्बे समय से था इंतजार: आपको बता देगी 2015-18 व 2016-19 के दूसरे सत्र परीक्षा को लेकर विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी.

0Shares

  1. पूरे बिहार में होगी होम डिलीवरी
  2. बाजार से सस्ती होंगी दवाएं
  3. ऐप के माध्यम से एम्बुलेंस की सुविधा 
  4. मनचाहे डॉक्टर से फिक्स कर सकते हैं अपॉइंटमेंट

Chhapra: बिहार की पहली ऑनलाइन मेडिसिन सलूशन मोबाइल एप्लीकेशन “इंडिविहार मेडीकेयर” का लॉन्चिंग 21 जुलाई को किया जाएगा. इसके तगत कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे दवा बाजार से सस्ते दामों में मंगा सकता है. इस ऐप को बनाने वाले छ्परा से ही हैं. यह ऐप गांव देहातों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. आपको बता “इंडिविहार मेडिकेयर” आम लोगों को सस्ती और आसानी से दवा उपलब्ध कराने की अनूठी पहल है.

बेहद खास है ऐप

ऐप की लॉचिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडीविहार मेडिकेयर नेहाल अहमद के प्रबंधक निदेशक निहाल अहमद ने बताया कि छ्परा की धरती से पूरे बिहार के लिए मेडिसिन ऐप की लॉन्चिंग होगी. जो अपने आप में गर्व की बात है. ऐप पर दवाइयां तो सस्ती मिलेंगी ही साथ ही साथ कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट भी ले सकता है इसके लिए डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की जा रही है साथ ही साथ ऐप में लैब टेस्टिंग वह एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
21 को एकता भवन में होगा कार्यक्रम
लॉन्चिंग का कार्यक्रम एकता भवन छपरा में आयोजित किया गया है. इस दौरान एक शाम सेहत के नाम ‘हिंदी -उर्दू -ऐसा हो कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के नामचीन कवि और शायर का आना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम में डॉ कलीम जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, सुनील कुमार तंग तथा डॉ चारूशीला सिंह इत्यादि शिरकत करेंगे. कवि सम्मेलन मुशायरा का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना है.
0Shares

Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

0Shares

Chhapra:  न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल छपरा के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीशी द्वारा छपरा नगर निगम बोर्ड से प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही लापरवाही एवं त्रुटि के समाधान के संबंध में नगर निगम बोर्ड को  खत लिखा है.
सुल्तान ने लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी बेघरों का आवास लाभ देना सरकार का लक्ष्य है. मगर छपरा नगर निगम के कर्मियों द्वारा इस कार्य में लापरवाही की जा रही है. जब योजना का शुभारंभ हुआ था तो शुरुआत में कुछ लोगों को इसका लाभ मिला था. मगर इसके बाद योजना के कार्यान्वयन का लाभ गरीब एवं आम जनता को नहीं मिल पाया. कभी फार्म गायब हो जाता है तो कभी डेटा का बहाना बना निगम कर्मचारी योजना का पलीता लगाने में लगे रहे.
मोहम्मद सुल्तान ने निगम कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बार-बार नियम बदले जा रहे हैं. अबकी बार आवास योजना के लिए चयनित लोगों से ब्लॉक का रसीद मांगा जा रहा है और ब्लॉक से निर्गत एलपीसी जबकि छपरा नगर निगम क्षेत्र में दर्जनों मोहल्ले ऐसे हैं जो अनसर्वेड हैं. जिस वजह से रसीद नहीं निर्गत हो पा रहा है.

वहीं नगर निगम की महिला पार्षद नाजिया सुल्तान ने कई बार लोगों को लाभ देने के लिए कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया. जिसकी बोर्ड द्वारा स्वीकृति भी मिली. परंतु निगम प्रशासन द्वारा आज तक स्वीकृति प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं किया गया. जिससे सैकड़ों लोग लाभ से वंचित हैं. पार्षद ने बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर नियमों में बदलाव लाने की दरखास्त की है. जिससे आवास योजनाओं के लाभुकों को इसका लाभ मिल सके.

0Shares

 

  • जंक्शन पर कई घन्टो तक चला निरीक्षण
  • वेंडरों, फ़ूड स्टाल की हुई जांच
  • यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष निर्देश

Chhapra: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सिग्नल इंजीनियर व कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आर.के.पाण्डेय समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों ने छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम गोखपुर- छपरा जं रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सुबह 11:20 पर छपरा पहुंची. इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण का प्रारंभ छपरा जं के पार्सल कार्यालय से किया. जिसमें रख-रखाव, साफ-सफाई, जी एस टी फीडिंग मैकेनिज्म तथा आवक-जावक पार्सल कि आय कि जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सावन महीना आज से शुरु, शिवालयों में होगा जलाभिषेक

हर तरफ किया निरीक्षण

इसके उपरांत उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने भोजनालय, फूड स्टाल एवं वेंडरो के पास रेल नीर कि उपलब्धता की भी जाँच की साथ ही उनके लाइसेंस और उसकी वैधता परखी. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं तथा – स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र,  सामान्य यात्री हाल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफॉर्म सरफेस, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों के छाजन ,शुद्ध शीतल पीने के पानी की उपलब्धता , स्टेशन यार्ड कि जल निकासी , विभिन्न श्रेणी के महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं कर्मचारी विश्रामालय का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई कराने , पीने के शीतल जल की व्यवस्था करने, रेलवे ट्रैक के किनारे जल जमाव से बचने हेतु सुनियोजित ड्रेनेज व्यवस्था बनाने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:सारण के 6.5 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन A का सिरप, 17 से 20 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

कोपा स्टेशन का हुआ निरीक्षण

इसके पश्चात कार्यवाहक मंडल रेल प्रबन्धक आर के पाण्डेय कोपा सम्होता गये और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कोपा के स्टेशन भवन एवं यात्री छाजनों को रिपेयर करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम और पैनल का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

इससे पूर्व अधिकारियों ने गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके कुसुम्ही  से छपरा जं.  तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फिटिंग्स, फार्मेशन के कार्य , बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचरों एवं माइनर पूलों का  निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयनेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर 2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण जितेंद्र यादव, वरिष्ठमंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

0Shares