Chhapra: जेपीयू पार्ट वन 2018-21 परीक्षा के सब्सिडरी पेपर के दिन विभिन्न कॉलेजों तथा परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को काफी परेशानी हुई. शहर के राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों को बैठने के लिए जगह कम पड़ गयी तो छात्रों को स्टोर रूम में परीक्षा दिलवाई गई. इस दौरान छात्रों ने काफी नाराजगी जाहिर की. दरी पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्रों को काफी दिक्कत हुई. इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच बकझक भी हुई. वहीं परीक्षा कक्ष के भीतर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

आपको बता दें कि ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जेपीयू की प्रथम सत्र 2018-21 की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को कला, विज्ञान समेत अन्य संकायों का एक साथ हिंदी कंपोजीशन सब्सिडरी पेपर आयोजित किया गया था. इस वजह विभिन्न परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई.

परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए कॉलेज द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय का भी निर्देश था कि संबंधित कॉलेज परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करें.

इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित सीटों की व्यवस्था करें, मामले को लेकर जांच की जाएगी.

8 अगस्त से शूरु होगी ऑनर्स पेपर की परीक्षा

 कोर्सों की परीक्षा का निकला डेट

रूटीन देखने के लिए नीचे जाएं

Chhapra: जेपीयू ने स्नात्तक सत्र 2015-18 व 2016-19 के पार्ट 2 के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत 8 अगस्त से दोनों सत्रों के ऑनर्स पेपर की परीक्षा शुरू होगी. जो हर दिन परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 20 अगस्त तक चलेगी. वही सब्सिडीरी पेपर की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर को समाप्त होगी.

ऑनर्स पेपर में पहले दिन फिजिक्स
, फिलॉस्फी और हिंदी पेपर की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे दिन केमिस्ट्री,म्यूजिक और उर्दू. इसी तरह अगस्त तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा चलेगी.

वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा का भी निकला डेट

साथ ही साथ 2015-18 और 2016-19 के वोकेशनल पेपरों के परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा कर दी गई जिसके तहत 21 अगस्त से परीक्षा शुरू होकर 30 अगस्त को समाप्त होगी.

लम्बे समय से था इंतजार: आपको बता देगी 2015-18 व 2016-19 के दूसरे सत्र परीक्षा को लेकर विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी.