छपरा: दौलतगंज स्थित धर्मनाथ मंदिर रोड को शुक्रवार के सुबह लोगों ने आगजनी कर रोड को जाम कर दिया. बिजली से परेशान लोगों का कहना था कि चार-पांच दिनों से बिजली नहीं है. बिजली विभाग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. फोन करने पर मोबाइल बंद बताता है. मजबूरन आज रोड जाम करना पड़ा है.
आक्रोशित ने कहा कि जर्जर तार की वजह से अक्सर तार टूट जाता है. जिसकी वजह से हमेशा कई दिनों तक बिजली नही रहती है. कई बार बिजली विभाग को तार बदलने को कहा गया है लेकिन बिजली विभाग ने नहीं किया है.
A valid URL was not provided.