स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2019 के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2019 के आयोजन की तैयारी समुचित रुप से पूरे मनोयोग के साथ किया जाए ताकि इसे रंगारंग बनाते हुए भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में संपन्न होगा, जहाँ 9ः00 पूर्वा0 में झण्डातोलन किया जाएगा. इसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब छपरा के द्वारा पुलिस लाईन से ठेला, रिक्सा एवं साईकिल रैली निकाली जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. यह प्रभात फेरी छपरा के गाँधी चौक एवं ब्रम्हपुर से अलग-अगल निकाली जाएगी. गाँधी चौक से निकाली गई प्रभात फेरी गाँधी चौक से कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम मे जाएगी.

इसी प्रकार छपरा के पश्चिमी छोर ब्रम्हपुर से निकाली गई प्रभात फेरी गुदरी, भगवान बाजार, शिव बाजार, अस्पताल चौक, नयी बाजार होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में जाएगी। रैली और प्रभात फेरी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर झण्डातोजल के पश्चात जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को समानित किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर सुबह के कार्यक्रम के पश्चात महादलित टोले में झण्डातोलन कर उस समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़नें का कार्य किया जाएगा.

दिन में राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल मैंच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की फुटबॉल टीमों के बीच फाईनल मैच कराया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया एवं इस कार्य में सहयोग हेतु जिला फुटबॉल संघ को भी सम्मलित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल के आयोजन से खेल के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि फाईनल खेलने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमे स्कूली बच्चें अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे. जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाली समितियों को नवोदय विधालय एवं कस्तुरबा विधालय के बच्चों को शामिल करने का निदेश दिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों की साफ-सफाई कराने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की सफाई पर ध्यान दिया जाए एवं सभी प्रमुख मार्गो सहित वैसे मार्ग जिनसे होकर बच्चें प्रभात फेरी में निकलेंगे, ठीक कराते हुए उन मार्गो की साफ-सफाई करायेंगे.

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं इस आयोजन से जुडे़ गणमान्य का धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसमें वे बढ़-चढ़ कर निष्ठापूर्वक कार्यो को ससमय संपन्न करायेंगे.

बैठक में जिला परिषद् अघ्यक्ष मीना अरुण, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, नजारत उप समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित स्वतंत्रता दिवस परामर्शदातृ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next
0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें