Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गड़हीतीर मोहल्ला में बहन की विदाई कराने पहुंचे भाई की चाकू गोदकर हत्या उसके जीजा एवं ससुराल वालों ने कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा लड़की के पिता को भी चाकू से गोद दिया गया, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला निवासी रामस्नेही राय का 26 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय है. वहीं चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी मृतक के पिता रामसनेही राय को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामस्नेही राय अपने पुत्र जितेंद्र राय के साथ अपनी पुत्री का विदाई कराने के लिए भगवान बाजार थाना अंतर्गत गड़हीतीर मोहल्ला निवासी हजारी राय के घर पहुंचे थे, जहां उनका दामाद प्रमोद राय एवं उनके घर वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद उनके दामाद एवं उसके घर वालों ने दोनों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

सूचना के बाद सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह एवं भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी का बयान दर्ज किया गया.

0Shares

  • सोमवार को सभी 45 वार्डो के मुख्य सड़कों का किया निरीक्षण
  • सफाई कार्यों को लेकर हुई मोनिटरिंग

छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने सोमवार को शहर के सभी 45 वार्डो में मुख्य सड़कों पर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था नालों की सफाई जलजमाव के साथ अन्य कार्यों का घंटों निरीक्षण किया. इस दौरान छपरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नगर निगम के कुछ पदाधिकारी व डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे. मेयर ने कहा कि सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है हर हफ्ते वह शहर में निरीक्षण करेंगे जो भी समस्याएं होंगी उसका तुरंत निवारण किया जाएगा. सफाई से लेकर हर तरह के कार्य सुचारू रूप से हो इसके लिए वह हर हफ्ते सभी वार्डों में निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान उन्होंने सफाई जमादारों व सफाई कर्मियों को कई अहम निर्देश भी दिए और शहर में सफाई के लिए और बेहतर काम करने के लिए कहा. मेयर ने कहा कि शहर के सभी मुख्य सड़कों पर सफाई होनी चाहिए. कहीं गंदगी नजर ना आए इसके लिए जो भी प्रयास किए जाएं ज्यादा से ज्यादा किए जाएं. इस दौरान उन्होंने भिखारी चौक से लेकर गांधी चौक, थाना चौक, मौना चौक, साहेबगंज सोनारपत्ति, गुदरी बाजार समेत ब्रह्मपुर आदि जगहों पर मुख्य सड़कों पर उन्होंने निरीक्षण किया जहां गंदगी लगी थी. वहां तुरंत निर्देश देकर गंदगी भी साफ करने का बात कही.

बालू गिट्टी गिराकर छोड़ने पर फाइन

निरीक्षण के दौरान मेयर ने पाया कि इस छपरा की सड़कों पर कई जगह लोग अतिक्रमण करके रखा .है लोगों ने कई स्थानों पर बालू गिट्टी ईट गिराकर रास्ता अवरुद्ध किया है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अगले हफ्ते से टैक्स कलेक्टर भी साथ में चलेंगे.जहां जहां अतिक्रमण होगा वहां लोगों का चालान काटा जाएगा. मेयर ने कहा कि किसी को भी सङ्कः पर बालू गिट्टी या ईटा गिराकर अतिक्रमण नहीं करना है.

साफी कार्यों की हुई मोनिटरिंग

सोमवार को निरीक्षण के मौके पर मेयर ने सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वार्ड 1 से लेकर 45 तक मुख्य सड़कों पर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ जलजमाव व नालों की सफाई का जायजा लिया. मेयर ने कहा कि सफाई कर्मियों के काम पर न आने की शिकायत मिल रही है इस वजह से भी आज निकल कर चेक किया गया है. कौन सफाई कर्मी काम करने आ रहा है और कौन काम नहीं कर रहा है. आज निरीक्षण से यह पता चला कि किस वार्ड में बेहतरीन काम हुए हैं और किस वार्ड में बेहतर सुधार करने की जरूरत है.

कचरा उठाने के बाद नहीं फेंकना होगा कचरा

नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने निर्देश दिया कि छपरा में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले एनजीओ को वार्निंग दी गई है. एनजीओ अगर समय से डोर टू डोर कचरा नहीं उठाते हैं तो उनके ऊपर फाइन किया जाएगा, इसके अलावा मेयर ने कहा कि जो भी लोग कचरा उठाने के बाद यदि सड़क पर कूड़ा फेकेंगे तो उनके ऊपर भी फाइन किया जाएगा. शहर को साफ बनाने में दुकानदार व हम लोग सहयोग करें पब्लिक गंदगी ना फैलाएं.

हर हफ्ते मेयर शहर में घूमकर करेंगी मॉनिटरिंग

वहीं अब छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह स्टैंडिंग कमेटी व नगर निगम पदाधिकारियों के साथ हर हफ्ते पूरे शहर का मुआयना करेंगी. इस दौरान जहां जहां भी हो समस्याएं होंगी उन्हें दूर किया जाएगा साथ ही साथ सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद स्टैंडिंग के सदस्य व सिटी मैनेजर भी मौजूद थे

0Shares

Chhapra: स्नेही समाज कल्याण न्यास छपरा का सत्र 2019-23 का चुनाव हुआ. जिसमें संरक्षक अशोक कुमार निर्विरोध चुनें गए. अध्यक्ष पद पर डाॅक्टर एस एन प्रसाद खैरा, उपाध्यक्ष के पद पर विरेन्द्र नाथ गुप्ता, विजय प्रसाद तथा सचिव पद पर राजन प्रसाद गुप्ता इशुआपुर तथा कोषाध्यक्ष के पद पर राजेश फैशन एवम संयुक्त सचिव के पद पर डाॅक्टर मदन प्रसाद, चन्द्र भूषण केशव तथा अंकेक्षक के पद पर अमित कुमार तथा संगठन सचिव श्याम नाथ साह चुने गए.

कार्यकारिणी सदस्य बलिराम प्रसाद, अरूण प्रसाद, राजेश कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार भारी बहुमत से विजयी हुए. मुख्य चुनाव पदाधिकारी की भुमिका राजेश्वर प्रसाद, चुनाव पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद अधिवक्ता, पर्यवेक्षक की भुमिका श्याम बिहारी अग्रवाल, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त,राजेंद्र प्रसाद, प्रभु जी अग्रहरि, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा शैलेश कुमार ने निभाई.

0Shares

कबीर की रिपोर्ट

जिंदगी में पहली बार कोई काम करना हमेशा के लिए याद रहता है, लेकिन अचानक से किसी की मदद करते हुए पहली बार कोई काम करना आज मानवता का मिसाल बन गया. छपरा के इन दोनों युवकों ने मानवता की मिसाल पेश की है.

नगरपालिका चौक पर एक रिक्शावाला चक्कर खाकर गिरा पड़ा, तमाशबीन बने लोग उसकी मदद ना कर उसे देख चले जा रहे थे. लेकिन जब एक युवक ने देखा और वह उस रिक्शे वाले को अस्पताल ले जाने के लिए तैयार हुआ उसको देख एक और युवक ने उसका साथ दिया.

उस युवक का नाम है राहुल और जसवीर. इस दोनों युवकों ने उस वृद्ध रिक्शे वाले को रिक्शे पर बैठाया और जसवीर ने रिक्शेवाला को पकड़कर बैठ गया. वही राहुल ने रिक्शा चलाना शुरु किया और फिर पहली बार रिक्शा चला रहे राहुल ने नगरपालिका चौक से रिक्शा चलाकर छपरा सदर हॉस्पिटल लाया जहां दोनों ने उस वृद्ध रिक्शेवाले को गोद में लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बीड तक पहुंचाया जहां उसका इलाज हो रहा है.

 

राहुल कुमार छपरा के कटहरी बाग का रहने वाला है वहीं जसवीर पांडे गुजरी टक्कर मोड़ का निवासी है

0Shares

Chhapra: छपरा के नगर थाना से महज चंद क़दमों की दूरी पर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप के मालिक से कैश लूट के प्रयास में विफल होने पर गोली मार दी. घटना पंकज सिनेमा एसबीआई बैंक के पास की है.

बताया जा रहा है कि प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी अपाचे बाइक से आये घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला किया और कैश छिनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की जिससे पेट्रोल पंप के मालिक को सीने में गोली लग गई. वहीं आसपास अफरा-तफरी मची तो लोगों ने अपराधियों को घेर लिया और दौड़ा के पकड़ लिया.

घटना में घायल पेट्रोल पम्प का मालिक, गोपेश्वर नगर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार को आसपास के लोग सदर अस्पताल ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले लिया. इसके तुरंत बाद सारण के डीआईजी, डीएसपी समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. DIG ने बताया कि दो अपराधियों को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक का भी सत्यापन कराया जा रहा है. जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा.     

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी अपाचे बाइक से आए थे. जैसे ही अमित में बैंक में प्रवेश करते उससे पहले ही अपराधी बाहर उनसे कैश छीनने लगे. उनके द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. तभी आसपास के लोगों तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया और कैश भी सुरक्षित बैंक में रख दिया.

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की पिटाई भी की और उनके बाइक को आग के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस बाइक को जांच के लिए थाने ले गई.

पहले भी लूट के दौरान हुए थे घायल
यह पहली घटना नहीं है जब प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की कोशशि की गई है. इससे पहले भी उनके साथ लूट का प्रयास किया गया था. लेकिन उस बार भी अपराधी लूट में असफल रहे थे. उस घटना में भी अमित घायल हुए थे.

इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. शहर के व्यस्ततम और नगर थाना से चंद क़दमों की दूरी पर अपराधियों ने जिस तरह इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है उससे साफ़ होता है कि पुलिस का खौफ उनमे नहीं है.

VIDEO

 

0Shares

Chhapra: रविवार की देर शाम शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास मवेशियों को दो पिकअप वैन में भरकर ले जा रहे दो लोगों को मवेशी तस्कर होने के शक में स्थानीय लोगों ने रोका. स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान दूसरा पिक अप वैन का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहा. 

 

वैन से 6 गाय भी बरामद की गई है. स्थानीय लोगों के सवाल पर मवेशियों को लाने ले जाने के स्थान को सही सही नहीं बताने पर ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गयी. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर और उसके खलासी को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना ले गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सदर अस्पताल के पास से गाड़िया गुजर रहीं थी, तभी ब्रेकर के समीप एक वैन का पीछे से पटरा गिर गया. इसके बाद गाड़ी रोक ड्राइवर पटरा लगाने उतरा तो आसपास के लोगों की नज़र पीछे वैन में भरी गायों पर पड़ीं. लोगों को शक हुआ तो पूछताछ की. फिर पता चला कि गायें यूपी से लाई गई है.

इसी दौरान ड्राइवर बचकर निकलना चाह रहा था. शुरू में उसने बताया कि गायों को खनुआ नाला ले जाया जा रहा है. तो इसके बाद लोगों ने गायों को नीचे उतार ड्राइवर व खलासी की जमकर पिटाई की.

हालांकि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हुआ. वही पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी का नंबर भी फर्जी था. गिरफ्तार आरोपितों में से एक ने अपना घर बलिया और दूसरे से भोजपुर जिला बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Two youths were caught by local people on charges of cattle smuggling

0Shares

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.
0Shares

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला सज धज कर तैयार है. लोक संस्कृति व आधुनिकता के समन्वय को दर्शाने वाले इस मेले का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

VIDEO 

इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, आयुक्त सारण प्रमंडल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उद्घाटन सत्र के बाद पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम देंगी. प्रशासनिक स्तर पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं तथा सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला 
32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को मद्देनज़र डेढ़ हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वही मेले पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. 20 अस्थाई थाने खोले जाएंगे.

बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार होंगे शामिल
 इस मेले में पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन लोग गायक-गायिका तथा बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार शामिल होंगे.

मेले के दौरान कुश्ती, दंगल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स के अलावे किक बॉक्सिंग और पहली बार महिला पुरुष रग्बी का आयोजन किया जाएगा. मेले में चलने वाले थिएटर पर पुलिस पदाधिकारियों की विशेष नजर रहेगी.

मेले में हाथियों के आगमन पर कोई रोक नहीं है किंतु वन विभाग से अनुमति लेनी होगी.

Sonpur, sonpur mela, sonpur fair, saran, bihar tourism, bihar, bihar news,

0Shares

Chhapra: हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर शहर में शांतिपूर्ण तरीके से नात शरीफ पढ़ते हुए जुलूस निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

जुलूस शहर के खनुआ से निकलकर थाना चौक, महमूद चौक, हॉस्पिटल चौक, दरोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक तक गयी.

जुलूस में मुख्य रूप से मोहम्मद गुलाम सरवर, रियाजुद्दीन, मोहम्मद तबरेज, नईमुद्दीन, जावेद, छोटू, राजा, नसीम, मोहम्मद परवेज आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाने वाला है. ऐसे में सभी लोग एक दूसरे से संयम बरतने की अपील करते दिख रहे है. लोग पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूक हुए है और फेसबुक और व्हाट्स ऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपील कर एक दूसरे को किसी भी भड़काऊ बयान को पोस्ट ना करने की बातें कर रहे है.

Whats App की बात करें तो अधिकतर Admin के द्वारा पोस्ट को लेकर Only Admin Setting कर दी है. जिससे कोई भी गलत मेसेज पोस्ट ना कर सके और अफवाह ना फैले.

वही ऐसी ही सतर्कता फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग कर रहे है. देश में शांति सौहार्द्र बनी रहे और किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जरुरी भी है की सभी मिल के इसका पालन करें.

0Shares

  • हर दिन होगी सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग

Chhapra: छपरा में सफाई व्यवस्था लचर होने पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह भी एक्शन में आ गई हैं. मेयर ने शुक्रवार को सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान प्रिया सिंह ने अधिकारियों को शहर में सफाई सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

सफाई कर्मियों व सफाई उपकरणों पर हर महीने 30 लाख खर्च

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखीं. मेयर ने कहा कि हर महीने सड़को व वार्डो में सफाई के लिए 30 लाख रुपया खर्च होता है. फरभी सफाई व्यवस्था इतनी लचर है. शहर में वार्डों की सफाई के लिए जाता है, सफाई कर्मियों, सफाई उपकरणों, जमादारों, वार्ड इंस्पेक्टरों पर 30 लाख से अधिक की भारी भड़कम रकम खर्च होती है. लेकिन फरभी ढंग से काम नहीं हो रहा है. इससे आम लोग भी नाराज हैं.मेयर ने बताया कि पहले हर वार्ड में सिर्फ दो सफाईकर्मियों थे.लेकिन अब प्रत्येक वार्ड पांच-पांच लेबर दे दिए गए हैं. फिर भी सफाई नहीं हो रही है. सबको पैसा दिया जा रहा है. फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है.

फैसला: एनजीओ को दी जाएगी वार्डो व सड़को पर सफाई का जिम्मा

शहर में गलियों व वार्डों के साथ अन्य स्थानों पर सफाई कार्य के लिए आप एनजीओ को रखा जाएगा. सभी सफाई कर्मी, सफाई जमादार एनजीओ की देखरेख में काम करेंगे. साथ ही साथ हर दिन अब साफ सफाई की मॉनिटरिंग की जाएगी. मेयर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही छपरा में सड़कों पर सफाई का कार्य एनजीओ को दिया जाएगा. ताकि सफाई की समस्या दूर हो जाए. नगर निगम के सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग सफाई जमादार भी करेंगे. ये सभी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. वेतन भी सबको समय पर दिया जा रहा है फिर भी ऐसी स्थिति से उत्पन्न हुई है. मेयर ने कहा कि एनजीओ को सफाई कार्य सौंपा जाएगा तो बेहतर ढंग से सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग हो सकेगी. साथ ही गन्दगी से मुक्ति भी मिलेगी.

एनजीओ द्वारा होता है डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य

आपको बता दें कि छपरा में डोर टू डोर कचरा उठाया का कार्य एनजीओ द्वारा होता है और सड़कों पर सफाई व अन्य जगह सफाई का कार्य नगर निगम सफाई कर्मी, वार्ड स्पेक्टर, सफाई जमादार के लिए जिम्मे में है लेकिन हर वार्ड में सफाई की समस्या बनी रही है. पर्व में बेहतर सफाई नहीं हुई इसके बाद जिलाधिकारी ने भी नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई भी की. जिसके बाद मेयर ने भी अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.


सफाई के लिए 2 जेसीबी व अन्य उपकरणों की होगी खरीदारी

छपरा में सफाई के लिए छपरा नगर निगम और ज्यादा सफाई उपकरण खरीदेगा. सफाई व्यवस्था दुसरुस्त करने के लिए चार नए गेमजीन मशीन, दो जेसीबी मशीन, 50 आदत ट्रॉली के साथ-साथ सफाई के कई अन्य इक्विपमेंट्स की खरीदारी की जाएगी. इसके लिए मेयर ने नगर आयुक्त से जल्द से जल्द फ़ाइल बढ़ाने को कहा है. इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई उपकरणों की खरीदारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी गायिका देवी ने फ़ेसबुक के माध्यम से अपने ऊपर लग रहे इल्ज़ामात को सिरे से ख़ारिज किया है. फ़ेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से देवी ने कहा है कि वह सोशल मीडिया में वायरल खबर का खंडन करती है. साथ ही साथ वह अपनी शादी को निजी मामला बताते हुए उसपर टिप्पणी न करने का आह्वान भी कर रही है.

देवी का कहना है कि भले ही एक ईसाई धर्म का लड़का उनका मित्र है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह भविष्य में उससे विवाह करने की सोंच सकती है. उन्होंने कहा कि वह धर्म समुदाय या जाति पर नही बल्कि मानव धर्म पर विश्वास रखती है.आप भी पढ़े देवी ने क्या कहा…

My Diary Notes – 145

मेरा फेक न्यूज़ वायरल।

इधर मेरा एक न्यूज़ वायरल हो गया है कि मैंने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। इस न्यूज़ को मैं सर्वप्रथम पूरी तरह से ख़ारिज करती हूँ। सत्य बात यह है कि मैंने अभी तक शादी भी नहीं की है। मेरे एक ब्राज़ीलियन फैन और मित्र ‘फैब’ जरूर हैं और मैंने मीडिया में सिर्फ यह कहा था कि यदि सबकुछ अनुकूल रहा तो मैं उनसे शादी कर सकती हूँ। 

दूसरी बात यह है कि फैब मुस्लिम नहीं है, वे किसी धर्म में विश्वास नहीं करते, किन्तु उनका जन्म एक इसाई परिवार में जरूर हुआ है।

मैं स्वयं किसी खास धर्म की जगह सभी धर्मों में व्याप्त मानव धर्म में विश्वास करती हूँ। मैं हर अच्छे इंसान की क़द्र करती हूँ चाहे वह हिन्दू हो, मुसलमान हो या इसाई हो। धर्म और शादी यह किसी का निजी मामला है। इसमें हस्तछेप करना अनुचित है , असंवैधानिक है और आपराधिक भी है।

कुछ तत्व इस बात को नहीं समझते हैं। मेरी छवि को छतिग्रस्त करने के लिये झूठी अफवाहे फैलते हैं। जब मैं एक अवार्ड फंक्सन में दुबई गई थी तो वहां अरबियन परिधान में हमने एक फोटो खिंचवाई थी। फैब ने सफ़ेद रोब पहना था और कौतुहल वश मैंने भी बुरका पहना था। शूटिंग के दौरान कभी कभी मुझे बुरका भी पहनना पड़ता है। उसी फोटो को देख कर एक शरारती लड़के ने इसे हिन्दू – मुस्लिम का गलत रंग दे दिया और झूठा न्यूज़ बनाकर प्रसारित कर दिया।

मैं अपने प्रशंसकों से यही कहना चाहती हूँ कि मैं सिर्फ एक गायिका ही नहीं हूँ, मैं सदा से उच्च स्तरीय विचारों के लिये भी जानी जाती हूँ। अतः मेरे सभी प्रशंसक भी संयम पूर्वक इस झूठे न्यूज़ का खंडन करें। 

देवी ७-११-२०१९

0Shares