विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला सज धज कर तैयार है. लोक संस्कृति व आधुनिकता के समन्वय को दर्शाने वाले इस मेले का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

VIDEO 

इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, आयुक्त सारण प्रमंडल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उद्घाटन सत्र के बाद पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम देंगी. प्रशासनिक स्तर पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं तथा सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला 
32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को मद्देनज़र डेढ़ हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वही मेले पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. 20 अस्थाई थाने खोले जाएंगे.

बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार होंगे शामिल
 इस मेले में पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन लोग गायक-गायिका तथा बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार शामिल होंगे.

मेले के दौरान कुश्ती, दंगल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स के अलावे किक बॉक्सिंग और पहली बार महिला पुरुष रग्बी का आयोजन किया जाएगा. मेले में चलने वाले थिएटर पर पुलिस पदाधिकारियों की विशेष नजर रहेगी.

मेले में हाथियों के आगमन पर कोई रोक नहीं है किंतु वन विभाग से अनुमति लेनी होगी.

Sonpur, sonpur mela, sonpur fair, saran, bihar tourism, bihar, bihar news,

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें