सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रिया सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक

सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रिया सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक

  • हर दिन होगी सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग

Chhapra: छपरा में सफाई व्यवस्था लचर होने पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह भी एक्शन में आ गई हैं. मेयर ने शुक्रवार को सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान प्रिया सिंह ने अधिकारियों को शहर में सफाई सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

सफाई कर्मियों व सफाई उपकरणों पर हर महीने 30 लाख खर्च

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखीं. मेयर ने कहा कि हर महीने सड़को व वार्डो में सफाई के लिए 30 लाख रुपया खर्च होता है. फरभी सफाई व्यवस्था इतनी लचर है. शहर में वार्डों की सफाई के लिए जाता है, सफाई कर्मियों, सफाई उपकरणों, जमादारों, वार्ड इंस्पेक्टरों पर 30 लाख से अधिक की भारी भड़कम रकम खर्च होती है. लेकिन फरभी ढंग से काम नहीं हो रहा है. इससे आम लोग भी नाराज हैं.मेयर ने बताया कि पहले हर वार्ड में सिर्फ दो सफाईकर्मियों थे.लेकिन अब प्रत्येक वार्ड पांच-पांच लेबर दे दिए गए हैं. फिर भी सफाई नहीं हो रही है. सबको पैसा दिया जा रहा है. फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है.

फैसला: एनजीओ को दी जाएगी वार्डो व सड़को पर सफाई का जिम्मा

शहर में गलियों व वार्डों के साथ अन्य स्थानों पर सफाई कार्य के लिए आप एनजीओ को रखा जाएगा. सभी सफाई कर्मी, सफाई जमादार एनजीओ की देखरेख में काम करेंगे. साथ ही साथ हर दिन अब साफ सफाई की मॉनिटरिंग की जाएगी. मेयर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही छपरा में सड़कों पर सफाई का कार्य एनजीओ को दिया जाएगा. ताकि सफाई की समस्या दूर हो जाए. नगर निगम के सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग सफाई जमादार भी करेंगे. ये सभी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. वेतन भी सबको समय पर दिया जा रहा है फिर भी ऐसी स्थिति से उत्पन्न हुई है. मेयर ने कहा कि एनजीओ को सफाई कार्य सौंपा जाएगा तो बेहतर ढंग से सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग हो सकेगी. साथ ही गन्दगी से मुक्ति भी मिलेगी.

एनजीओ द्वारा होता है डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य

आपको बता दें कि छपरा में डोर टू डोर कचरा उठाया का कार्य एनजीओ द्वारा होता है और सड़कों पर सफाई व अन्य जगह सफाई का कार्य नगर निगम सफाई कर्मी, वार्ड स्पेक्टर, सफाई जमादार के लिए जिम्मे में है लेकिन हर वार्ड में सफाई की समस्या बनी रही है. पर्व में बेहतर सफाई नहीं हुई इसके बाद जिलाधिकारी ने भी नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई भी की. जिसके बाद मेयर ने भी अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.


सफाई के लिए 2 जेसीबी व अन्य उपकरणों की होगी खरीदारी

छपरा में सफाई के लिए छपरा नगर निगम और ज्यादा सफाई उपकरण खरीदेगा. सफाई व्यवस्था दुसरुस्त करने के लिए चार नए गेमजीन मशीन, दो जेसीबी मशीन, 50 आदत ट्रॉली के साथ-साथ सफाई के कई अन्य इक्विपमेंट्स की खरीदारी की जाएगी. इसके लिए मेयर ने नगर आयुक्त से जल्द से जल्द फ़ाइल बढ़ाने को कहा है. इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई उपकरणों की खरीदारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें