Chhapra: रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर से दूर आम लोगों की सेवा में समर्पित पुलिस वालों को लियो क्लब के बहनों ने राखी बांध पर मिसाल पेश की है.

लियो क्लब एवम फेमिना के सदस्यों ने छपरा शहर के चौक चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. स्थानीय भगवान बाज़ार एवं नगर थाना में कार्यरत पुलिसकर्मीयों की कलाई पर सोशल डिसटेंस का ख्याल रखते हुए राखी बाँधा एवं पौधारोपण भी किया.

इस शुभ अवसर पर लियो फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती ने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी में अपने परिवार से दूर हमारे ये पुलिस भाई कोरोना योद्धा के रूप में हम सभी की सेवा में बिना अपनी जान की परवाह किये बिना लगे निरंतर लगे हुए हैं. ऐसे में हम बहनों ने आज इनकी कलाई पर राखी बाँध कर ईश्वर से इनकी लम्बी उम्र की कामना करते हैं.

वहीं इस मौके पर मौजूद पुलिसकर्मीयों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने न हों तो क्या हुआ, ये अपने हैं, हम इनका ख्याल रखेंगे. हमें इस बात का फक्र है कि हमारा परिवार नजदीक न होते हुए भी राखी बांधने लियो क्लब की हमारी बहनें आई हैं.

एस आई संदीप प्रसाद ने कहा कि लियो क्लब के बहनों से राखी बंधवाने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि पूरा देश ही हमारा परिवार है.

वहीं लियो क्लब छपरा सारण के लड़कों ने थाना परिसर एवं मारुति मानस मंदिर में रक्षाबंधन पर पौधारोपण भी किया एवं रक्षासूत्र बाँध कर पौधों की देख भाल का संकल्प भी लिया.

उक्त मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो धनंजय, फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लियो हर्ष राज, लियो नितिन, लियो शुभम, लियो प्रकाश, लियो श्वेता, लियो शालिनी, लियो सुशांत, लियो विशाल सोनी, लायन सचिव शैलेंद्र सिंह, लायन डा ओ पी गुप्ता, लायन कुंवर जायसवाल आदी सद्स्य मौजूद थे. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ लियो मनीष श्रीवास्तव ने दी.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद एक बार फिर से छपरा में दुकानें खुल गई हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बाजार तो खुले लेकिन दुकानों पर ग्राहक काफी कम नजर आए. छपरा शहर में कंटेन्मेंट जोन छोड़कर तमाम दुकानें एक बार फिर से खुल गयी हैं. इस दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद सख्ती से कराया गया. छपरा शहर के गुदरी बाजार, हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी समेत अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोली गई. कोविड-19 के कारण 16 से 31 जुलाई तक लॉक तक घोषित किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत दुकानदारों को कड़ी शर्तों के साथ पालन करते हुए दुकानें खोलनी हैं.

पटरी से उतरा व्यापार

रक्षाबंधन के अवसर पर दुकानों पर काफी कम लोग नजर आए. छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के कारण बार-बार दुकाने बंद हो रही हैं. जिससे आर्थिक नुकसान बेहद ज्यादा हो गया है. अन्य दुकानदारों ने बताया कि काफी समय से व्यापार पटरी से उतर गया है. इसे ठीक होने में 1 साल का भी वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दुकान खुल गई लेकिन कंटेनमेंट जोन की दुकानें भी बंद रहेंगी.

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने कई शर्ते रखी है. इसके तहत दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. इसके अलावा लगभग दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक के लिए ही खुलेंगे. दुकानों में प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइ करना होगा साथ ही साथ लोगों को नजदीक के दुकान में ही खरीदारी करनी होगी. यदि किसी दुकानदार द्वारा प्रशासन द्वारा जारी शर्तों की अवमानना की जाएगी तो दूकान सील करके महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास होना है. इस मौके पर देश भर में लोगों से मिट्टी के दीये जलाने की अपील की जा रही है. छपरा में भी इसके लिए तैयारी की जा रही है. रविवार को सनातन धर्म के शक्ति केंद्र तथा सभी पूजा स्थलों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला महासचिव धनंजय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मंदिर के पुजारियों को दीया पहुंचाया गया.

इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने सभी मंदिर के पुजारीयो से आग्रह किया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5अगस्त को सुबह में श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन और शाम में दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

साथ ही छपरा के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर में रहकर कुछ समय के लिए कीर्तन करें और शाम में दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

0Shares

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19)के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल के छपरा जं रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कोरोना की पहचान करने हेतु थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराए गए. इन स्कैनरों की मददत से किसी भी कोरोना सन्दिग्ध अथवा संक्रमित यात्री की पहचान की जा सकती है और उसे कोरोंनटाइन सेंटर अथवा अस्पताल भेजा जा सकता है.

यह स्टेशन पर प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों का थर्मल जाँच रिकार्ड भी संरक्षित रखेगा जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन के काम आयेगा. इसके पहले थर्मल स्कैनिंग का कार्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मैनुअली किया जाता था.

इसके साथ ही छपरा स्टेशन में प्रवेश करने के लिए कर्मचारियों को थर्मल स्कैनर से होकर गुजरना अनिवार्य किया गया है जो स्टेशन पर में काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों और संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का थर्मल रिकार्ड सुरक्षित रखेगा.

अब छपरा जं रेलवे स्टेशन एवं परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है , प्रवेश केवल मुख्य प्रवेश द्वार के माध्यम से हो रहा है अन्य सभी प्रविष्टियों को सील कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त स्टेशन पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है.

इसके साथ ही वीडियो संदेशों माध्यम से तथा स्टेशन पर लगे टेलीविजनों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने के प्रभावी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में कोरोना के प्रति जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा में जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. कोरोनावायरस का कारण बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है. रविवार को सारण जिलाअधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छपरा में विभिन्न शर्तों के साथ निजी प्रतिष्ठानों और दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके तहत सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगी. फल एवं सब्जी की दुकानों को सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेता धूम धूम कर ही सब्जी बेचेंगे.

इसके अलावा शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे, रेस्टोरेंट ढाबा आदि में सिर्फ होम डिलीवरी तथा तथा टेक अवे सर्विस का संचालन होगा.

सभी प्रकार के वाणिज्य एवं निजी प्रतिष्ठान भी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. निजी कार्यालय में 50% कर्मियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा.

दुकान/ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन किया जाएगा. अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करके दुकानें बंद की जाएग. सर्दी जुकाम या खांसी के लक्षण वाले किसी व्यक्ति को काम करने का काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी

सभी प्रकार के परिवहन सेवा निलंबित रहेगी. टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा का परिचालन संपूर्ण जिला में होगा. सामान के परिवहन से जुड़े वाहनों का लोडिंग अनलोडिंग के साथ परिचालन की अनुमति होगी. सरकारी कार्यालय से जुड़े सभी सरकारी व निजी वाहन के परिचालन की अनुमति होगी. अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन से घर तक परिचालन की अनुमति होगी.

किसी भी दुकानदार द्वारा यदि नियम का उल्लंघन होता है तो दुकानदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तत्वावधान में बिहार के सभी अभियंत्रण विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए “इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई.ओ.टी)” विषय पर एक साप्ताहिक कार्यशाला दिनांक 01/08/2020 से शुरू हुई. टेक्विप के अन्तर्गत विश्वबैंक से संपोषित इस कार्यशाला के मुख्य समन्वयक प्रो०अंशु सिन्हा ने बताया कि अब तक राज्य भर से लगभग 400 छात्रों ने उक्त कार्यशाला में पंजीकरण करवाया है.

प्रो सिन्हा ने बताया कि छात्रों के उत्साह और ज्यादा संख्या को देखते हुए प्रतिदिन दो अलग अलग बैच में प्रशिक्षण दी जाएगी. प्रो सिन्हा पूर्व से ही संस्थान के छात्रों को आई.ओ.टी विषय पर सैद्धांतिक व्याख्यान देते आ रहे हैं, उक्त सैद्धांतिक व्याख्यान के समाप्ति के बाद इस हैंड्सऑन कार्यशाला का आयोजन हुआ है जिसमें यूनिअडीया इंटरनेशनल के प्रशिक्षकों के द्वारा संस्थान के छात्रों के साथ साथ अन्य महाविद्यालयों के छात्रों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.ऋषिकेश चौधरी ने समन्वयन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को संबोधन में कहा कि “इंटरनेट ऑफ थिंग्स” विषय 21वी सदी की सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी खोजों में से एक है, ये रोजमर्रा की वस्तुओं को ‘स्मार्ट’ बनाता है ताकि वे बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के डेटा को संचारित करने और कार्यों को स्वचालित करने में सक्षम हो सकें.

उन्होंने संस्थान के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रो ज़फर अयूब अंसारी को इस कार्यशाला को मूर्त रूप देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. संस्थान के प्राचार्य डॉ श्रीनारायण शर्मा ने छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम किये जाने की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि आई.ओ.टी वर्तमान तकनीकी क्षेत्र की सबसे ज्वलंत विषयों में से एक है जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इंटरैक्टिव स्मार्ट डिवाइस के रूप में कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है. बहुत सारे उद्योग अपनी उत्पादकता बढ़ाने और दक्षता में सुधार करने के लिए इस तकनीक को अपने संचालन में अपनाने लगे हैं. अतः अभियांत्रिकी के छात्रों के लिए इस विषय की प्रयुक्तता का ज्ञान अति आवश्यक है.
उक्त कार्यशाला के समन्वयन में संस्थान के अकादमिक इंचार्ज प्रो.सुधीर पाण्डेय व इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो.मनोज भास्कर, प्रो.के.के.चौबे, प्रो.शिवम कुमार, प्रो.श्रध्या सिंह, प्रो.नेहा निहारिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

0Shares

Chhapra/Ekma/Dariyapur: छपरा शहर सहित पूरे सारे नगर बाढ़ के पानी व नदी में डूबने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान छपरा में दो लोगों की मौत, दरियापुर में एक, पानापुर में एक, और एकमा में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार छपरा शहर से सटे सरयू नदी में डूबने से नेवाजी टोला निवासी 49 वर्षीय कृष्णा साह की मौत  हो गयी. जानकारी के अनुसार वे कृषि कार्य हेतु नदी के किनारे गये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद रिविलगंज सीओ, थानाध्यक्ष, बिनटोलिया निवासी, गोताखोर अशोक कुमार की टीम को लगाया गया. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं हो पायी है.

उधर सदर प्रखंड के बलवंत टोला के सामने सोन नदी में डूबकर एक बालक की मौत हो गयी. सदर प्रखंड के रायपुर बिंदगांवा पंचायत के बलवन टोला के संतोष राय के 9 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार की घर के बगल के नदी में स्नान करने गया, इस दौरान वह डूब गया. घटना की सूचना पाकर सदर सीओ पंकज कुमार तथा स्थानीय थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. गोताखोर व स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बरामद किया गया.

बाढ़ के पानी मे डूबने से अधेड़ की मौत

पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूब जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी .मिली जानकारी के अनुसार धेनुकी गांव निवासी 55 वर्षीय रामबालक राय दोपहर में पानापुर बाजार जा रहे थे कि पानी की तेज धारा में बह गये. सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची एवं घंटो मशक्कत के बाद शव को बरामद कर स्थानीय थाने भेजवाया जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत

डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा में नहाने के क्रम में एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलि टोला गांव निवासी ओम प्रकाश राय के 18 वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार धनौती पोखरा में नहाने के लिए शनिवार की दोपहर गया. लेकिन पोखरा में काफी पानी थी. जिस वजह से अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव के दर्जनों लोगों ने पोखरा से शव को निकाला. वहीं मृतक के घर पर उसकी मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया. वही मां अपने पुत्र के शव से लिपट कर रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. वही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी.


एकमा में गड्ढे में भरे पानी में डूब कर वृद्ध की मौत

एकमा थाना क्षेत्र के एकमा प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम देवढियां गांव में निवासी स्व राम आसरे राम के पुत्र चंद्रमा राम (63) की चंवर के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया गया है कि परसा पूर्वी गांव में काली पूजा के लिए सुवर की बली देने जाने के दौरान सुअर भाग निकला. उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दो भाई दौड़ते दौड़ते चंवर में चले गये. चंवर के गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण उसमें दोनों भाई गिर गये. एक भाई तो किसी तरह निकल गया. वहीं दूसरा उस गड्ढे में गिरकर काफी देर तक पड़ा रहा. खोजने के बाद पता चला कि दूसरा भाई गड्ढा में ही फंस गया. जेसीबी से खुदाई करने के कारण गढ़ा इतना गहरा हो गया था कि पानी का पता ही नहीं चल पाया. उसी गड्ढे भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने स्थानीय मुखिया टाइगर सिंह की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं के निदान के लिए सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जो सातों दिन चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा.

इसके लिए तीन पाली में पदाधिकारी एवं कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश पर इसे कोविड-19 के परिप्रेक्ष्ण में आम जन की समस्याओं के समाधान चिकित्सकीय परामर्ष, कोविड-19 की जांच एवं उपचार से संबंधित सूचना एवं अन्य समस्याओं के निदान हेतु किया गया है.

जिला स्तर पर स्थापित इस नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में की गयी है. इस नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 18003456607 है. इस नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा को बनाया गया है.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: स्थानीय थाना पुलिस ने विगत दिनों बंगरा नहर से प्राप्त महिला और 2 बच्चों के शव मिलने के मामले में 3 अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

जलालपुर थाना पुलिस ने बताया कि बनियापुर के सरेया हरदी टोला निवासी विकेश कुमार, पप्पू कुमार एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से इस हत्या में शामिल हथियार को भी बरामद कर लिया है.

विदित हो कि विगत दिनों जलालपुर के बंगरा स्थित नहर में एक महिला और 2 बच्चों का शव बरामद किया गया था. महिला और दोनों बच्चों के गर्दन पर तेज धार वाले हथियार के निशान थे. महिला और बच्चों की पहचान सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी के रूप में हुई थी. पुलिस जांच के दौरान मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमे महिला घर मे रखें पैसे और अपने बच्चें के साथ फ़रार होकर अपने प्रेमी के यहां आयी थी, लेकिन अगले दिन उसका शव नहर में पाया गया.

0Shares

Chhapra: ईद उल अजहा व ईद-उल-जुहा का त्यौहार शनिवार को मनाया जाएगा. वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर बिहार में लॉकडाउन है जिसकी वजह से बकरीद का त्यौहार भी लॉकडाउन के साए में बीतेगा. लॉकडाउन को लेकर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बकरीद की नमाज ईदगाह एवं मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं कर अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है.

बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस को देखते हुए 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक के लिए अनलॉक तीन के तहत विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है. इसके अंतर्गत किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. केंद्र सरकार का अनलॉक 3 संबंधित दिशा-निर्देश बिहार राज्य में भी लागू माना जाएगा. बिहार सरकार ने भी 1 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक लॉक डाउन की घोषणा की है.

बताते चलें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 महीने की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. रमजान के पवित्र महीने के साथ में होने के लगभग 70 दिनों के बाद कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया जाता है. बकरीद पर कुर्बानी दी जाती है.

0Shares

Chhapra: सारण के जलालपुर प्रखंड के निवासी संतोष तिवारी कि इलाहाबाद के हंडिया थाना क्षेत्र के एनएच पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. संतोष तिवारी दिल्ली में सीआरपीएफ की 122वी बटालियन में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे. घटना के वक्त वे कार से सीवान से दिल्ली जा रहे थे. तभी इलाहाबाद के हंडिया में नेशनल हाईवे पर उनकी कार एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार की मौत से 122वीं बटालियन में मातम पसरा है. बताते चलें कि मूल रूप से बिहार के सारण जिले के जलालपुर निवासी संतोष कुमार दिल्ली स्थित सीआरपीएफ 122 वी बटालियन में तैनात थे और वही परिवार के साथ रहते थे. 4 दिन पहले ही छुट्टी लेकर बिहार आए थे. बुधवार की रात अकेले कार से दिल्ली के लिए निकले थे. इस दौरान हाईवे पर सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. हाल ही में इनके पिता कृष्णा तिवारी असम राइफल से सहायक कमांडेंट से रिटायर हुए हैं.

संतोष कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल वहां खुद मौजूद थे. भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल समेत सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 महामारी को देखते हुए छपरा के कैलाश कैरियर पॉइंट द्वारा आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई निःशुल्क शुरू की गई है. संस्थान के निदेशक मनीष सिंह और गौरव सिंह ने बताया कि छात्रों की परेशानियों को हम अच्छी तरह से समझते हैं. छात्र अभी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए हम सभी छात्रों को  निशुल्क Online पढ़ा रहे हैं

फ्री ऑनलाइन क्लासेस के लिए काल करें: 9142094846, 8969559729,

बता दें कि कैलाश करियर पॉइंट में IIT और NIT जैसे देश के सम्मानित संस्थानों से पढ़े हुए शिक्षकों द्वारा IIT, NEET, NTSE, OLYMPIAD की तैयारी कराई जाती है.

पढ़ाई के साथ स्कॉलरशिप भी

पढ़ाई के साथ छात्रों को लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, सेंटर पर आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा जिन छात्रों के 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त होंगे उन्हें ट्यूशन फी में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. जिन्होंने 85% से अधिक अंक लाए हैं उन्हें 80% स्कॉलरशिप और 80% से अधिक अंक लाने वाले को 60% स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

0Shares