डीडीसी ने बनियापुर के विद्यालयों का किया निरीक्षण, कई बिंदुओं पर हुई गहन जांच

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा बनियापुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की निम्न बिंदुओं के आलोक में जांच की गई।

1. जांच के समय उपस्थित एवं अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या

2. कक्षा वार विद्यार्थियों का नामांकन एवं वास्तविक उपस्थिति

3. उपस्थित छात्र निर्धारित यूनिफॉर्म में है अथवा नहीं

4. विद्यार्थियों के पास पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता है अथवा नहीं

5. मध्याह्न भोजन की निरंतरता एवं गुणवत्ता

6. शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही अथवा नहीं

7. नामांकित बच्चों का आधार सीडिंग हुआ है या नहीं

8. FLN कीट छात्रों के मध्य वितरित किया गया है या नहीं

9. विद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुरूप वर्ग कक्ष में आवश्यक उपस्कर बेच-डेस्क की उपलब्धता

10. विद्यालय में बिजली कनेक्शन एवं मीटर तथा वर्ग कक्ष में सीलिंग फैन, ट्यूब लाइट, बल्ब की उपलब्धता

11. छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा शौचालय में रनिंग वाटर की उपलब्धता

12. पेयजल के लिए उपलब्ध माध्यम तथा पानी स्वच्छ एवं पीने योग्य है अथवा नहीं

13. आईसीटी लैब की उपलब्धता एवं उपयोगिता

14. किचन की साफ सफाई, बर्तनों की उपलब्धता एवं रखरखाव

15. विद्यालय के चहारदीवारी की स्थिति तथा भवन के रंग रोगन की स्थिति

निरीक्षण के क्रम में छात्रों की ससमय उपस्थित, परिसर की साफ सफाई, कक्षाओं को समुचित ढंग से संचालित कराने का निदेश दिया गया।

Chhapra: सारण जिले के गौरा थानान्तर्गत चोरी की गई मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने चोरी की गई दो  मोटरसाईकिल एवं अन्य पूर्जो के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-09.07.2024 की रात्रि में गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा बाजार में वाहन चेंिकग किया जा रहा था। इसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया।

पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल होने तथा इस मोटरसाईकिल को किसी अन्य से 6000 रूपये में खरीदने की बात कही।

पूछताछ एवं उनके निशानदेही के आधार पर छापामारी में कुल पाँच अन्य अभियुक्तों को चोरी किये गये दो मोटरसाईकिल तथा अन्य पूर्जो के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल को चोरी कर उसके इंजन नं0, चेचिस नं0 एवं अन्य पूर्जो को बदलकर मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता था।

इस संबध में गौरा थाना कांड संख्या-95/24, दिनांक-10.07.2024, धारा-317(2) /317(4)/317(5) बी0एन0एस0 2023 दर्ज किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में  1. अरूण कुमार, पिता-रामबाबू राय, सा0-महतो मुशेहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण। 2. मुकेश कुमार, पिता-प्रभु राय, सा0-तुजारपुर, थाना-खैरा, जिला-सारण। 3. इरफान कुरैशी, पिता-इकबाल कुरैशी, सा0 जगदीशपुर, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण। 4. रमाशंकर कुमार उर्फ ब्यास, पिता-कमला सिंह, सा0 चन्चौरा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण। 5. रिजवान अंसारी, पिता-सैयद अंसारी, सा0-जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और 6. मिथलेश कुमार, पिता मदन भगत, सा0-पटेरा, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण। शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु0अ0नि0 बाजीगर कुमार, थानाध्यक्ष, गौरा थाना, पु0अ0नि0 गुलाम मुर्तजा, गौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार रात्रि में भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया। 

इस क्रम पुलिस अधीक्षक ने थाना के हाजत, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही थाना में थाना रजिस्टरो से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जाँच की।

इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती सुचारू रूप से किए जाने, शराब के परिवहन एव भंडारण पर निगरानी रखने एवं वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द पकडने एवं थाना पर आने वाले परिवादियों की समस्या को गंभिरता से निस्तारण करने का निर्देश दिये।

निरीक्षण के क्रम में संतरी को अपने कर्तव्य पर चुस्त एवं मुस्तैद पाया गया।  निरीक्षण के क्रम में भेल्दी थाना अंतर्गत यातायात के सुगम संचालन और की समस्या के निराकरण हेतु दिशा- निर्देश दिया गया। जिसमें भेल्दी बाइ-पास से दिघवारा की तरफ राज्य उच्च पथ संख्या-722 की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करना और सोन्हो से परसा की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करना प्रमुख था। 

राम जयपाल महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ हुआ संपन्न

छपरा : रामजयपाल महाविद्यालय में नए सत्र के छात्र-छात्राओं का दीक्षारम्भ कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष व कला संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ कुमार मोती उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके हुई. तदुपरांत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ इरफान अली ने छात्र-छात्राओं व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का स्वागत शब्द गुच्छों से किया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय वह स्थान है जहाँ छात्र-छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है. राम जयपाल महाविद्यालय की पहचान इसका अनुशासन एवं इसके शानदार शिक्षक हैं. विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर डॉ कुमार मोती ने दीक्षारम्भ समारोह में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक देखकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा की यह उज्ज्वल भारत का सूचक है.

उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय आपके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का सर्वश्रेष्ठ स्थान है. ज्ञान मोक्ष का साधन है और छात्र इसे गांठ बांध लें. डॉ कौशल किशोर ने दीक्षारम्भ कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र महाविद्यालय में पठन-पाठन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए किसी भी शिक्षक से कभी भी मिल सकते हैं.

उन्होंने बच्चों को पठन-पाठन के दौरान प्रश्न पूछने के लिए भी प्रेरित किया. डॉ तोशी ने कहा कि यदि आप में श्रद्धा होगी तभी आप ज्ञान ले पाएंगे. डॉ नागेंद्र ने इस कार्यक्रम को अपने अध्यापकीय जीवन का सुंदर अनुभव बताया.

प्रोफेसर डॉ शकील अहमद अत्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं की 12 साल की ट्रेनिंग अर्थात पूर्व की शिक्षा में यदि कोई कमी रह जाती है तो उसे महाविद्यालय में दूर किया जाता है. वर्तमान समय में गूगल जैसा शिक्षक भी विद्यमान है. बस छात्र-छात्राओं के मन में जिज्ञासा और प्रश्न होने चाहिए.

दीक्षारम्भ कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र रंजन कुमार एवं प्रदीप कुमार को रन रेड मैराथन में जिले में क्रमशः तीसरा एवं पाँचवाँ स्थान प्राप्त करने के लिए 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित कोई जाने की घोषणा हुई.

कार्यक्रम में हिंदी विभाग के डॉ अमित रंजन, डॉ विद्याधर सिंह, डॉ राजू प्रसाद, डॉ अभिषेक दुबे, डॉ अखिलेश सरोज, डॉ अब्दुल खालिक सैयद, डॉ जितेंद्र वत्स,डॉ राकेश यादव, डॉ नागेश्वर वत्स, डॉ सत्येंद्र सिन्हा, डॉ सुधांशु, डॉ अमृत, कुमार विश्वविभूति, देवेश राय, राजकुमार राय, आलोक कुमार इत्यादि समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे. मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया.

बीपीएससी शिक्षकों के लिए चिंता वाली ख़बर, डीपीओ सारण ने तुरंत बुलाया कार्यालय

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों में दूसरे राज्यों के बीपीएससी TRE 1 और 2 के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए चिंता वाली ख़बर है. बीपीएससी TRE 1 और 2 के तहत कार्यरत शिक्षकों को अपने सीटीईटी के अंक प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय आने का निर्देश डीपीओ स्थापना सारण ने जारी किया है.

डीपीओ स्थापना ने कहा है कि वैसे शिक्षक जो TRE 1 और TRE 2 के तहत कार्यरत है और वह दूसरे प्रदेश के है जिनका सीटीईटी में मार्क्स 60प्रतिशत से कम है वह सभी अध्यापक अपने मूल अंक पत्र के साथ दो दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर जांच करा लें.

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्रांगण में नव-नामांकित छात्राओं का दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्रांगण में सत्र 2024 – 2028 में नव-नामांकित छात्राओं का दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजु कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजु सिंहा ने सभी छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत किया तथा यह शुभकामनाएं दी कि सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा महाविद्यालय का नाम रौशन करें। दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से

प्रतिनिधि के रूप में भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. उषा सिंह उपस्थित रहीं। इन्होंने सभी नवनामांकित छात्राओं का स्वागत किया तथा (CBCS) 4 वर्षीय चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी को नियमित महाविद्यालय आने की बात कही तथा एबीसी (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट) में रजिस्टर करने की बात कही।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण जिसमें हिंदी विभाग से डॉ .रेखा श्रीवास्तव, नम्रता कुमारी , अर्थशास्त्र विभाग से डॉ अर्चना सिन्हा ,इतिहास विभाग से डॉ शिखा सिन्हा, उर्दू विभाग से डॉ. अलीना अली मलिक, राजनीति शास्त्र विभाग से डॉ रिंकी सिंह, रसायन शास्त्र विभाग से डॉ अंबिका श्रीवास्तव , गृह विज्ञान से डॉ आंचल सिंह, जंतु विभाग से मुग्धा पांडे , संस्कृत विभाग से डॉ विजय चौधरी, मनोविज्ञान विभाग से डॉ विवेक तिवारी,अंग्रेजी विभाग से सुश्री चंचल कुमारी उपस्थित रहें।

साथ ही सभी ने अपना और अपने विषय का परिचय छात्राओं को दिया । महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में डॉ मनीषा सिंह, शिलानाथ सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश , प्रमोद, सुबोध, अनवर ,नीलू, प्रवीण आदि ने अपना परिचय देते हुए छात्राओं को बहुत सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की सुश्री चंचल कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की नम्रता कुमारी के द्वारा किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में नव नामांकित छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे महाविद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजेंद्र कॉलेज छपरा में नये छात्रों के लिए आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम

Chhapra: स्नातक प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2024-28 में नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रो. उदय अरविंद तथा डीएसडब्ल्यू प्रो. उदय शंकर ओझा उपस्थित थे।

प्राचार्य ने अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेंद्र कॉलेज के बारे में बताया और कहा कि छात्रों के लिए यहाँ हर सुविधा उपलब्ध है। 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को बताते हुए उन्होंने बेहतर शिक्षक, कैंपस, पुस्तकालय आदि की सुविधा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्धता पर जोर दिया।

प्रो. उदय अरविंद ने नये कोर्स के बारे में विस्तार से बताया और प्रो. उदय शंकर ओझा ने छात्रों को जीवन में अनुशासित और क्रमबद्ध होने के महत्व को बताया। इस कड़ी में डॉ. सोमनाथ घोष ने छात्रों को पाठ्यक्रम के प्रारूप से अवगत कराया। डॉ. जया कुमारी पांडेय ने एनएसएस, एनसीसी, सेहत केंद्र, रेड रिबन क्लब के कार्यक्रमों और उसके व्यक्तित्व विकास में भूमिका को बताया।

मंच संचालन डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने किया। विदित है कि माननीय कुलपति महोदय के निर्देश पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह पाठ्यक्रम छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा।

प्रथम सेमेस्टर में छात्रों को मुख्य विषय के साथ उसी संकाय का एक विषय, अन्य संकाय से एक विषय, स्किल तथा नैतिक विकास हेतु विषयों को पढ़ाया जाना है। कुल चार वर्ष व आठ सेमेस्टर में छात्रों को सभी क्षेत्र के विषय के बारे में जानना होगा जो उसे न सिर्फ भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण हेतु युवावों को तैयार भी करेगा। यह विकसित भारत में सहायक साबित होगा।

कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों व छात्रों के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और सभी को वर्ग में आने हेतु कहा गया । इस दौरान प्रो. एन पी वर्मा, प्रो ए के वर्मा, प्रो. आर के मिश्रा, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. तनु गुप्ता, डॉ. नेहा दूबे, डॉ. ज्योति, ज्योत्सना, डॉ. रजनीश यादव, डॉ. अलाउद्दीन ख़ान, शादाब हाशमी, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. ऐमान रियाज़, अजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे ।

अमित कुमार ने दरोगा बन प्रखंड का नाम किया रौशन

इसुआपुर: बिहार दरोगा परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही इसुआपुर के नवादा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.सहवाँ पंचायत के पूर्व मुखिया स्व० दरोगा सिंह के पुत्र अधिवक्ता राजेंद्र सिंह के दूसरे बेटे अमित कुमार”चिंटू” ने बिहार दरोगा परीक्षा में सफलता अर्जित कर इसुआपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है.

अमित कुमार के सफलता की खबर जैसे ही गांव में आई गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. अमित कुमार के बड़े भाई मिंटू सिंह ने बताया कि अमित शुरू से ही मेघावी रहा है. गांव में रहकर पढ़ाई कर इसुआपुर हाई स्कूल से पास कर छपरा से बीएससी पास करने के बाद अमित इलाहाबाद चला गया.

जहां उसने बीपीएससी की तैयारी की फिर वह पटना आ गया.  पटना में रहकर बीपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. उसके इस सफलता पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, वायपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, जिला पार्षद सदस्या प्रियंका सिंह, छविनाथ सिंह पूर्व मुखिया संगम बाबा, राजकिशोर सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी है.

वियना, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर रात को ऑस्ट्रिया पहुंचे।

मोदी का ऑस्ट्रिया की राजधानी में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान दोनों की गले मिलते तस्वीर भी सामने आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नई दिल्ली-वियना के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर इस यात्रा के कुछ ‘शब्द चित्र’ साझा किए हैं।
चांसलर नेहमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना उनके लिए खुशी और सम्मान की बात है।

वह राजनीतिक और आर्थिक चर्चा के लिए उत्सुक हैं। नेहमर ने भी एक्स हैंडल पर कुछ ‘शब्द चित्र’ साझा किए हैं। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है। आने वाले समय में यह और मजबूत होगी। दोनों देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर कहा है कि भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर। प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने निजी बातचीत के लिए मेजबानी की। यह दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक है। इसमें द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर चर्चा होगी।

जयसवाल ने कहा, ” दोनों देश इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह महत्वपूर्ण यात्रा भारत-ऑस्ट्रिया संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे और नेहमर के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री और चांसलर भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे।

वियना में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रिया में रह रहे भारत के लोगों से लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। प्रधानमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर भी मौजूद रहे। इससे पहले मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन के सेंट एंड्रयू हॉल में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को रूस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया। इस पुरस्कार की घोषणा 2019 में की गई थी।

इस पुरस्कार स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री ने इसे भारत के लोगों और भारत व रूस के बीच मित्रता के पारंपरिक बंधन को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्‍मान दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को प्रदर्शित करता है। इस पुरस्कार की शुरुआत 300 साल पहले हुई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नेता हैं।

नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने 22वीं द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने तथा आपसी व्यापार को वर्ष 2030 तक 100 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया।

दोनों देशों ने संपर्क सुविधाएं बढ़ाने के लिए चेन्नई वल्दिवस्तक समुद्री गलियारे पर भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत यूरेशिया आर्थिक संघ व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने का भी फैसला किया।

शिखरवार्ता के दौरान दोनों देशों ने सहयोग के 9 दस्तावेजों को स्वीकार किया। इनमें रूस के सदूर पूर्व में सहयोग तथा ध्रुवीय अनुसंधान संबंधी करार शामिल हैं। दोनों पक्षों ने औषधि व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही व्यापारिक संगठनों के बीच सहयोग संबंधी करार भी किए।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने दोनों देशों के बीच हुई वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले में बच्चों की मौत की घटना के बारे में मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को अपनी चिंता से अवगत कराया। मोदी ने इसे एक हृदय विधारक घटना बताया।

विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पुतिन का ध्यान रूसी सेना में लगाए गए कुछ भारतीयों की ओर आकृष्ट कराया तथा उन्हे सेवा मुक्त कर भारत भेजे जाने पर जोर दिया। समाप्त

नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

इन सीटों पर उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या उनके इस्तीफे के कारण कराया जा रहा है। 14 जून को इन सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की किस्मत दांव पर लगी है।

पश्चिम बंगाल के रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब के जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार के रूपौली, तमिलनाडु के विक्रवंडी और मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव पर सभी प्रमुख दलों की नजर है।

मास्को, 10 जुलाई (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वेदश वापसी का रास्ता
खुलने के साथ ही उनकी भर्ती बंद करने पर मास्को तैयार हो गया है। भारत की मांग पर रूस ने सहमति जताई है।

नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक मुलाकात के दौरान यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया
था।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि रूसी पक्ष ने सभी भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से जल्द सेवामुक्त करने का वादा किया
है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने उन भारतीय नागरिकों को शीघ्र सेवामुक्त करने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया, जिन्हें गुमराह करके रूसी सेना में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और रूसी पक्ष ने सभी भारतीय नागरिकों को जल्द सेवामुक्त करने का वादा किया।
क्वात्रा ने कहा कि दोनों पक्ष इस विषय पर काम करेंगे कि भारतीयों को कितनी तेजी से स्वदेश वापस लाया जा सके।

 एक प्रश्न के उत्तर में क्वात्रा ने कहा कि भारत का अनुमान है कि रूसी सेना में कार्यरत उसके नागरिकों की संख्या लगभग 35 से 50 के बीच होगी, जिनमें से 10 को पहले ही वापस लाया जा चुका है।