अमित कुमार ने दरोगा बन प्रखंड का नाम किया रौशन
इसुआपुर: बिहार दरोगा परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही इसुआपुर के नवादा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.सहवाँ पंचायत के पूर्व मुखिया स्व० दरोगा सिंह के पुत्र अधिवक्ता राजेंद्र सिंह के दूसरे बेटे अमित कुमार”चिंटू” ने बिहार दरोगा परीक्षा में सफलता अर्जित कर इसुआपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है.
अमित कुमार के सफलता की खबर जैसे ही गांव में आई गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. अमित कुमार के बड़े भाई मिंटू सिंह ने बताया कि अमित शुरू से ही मेघावी रहा है. गांव में रहकर पढ़ाई कर इसुआपुर हाई स्कूल से पास कर छपरा से बीएससी पास करने के बाद अमित इलाहाबाद चला गया.
जहां उसने बीपीएससी की तैयारी की फिर वह पटना आ गया. पटना में रहकर बीपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. उसके इस सफलता पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, वायपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, जिला पार्षद सदस्या प्रियंका सिंह, छविनाथ सिंह पूर्व मुखिया संगम बाबा, राजकिशोर सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी है.