चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के गौरा थानान्तर्गत चोरी की गई मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने चोरी की गई दो  मोटरसाईकिल एवं अन्य पूर्जो के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-09.07.2024 की रात्रि में गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा बाजार में वाहन चेंिकग किया जा रहा था। इसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया।

पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल होने तथा इस मोटरसाईकिल को किसी अन्य से 6000 रूपये में खरीदने की बात कही।

पूछताछ एवं उनके निशानदेही के आधार पर छापामारी में कुल पाँच अन्य अभियुक्तों को चोरी किये गये दो मोटरसाईकिल तथा अन्य पूर्जो के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल को चोरी कर उसके इंजन नं0, चेचिस नं0 एवं अन्य पूर्जो को बदलकर मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता था।

इस संबध में गौरा थाना कांड संख्या-95/24, दिनांक-10.07.2024, धारा-317(2) /317(4)/317(5) बी0एन0एस0 2023 दर्ज किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में  1. अरूण कुमार, पिता-रामबाबू राय, सा0-महतो मुशेहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण। 2. मुकेश कुमार, पिता-प्रभु राय, सा0-तुजारपुर, थाना-खैरा, जिला-सारण। 3. इरफान कुरैशी, पिता-इकबाल कुरैशी, सा0 जगदीशपुर, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण। 4. रमाशंकर कुमार उर्फ ब्यास, पिता-कमला सिंह, सा0 चन्चौरा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण। 5. रिजवान अंसारी, पिता-सैयद अंसारी, सा0-जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और 6. मिथलेश कुमार, पिता मदन भगत, सा0-पटेरा, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण। शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु0अ0नि0 बाजीगर कुमार, थानाध्यक्ष, गौरा थाना, पु0अ0नि0 गुलाम मुर्तजा, गौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें